Rajasthan Board 11th Sanskrit Half Yearly Exam Paper 2023- संस्कृत अर्धवार्षिक परीक्षा क्वेश्चन पेपर रिलीज

Rajasthan Board 11th Sanskrit Half Yearly Exam Paper 2023

राजस्थान बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 शुरू कर दिया गया है. राजस्थान बोर्ड कक्षा 9वी,10वीं, 11वीं, 12वीं का परीक्षा 11 दिसंबर 2023 से जारी किया गया है. सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं. कक्षा 11वीं संस्कृत का परीक्षा 19 दिसंबर 2023 को आयोजित किया गया है. Rajasthan Board Half Yearly Paper 2023-24 का परीक्षा टाइम है 9:30 से 12:45 बजे तक बजे और 1:15 से 4:30 तक आयोजित किया गया है. Rajasthan Board 11th Sanskrit Half Yearly Exam टाइमिंग 9:30 बजे से 12:45 बजे तक रहेगा. सभी छात्र-छात्राएं जो कक्षा 11वीं में है जिन्होंने अभी तक टाइम टेबल चेक नहीं किया है सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और टाइम टेबल चेक करें. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है सभी कक्षाओं के लिए टाइम टेबल ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाता है. 

Rajasthan Board Class 11 Sanskrit Ardhvarshik Paper के बारे में यहां पर आपको किस प्रकार के क्वेश्चन आएगा पेपर कैसे देखें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दिया गया है. राजस्थान बोर्ड कक्षा 11वीं अर्धवार्षिक परीक्षा में कौन कौन से पाठ्यक्रम आएगा और कितने प्रश्न आएंगे इंपोर्टेंट प्रश्न भी बताया जाएगा संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा और अर्धवार्षिक परीक्षा में कौन से क्वेश्चन आएगा यह देखना होगा. आपको बता दे की अर्धवार्षिक परीक्षा में 80 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा पैटर्न की बात करें तो 40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे और 40% विशेष आत्मक प्रश्न पूछे जाएंगे. Rajasthan Board 11th Half Yearly Syllabus 2023-24 जानने के लिए नीचे आपको परीक्षा पैटर्न और सिलेबस अधिक जानकारी दी गई है.

Join

Rajasthan Board 11th Sanskrit Half Yearly Exam Paper 2023 Overview 

Rajasthan BoardBOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN
Class11th
State
Rajasthan
Exam NameHalf Yearly
Subject NameSanskrit
Exam Date19 December
Timing9:30-12:45
Exam ModeOffline
Years2023
Job LocationIndia
Apply ModeOnline
Official Websiterajasthan.gov.in
Rajasthan Board 11th Sanskrit Half Yearly Exam Paper 2023
Rajasthan Board 11th Sanskrit Half Yearly Exam Paper 2023Rajasthan Board 11th Sanskrit Half Yearly Exam Paper 2023

Rajasthan Board Class 11 Half Yearly Question Papers

Class 11 Half Yearly Question Papers 2023-24 के लिए आप इसे ध्यान पूर्वक पढे यहां से आप क्वेश्चन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी परीक्षा की तैयारी संपूर्ण तरीके से कर सकते हैं इसके लिए आपको बता दे की एग्जाम पैटर्न क्या होगा. 40 नंबर के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसे ध्यान पूर्वक आप पढ़ कर जाएं और सही से करके आए. संस्कृतके सभी पाठ्यक्रम से यह प्रश्न पूछे जाएंगे. हर एक वस्तुनिष्ठ एक से दो नंबर तक का रहेगा. इंपोर्टेंट प्रश्न बताया जाएगा सभी प्रश्न को पढ़कर जाएं इन्ही प्रश्न में से ही आपके अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे. Rajasthan Board Class 11th Sanskrit Half Yearly Paper 19 दिसंबर 2023 को होगा यानी कि कल होगा संस्कृतविषय बहुत ही सरल विषय है इसलिए नीचे आपको कुछ प्रश्न दिए गए हैं जो बहुत ही इंपॉर्टेंट है इसे पूरा पढ़ें.

Rajasthan Board Half Yearly Sanskrit Paper Pattern 2023-24

  • सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
  • प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 7 तथा उनके उप प्रश्न पर एक अंक आवंटित है।
  • प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक आवंटित है। प्रत्येक उत्तर लगभग 30 शब्दों में लिखिए।
  • प्रश्न क्रमांक 13 से 16 के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक का आवंटित हैं प्रत्येक उत्तर लगभग 75 शब्दों में लिखिए।
  • प्रश्न क्रमांक 17 पर 4 अंक आवंटित हैं उत्तर लगभग 120 शब्दों में लिखिए।
  • प्रश्न क्रमांक 18 से 19 प्रत्येक प्रश्न पर पांच अंक आवंटित हैं। प्रत्येक उत्तर लगभग 150 शब्दों में लिखिए।
  • प्रश्न क्रमांक 5 से 19 में आंतरिक विकल्प दिए गए हैं।

Rajasthan Board 11th Sanskrit Ardhvarshik real paper 2023

नोट

:- 1. सर्वे प्रश्नाः अनिवार्याः

2. सर्वेषां प्रश्नानामुत्तराणि उत्तरपुस्तिकायामेव लेखनीयानि ।

1. अकुह विसर्जनीयानां कण्ठः सूत्रस्य अर्थ लिखत । 1.

2. केषां वर्णानाम् उच्चारणं तालुः भवति ? 2.

3. अधोलिखित वर्णानाम् उच्चारणस्थानानि लिखत । 3.

(ii) त

(iii) ए

(iv) व

(i) ऋ

4. अधोलिखित-पदानां सन्धिविच्छेदं कृत्वा संधेः नामापि लिखत-

(i) श्रीश:

(ii) विष्णुस्त्राता

(iii) सच्चित्

5. अधोलिखितानि क्रियापदानि आधृत्य वाक्यनिर्माणं कुरुत-

(i) पितुः

(ii) विदुषा

(iii) सवेभ्यः

(iv) भवान्

6. अधोलिखित-पदेषु प्रकृतिप्रत्ययौ योजयित्वा पदनिर्माणं कुरुत-

(i) कृ+क्तिन्

(ii) पटु+तमप्

(iii) मूषक+टाप्

(iv) धन+इन्

11. ऋग्वेदे कति मण्डलानि सन्ति ? 10

12. ब्राहमण ग्रन्थेषु कः विषयः विवेचितः ?

13. आरण्यकम् कः कथ्यते ?

14. हितोपदेशस्य रचयिता कः अस्ति ?

15. रामायणे कवि काण्डानि सन्ति ? नामानि लिखत ।

16. “किरातार्जुनीयम्” महाकाव्ये कस्य कथा अस्ति ?

17. विश्वस्य संपूर्णसाहित्ये सर्वाधिक-विशालग्रन्थः कः ?

18. बृहत्त्रयी का कथ्यते ?

19. महाकवि माघस्य जन्म कुत्र अभवत् ?

20. मानवजीवने अनुशासनस्य खलु महती आवश्यकता अस्ति । यदि मानवाः अनुशासन शीलाः न भवेयुः तदा तु विचित्रा जगतः गतिः स्यात् । अनुशासनेन एवास्माकं सर्वाणि कार्याणि भवन्ति । यस्मिन् देशे अनुशासन व्यवस्था उत्तमा वर्तते, तस्मिन् देशे एव सुख-प्राप्तिः भवति। अनुशासनेन एव सर्वेषां कल्याणं भवति । अनुशासनयुक्तः देशः उन्नतिं प्राप्नोति । अस्माकं व्यवहारेषु अपि अनुशासनं दृश्यते । छात्राणां कृते विद्यालय एव अनुशासनशिक्षाकेन्द्रम् अस्ति। यदि छात्राः ध्यानेन पठन्ति तर्हि भविष्ये जीवनस्य प्रत्येकस्मिन् क्षेत्रे साफल्यं प्राप्नुवन्ति । 5

(i) मानवजीवने कस्य महती आवश्यकता ?

(ii) जगतः गतिः विचित्रा कदा स्यात् ?

(iii) ‘अधमा’ इत्यस्य विलोमपदं गद्यांशात् चित्वा लिखत ।

(iv) ‘प्राप्नुवन्ति’ इत्यस्य कर्तृपदं चित्वा लिखत ।

(v) गद्यांशस्य समुचितं शीर्षकं लिखत ।

21./ अधोलिखित- गद्यांशयोः कस्यचिदेकस्य हिन्दीभाषायां अनुवादः कुरुत-

(i) दिल्ली-नगरे महान् कलकलः । मार्गे मार्गे शृ‌ङ्गाटके शृङ्गाटके भेरीनादः । गृहे गृहे श्रृंगारः । महाराष्ट्रराजः रोगग्रस्तः इति आकलय्य च मुमुदिरे द्विषः । भिक्षुकाः प्रत्यहं यमुनातटे एव शष्कुली अपूपान् मोदकान् पेटा: इण्डरिकाश्च प्राप्य परस्परसहखैः आशीराभिः समवर्धयन् ।

(ii) आलोकयतु तावत् कल्याणाभिनिवेशी लक्ष्मीमेव प्रथमम् । इयं हि लक्ष्मी क्षीरसागरात् पारिजात पल्लवेभ्यो रागम् इन्दुशकलात् एकान्तवक्रताम् उच्चैः श्रवश्चञ्चलताम् कालकूटान्मोहनशक्तिम् मदिरायाः मदम्, कौस्तुभमणेरति

23. अधोलिखित नाट्यांशयोः कस्यचिदेकस्य हिन्दीभाषायां अनुवादः कुरुत- ( i) रामदासः

शिवः नहि पुत्र ! नहि, इयं न साधारणी पीडा, इदं तु मम प्राणान्तमेव करिष्यति ।

(ii) आचार्या

स्वार्थानन्दः- जिज्ञासैव वर्तते ।

आचार्या का जिज्ञासा ? कीदृशी जिज्ञासा ?

गुरुवर्य ! संसारे सर्वेषां रोगाणाम् औषधयः सन्ति । कथन्न ओषधिसेवनेन उदरपीडानाशः भविष्यति ।

किं प्रष्टुमिच्छति ? कोऽपि प्रश्नः जिज्ञासा वा ?

24. अधोलिखित-गद्यांशयोः कस्यचिदेकस्य सप्रसंग-संस्कृत व्याख्या कुरुत-

(i) एवं स्वल्पकाले गच्छति राजस्थानस्यैको राजपुत्रः आगच्छत् । तस्य कापि शोभासामग्री नासीत्। स एक एवाश्वमेकमारूढः सन्नागमत् । आगत्यैव स स्वागमन सूचनामकारयत्। राजभृत्याश्च तमवदन्- किं मुधा कष्टमनुभवति भवान् ।

(ii) बकः आह – “अस्त्यस्य जलाशयस्य नातिदूरे प्रभूतजलसनाथं सरः। पद्मिनी खण्डमण्डितं यच्चतुर्विंशत्यपि वर्षाणामनावृष्ट्या न शोषमेष्यति । तद्यदि मम पृष्ठं कश्चिदारोहति तदहं तं तत्र नयामि।

 

Rajasthan Board 11th Sanskrit Ardhvarshik real paper 2023

रियल पेपर आपके ऊपर दिया गया है सभी प्रश्न को अच्छे तरीके से पढ़ कर पूरी तैयारी से परीक्षा केंद्र में जाएं और सभी प्रश्न को हल करें. को यहां पर आपको परीक्षा पैटर्न के बारे में भी संपूर्ण जानकारी दी गई है राजस्थान बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इसे पूरा पढ़े और पूरी जानकारी प्राप्त करें. इस पोस्ट में राजस्थान बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है.

Rajasthan Board 11th Sanskrit Ardhvarshik paper 2023

Rajasthan Board 11th Sanskrit Ardhvarshik real paper 2023 ऊपर दिया गया है सभी उम्मीदवार इस क्वेश्चन को ध्यानपूर्वक पढ़ ले क्योंकि अर्धवार्षिक परीक्षा में संस्कृतपेपर में यही क्वेश्चन पूछे जाएंगे प्रश्न पत्र ध्यान पूर्वक पढ़ें। संस्कृतका पेपर होने में कुछ ही घंटे बचे हैं सभी उम्मीदवार जल्द से जल्द इस क्वेश्चन को पढ़ें और अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर ले कक्षा 11वीं के सभी छात्र-छात्राओं पोस्ट के लिए यह पोस्ट बहुत ही लाभदायक होने वाला है Rajasthan Board 11th Sanskrit Ardhvarshik paper 2023 को पूरा पढ़ें और पूरी जानकारी प्राप्त करें।

FAQ’s

राजस्थान बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए टाइम टेबल डाउनलो चेक कैसे करें? 

Ans- राजस्थान बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल चेक कर सकते हैं. कक्षा 10वीं 12वीं सभी छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ से ऑनलाइन टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं. 

Rajasthan Board ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans- BOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN ऑफिशियल वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ यह रही यहां से एडमिट कार्ड टाइम टेबल रिजल्ट आदि चेक कर सकते हैं.