Rajasthan Board 10th Hindi Half Yearly Exam Paper 2023-हिंदी अर्धवार्षिक परीक्षा क्वेश्चन पेपर रिलीज

Rajasthan Board 10th Hindi Half Yearly Exam Paper 2023

राजस्थान बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 शुरू कर दिया गया है. राजस्थान बोर्ड कक्षा 9वी,10वीं, 11वीं, 12वीं का परीक्षा 11 दिसंबर 2023 से जारी किया गया है. सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं. कक्षा 10वीं हिंदी का परीक्षा 12 दिसंबर 2023 को आयोजित किया गया है. Rajasthan Board Half Yearly Paper 2023-24 का परीक्षा टाइम है 9:30 से 12:45 बजे तक बजे और 1:15 से 4:30 तक आयोजित किया गया है. Rajasthan Board 10th Hindi Half Yearly Exam टाइमिंग 9:30 बजे से 12:45 बजे तक रहेगा. सभी छात्र-छात्राएं जो कक्षा 10वीं में है जिन्होंने अभी तक टाइम टेबल चेक नहीं किया है सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और टाइम टेबल चेक करें. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है सभी कक्षाओं के लिए टाइम टेबल ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाता है. 

Rajasthan Board Class 10 Hindi Ardhvarshik Paper के बारे में यहां पर आपको किस प्रकार के क्वेश्चन आएगा पेपर कैसे देखें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दिया गया है. राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं अर्धवार्षिक परीक्षा में कौन कौन से पाठ्यक्रम आएगा और कितने प्रश्न आएंगे इंपोर्टेंट प्रश्न भी बताया जाएगा संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा और अर्धवार्षिक परीक्षा में कौन से क्वेश्चन आएगा यह देखना होगा. आपको बता दे की अर्धवार्षिक परीक्षा में 80 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा पैटर्न की बात करें तो 40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे और 40% विशेष आत्मक प्रश्न पूछे जाएंगे. Rajasthan Board 10th Half Yearly Syllabus 2023-24 जानने के लिए नीचे आपको परीक्षा पैटर्न और सिलेबस अधिक जानकारी दी गई है.

Join

Rajasthan Board 10th Hindi Half Yearly Exam Paper 2023 Overview 

Rajasthan BoardBOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN
Class10th
State
Rajasthan
Exam NameHalf Yearly
Subject NameHindi
Exam Date12 December
Timing9:30-12:45
Exam ModeOffline
Years2023
Job LocationIndia
Apply ModeOnline
Official Websiterajasthan.gov.in
Rajasthan Board 10th Hindi Half Yearly Exam Paper 2023
Rajasthan Board 10th Hindi Half Yearly Exam Paper 2023

Rajasthan Board Class 10 Half Yearly Question Papers

Class 10 Half Yearly Question Papers 2023-24 के लिए आप इसे ध्यान पूर्वक पढे यहां से आप क्वेश्चन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी परीक्षा की तैयारी संपूर्ण तरीके से कर सकते हैं इसके लिए आपको बता दे की एग्जाम पैटर्न क्या होगा. 40 नंबर के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसे ध्यान पूर्वक आप पढ़ कर जाएं और सही से करके आए. हिंदी के सभी पाठ्यक्रम से यह प्रश्न पूछे जाएंगे. हर एक वस्तुनिष्ठ एक से दो नंबर तक का रहेगा. इंपोर्टेंट प्रश्न बताया जाएगा सभी प्रश्न को पढ़कर जाएं इन्ही प्रश्न में से ही आपके अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे. Rajasthan Board Class 10th Hindi Half Yearly Paper 12 दिसंबर 2023 को होगा यानी कि कल होगा हिंदी विषय बहुत ही सरल विषय है इसलिए नीचे आपको कुछ प्रश्न दिए गए हैं जो बहुत ही इंपॉर्टेंट है इसे पूरा पढ़ें.

Rajasthan Board Half Yearly Hindi Paper Pattern 2023-24

  • सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
  • प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 7 तथा उनके उप प्रश्न पर एक अंक आवंटित है।
  • प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक आवंटित है। प्रत्येक उत्तर लगभग 30 शब्दों में लिखिए।
  • प्रश्न क्रमांक 13 से 16 के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक का आवंटित हैं प्रत्येक उत्तर लगभग 75 शब्दों में लिखिए।
  • प्रश्न क्रमांक 17 पर 4 अंक आवंटित हैं उत्तर लगभग 120 शब्दों में लिखिए।
  • प्रश्न क्रमांक 18 से 19 प्रत्येक प्रश्न पर पांच अंक आवंटित हैं। प्रत्येक उत्तर लगभग 150 शब्दों में लिखिए।
  • प्रश्न क्रमांक 5 से 19 में आंतरिक विकल्प दिए गए हैं।

Rajasthan Board 10th Hindi Ardhvarshik real paper 2023

समयः 3 घण्टा पूर्णांक 80

1) निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखियें।

यदि किसी राष्ट्र का समुचित विकास तथा उसके नागरिकों का सही व्यक्तित्व निर्माण करना हो तो उसकी शिक्षा का सोद्देश्य होना अनिवार्य है। शिक्षा वस्तुतः कोई पाठ्यक्रम या डिग्री प्राप्त करना भर नहीं है बल्कि जीवन में सतत चलने वाली प्रक्रिया है जो कुछ न कुछ सिखाती रहती है। शिक्षा से ही व्यक्ति और राष्ट्र के चरित्र का निर्माण होता है। यदि किसी देश की शिक्षा अच्छी होगी तो उसके नागरिको का चरित्र भी अच्छा होगा। गाँधीजी भी शिक्षा को चरित्र निर्माण के लिये अनिवार्य मानते थे। वे कहते थे शिक्षा का सही उद्‌देश्य चरित्र निर्माण होना चाहिये।

1) प्रस्तुत गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।
11) व्यक्ति और राष्ट्र का चरित्र निर्माण किसके द्वारा होता है ?
iii) जीवन में सतत चलने वाली प्रकिया क्या है ?
iv) राष्ट्र के विकास व नागरिकों के व्यक्तित्य निर्माण हेतु शिक्षा कैसी होनी चाहिये ?
ⅴ) गाँधीजी के शिक्षा के विषय में क्या विचार थे ?
vi) विनाश शब्द का विपरीतार्थक शब्द गद्यांश में से छाँटकर लिखिए।

2) निम्नलिखित अपठित पद्यांश को पढ़कर दिये गये प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखियें। (6

फूली सरसों ने दिया रंग,
मधु लेकर आ पहुँचा अनंग
वधू वसूधा पुलकित अंग-अंग
है वीर वेश में किन्तु कत,
वीरों का कैसा हो वसन्त।

i) प्रस्तुत पद्यांश का उचित शीर्षक लिखिये ?
ii) मधु लेकर कौन आया है ?
iii) कत किस देश में है ?
iv) वसुधा की तुलना किससे की गई है ?
v) प्रस्तुत पद्यांश में किस ऋतु का वर्णन किया गया है ?
vi) फूली सरसों ने अपना कौनसा रंग दिया है ?

निम्नलिखित लघुत्तरात्मक प्रश्नों के उत्तर लगभग 40 शब्दों में लिखिए।

3) काशी संस्कृति की पाठशाला है। नौबतखाने में इबादत पाठ के आधार पर लिखिए। (2)
4) संस्कृति असंस्कृति में कब बदल जाती है ?
7) संगतकार कविता का मूल भाव लिखिए।
8) आत्मकथ्य कविता में कवि ने किन-किन बिम्बों का प्रयोग किया है ?
9) लेखक को हिरोशमा के विस्फोट को प्रत्यक्ष देखकर कैसा अनुभव हुआ ?
10) पत्थर तोडती पहाडिनों को देखकर लेखिका को कैसी अनुभूति हुई ?
11) आंखे भर आना मुहावरे का अर्थ एवं वाक्य में प्रयोग लिखिए।

12) निम्नलिखित पठित गद्यांश को ध्यान पूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए।

बार बार सोचते, क्या होगा उस कौम का जो अपने देश की खातिर घर-गृहस्थी-जयानी-जिन्दगी सब कुछ होम कर देने वालों पर भी हँसती है और अपने लिये बिकने के मौके ढूँढ़ती है। दुखी हो गए। पंद्रह दिन बाद उसी करने से फिर गुजरे। कस्बे में घुसने से पहले खयाल आया कि कस्बे की हृदय स्थली में सुभाष की प्रतिमा अवश्य ही प्रतिष्ठापित होगी, लेकिन सुभाष की आँखों पर चश्मा नहीं होगा। क्योंकि मास्टर बनाना मूल गया। और कैप्टन मर गया। सोचा, वहां रूकेंगे भी नहीं पान भी नहीं खाएंगे, मूर्ति की तरफ देखेंगे भी नहीं।

i) लेखक दुखी क्यों हो गया ?
1) हालदार साहब कितने दिनों बाद करने से गुजरे ?
iii) सुभाष की मूर्ति की आँखों पर चश्मा क्यों नहीं था ?
(v) लेखक आज वहीं रूकना क्यों नहीं चाहता था ?

13) साना-साना हाथ जोदि अध्याय के आधार पर बताइए कि लेखिका ने अपनी सम्पूर्ण यात्रा को खोज यात्रा क्यों कहा है ?

14) बाल गोबिन भगत की किन विशेषताओं के कारण उन्हें गृहस्थ होते हुए भी भगत कहा गया है? (3)

अथवा

लेखिका पड़ोस कल्चर विहीन समाज को संकुचित, असहाय एवं असुरक्षित क्यों मानती है ?

15) “आत्मकथ्य कविता में कवि जयशंकर प्रसाद ने जीवन के यथार्थ एवं अभाव पक्ष की जो मार्मिक अभिव्यक्ति की है, उसे अपने शब्दों में लिखिए। (3)

अथवा

ज्यौ जल माहें तेल की गागरि बूँद न ताको लागति पक्ति के माध्यम से बताइये कि गोपियाँ सम्पूर्ण पद में उद्धव पर क्या व्यंग्य करती है ?

16) यतीन्द्र मिश्र के कृतित्त्व एवं व्यक्तित्व के विषय में लिखिये।

अथवा

कवि जयशंकर प्रसाद के कृतित्त्व एवं व्यक्तित्व के विषय में लिखिये।

Rajasthan Board 10th Hindi Ardhvarshik real paper 2023

रियल पेपर आपके ऊपर दिया गया है सभी प्रश्न को अच्छे तरीके से पढ़ कर पूरी तैयारी से परीक्षा केंद्र में जाएं और सभी प्रश्न को हल करें. को यहां पर आपको परीक्षा पैटर्न के बारे में भी संपूर्ण जानकारी दी गई है राजस्थान बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इसे पूरा पढ़े और पूरी जानकारी प्राप्त करें. इस पोस्ट में राजस्थान बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है.

Rajasthan Board 10th Hindi Ardhvarshik paper 2023

Rajasthan Board 10th Hindi Ardhvarshik real paper 2023 ऊपर दिया गया है सभी उम्मीदवार इस क्वेश्चन को ध्यानपूर्वक पढ़ ले क्योंकि अर्धवार्षिक परीक्षा में हिंदी पेपर में यही क्वेश्चन पूछे जाएंगे प्रश्न पत्र ध्यान पूर्वक पढ़ें। हिंदी का पेपर होने में कुछ ही घंटे बचे हैं सभी उम्मीदवार जल्द से जल्द इस क्वेश्चन को पढ़ें और अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर ले कक्षा 10वीं के सभी छात्र-छात्राओं पोस्ट के लिए यह पोस्ट बहुत ही लाभदायक होने वाला है Rajasthan Board 10th Hindi Ardhvarshik paper 2023 को पूरा पढ़ें और पूरी जानकारी प्राप्त करें।

FAQ’s

राजस्थान बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए टाइम टेबल डाउनलो चेक कैसे करें? 

Ans- राजस्थान बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल चेक कर सकते हैं. कक्षा 10वीं 12वीं सभी छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ से ऑनलाइन टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं. 

Rajasthan Board ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans- BOARD OF SECONDARY EDUCATION, RAJASTHAN ऑफिशियल वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ यह रही यहां से एडमिट कार्ड टाइम टेबल रिजल्ट आदि चेक कर सकते हैं.