MP Board 11th Sociology Half Yearly Exam Paper 2023- समाज शास्त्र अर्धवार्षिक परीक्षा क्वेश्चन पेपर रिलीज

MP Board 11th Sociology Half Yearly Exam Paper 2023

एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 शुरू कर दिया गया है. एमपी बोर्ड कक्षा 9वी,10वीं, 11वीं, 11वीं का परीक्षा 6 दिसंबर 2023 से जारी किया गया है. सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं. कक्षा 11वीं समाज शास्त्र का परीक्षा 12 दिसंबर 2023 को आयोजित किया गया है. MP Board Half Yearly Paper 2023-24 का परीक्षा टाइम है 9:00 से 12:00 बजे तक बजे और 2:00 से 5:00 तक आयोजित किया गया है. MP Board 11th Sociology Half Yearly Exam टाइमिंग 2:00 बजे से 5:00 बजे तक रहेगा. सभी छात्र-छात्राएं जो कक्षा 11वीं में है जिन्होंने अभी तक टाइम टेबल चेक नहीं किया है सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और टाइम टेबल चेक करें. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है सभी कक्षाओं के लिए टाइम टेबल ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाता है. 

MP Board Class 11 Sociology Ardhvarshik Paper के बारे में यहां पर आपको किस प्रकार के क्वेश्चन आएगा पेपर कैसे देखें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दिया गया है. एमपी बोर्ड कक्षा 11वीं अर्धवार्षिक परीक्षा में कौन कौन से पाठ्यक्रम आएगा और कितने प्रश्न आएंगे इंपोर्टेंट प्रश्न भी बताया जाएगा संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा और अर्धवार्षिक परीक्षा में कौन से क्वेश्चन आएगा यह देखना होगा. आपको बता दे की अर्धवार्षिक परीक्षा में 80 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा पैटर्न की बात करें तो 40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे और 40% विशेष आत्मक प्रश्न पूछे जाएंगे. MP Board 11th Half Yearly Syllabus 2023-24 जानने के लिए नीचे आपको परीक्षा पैटर्न और सिलेबस अधिक जानकारी दी गई है.

Join

MP Board 11th Sociology Half Yearly Exam Paper 2023 Overview 

MP BoardMadhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) 
Class11th
StateMadhya Pradesh
Exam NameHalf Yearly
Subject Name Sociology
Exam Date12 December
Timing2:00-5:00
Exam ModeOffline
Years2023
Job LocationIndia
Apply ModeOnline
Official Websitempbse.nic.in
MP Board 11th Sociology Half Yearly Exam Paper 2023
MP Board 11th Sociology Half Yearly Exam Paper 2023

MP Board Class 12 Half Yearly Question Papers

Class 12 Half Yearly Question Papers 2023-24 के लिए आप इसे ध्यान पूर्वक पढे यहां से आप क्वेश्चन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी परीक्षा की तैयारी संपूर्ण तरीके से कर सकते हैं इसके लिए आपको बता दे की एग्जाम पैटर्न क्या होगा. 40 नंबर के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसे ध्यान पूर्वक आप पढ़ कर जाएं और सही से करके आए. समाज शास्त्र के सभी पाठ्यक्रम से यह प्रश्न पूछे जाएंगे. हर एक वस्तुनिष्ठ एक से दो नंबर तक का रहेगा. इंपोर्टेंट प्रश्न बताया जाएगा सभी प्रश्न को पढ़कर जाएं इन्ही प्रश्न में से ही आपके अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे. MP Board Class 11th Sociology Half Yearly Paper 8 दिसंबर 2023 को होगा यानी कि कल होगा समाज शास्त्र विषय बहुत ही सरल विषय है इसलिए नीचे आपको कुछ प्रश्न दिए गए हैं जो बहुत ही इंपॉर्टेंट है इसे पूरा पढ़ें.

MP Board Half Yearly Sociology Paper Pattern 2023-24

  • सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
  • प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 7 तथा उनके उप प्रश्न पर एक अंक आवंटित है।
  • प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक आवंटित है। प्रत्येक उत्तर लगभग 30 शब्दों में लिखिए।
  • प्रश्न क्रमांक 13 से 16 के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक का आवंटित हैं प्रत्येक उत्तर लगभग 75 शब्दों में लिखिए।
  • प्रश्न क्रमांक 17 पर 4 अंक आवंटित हैं उत्तर लगभग 120 शब्दों में लिखिए।
  • प्रश्न क्रमांक 18 से 19 प्रत्येक प्रश्न पर पांच अंक आवंटित हैं। प्रत्येक उत्तर लगभग 150 शब्दों में लिखिए।
  • प्रश्न क्रमांक 5 से 19 में आंतरिक विकल्प दिए गए हैं।

Mp board 11th Sociology Ardhvarshik real paper 2023

प्रछ। सही विकल्प चुनकर लिखिए

(1) मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। यह कथन किसने कहा ?

(३) मैकाइवर,

(b) अरस्तु

(c) ऑगबर्न

(d) टॉयलर

(11) इतिहास को अतीत का समाजशास्त्र किसने कहा है ?

(a) मैकाइवर,

(०) जॉन हॉवर्ड,

(b) विसेन,

(d) गिलिन।

(111) वह कौन-सा परिवार है जिसमें माता-पिता अपने अविवाहित बच्चों के साथ रहते हैं?

(a) संयुक्त,

(b) एकाकी,

(c) विस्तृत,

(d) एक विवाही परिवार

(c) बिल्कुल नहीं,

(iv) गाँवों में सामाजिक गतिशीलता होती है.

(२) बहुत अधिक,

(b) बहुत कम,

(d) इनमें से कोई नहीं।

(V) डी पी मुकर्जी के अनुसार भारतीय परम्परा में परिवर्तन किस सिद्धान्तों को मान्यता देता है ?

(३) श्रुति,

(c) अनुभव,

(ठ) स्मृति

(d) ये सभी

(vi) साम्यवाद के जनक के रूप में जाना जाता है

(a) माक्र्स,

(b) दखीम

(c) बेबर

(d) एगेटम

प्रश्न 2 रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए

(1) धर्म, आध्यात्मिक शक्ति के विश्वास है।

(ii) अपराध एक ऐसा कर्म है जो ने कहा है।

(ii) परम्परा शब्द का मूल अर्थ

(IV) श्रम विभाजन का सिद्धान्त प्रस्तुत करने वाले समाजशास्त्री

( v) सांस्कृतिक विलम्बना का सिद्धान्त ने दिया।

(vi) भारत में समाजशास्त्र का अध्यापन सबसे पहले

प्रश्न 3 सही जोडी मिलाइए-

(1) पितृसत्तात्मक परिवार

(11) बहुपत्ति विवाह

(1) मम्फोर्ड

(1) ऑगबर्न

(V) वर्ग-संघर्ष 3330

(V1) मैसर वेबर

है।

में हुआ है

[1×6=6]

(

३) सामाजिक परिवर्तन का सांस्कृतिक कारक

(b) नौकरशाही

(c) पुरुषों की प्रधानता

(d) रोडा

(c) नगरों का वर्गीकरण

(1) कार्ल मार्क्स

प्रश्न 4. एक शब्द/बाक्य में उत्तर दीजिए-

(1) “समाज सामाजिक सम्बन्धों का जाल है।” यह किसने कहा है”

(11) अभिजात वर्ग की अवधारणा किसने प्रस्तुत की?

(1) सत्ता का आधार क्या होता है ?

(३४) उस समाजशास्त्री का नाम लिखिए जिसने सामाजिक तथ्यों के अध्ययन पर बल दिया।

(v) धुर्वे ने भारतीय जनजातियों को क्या नाम दिया था ?

(vi) किस लेखक के अनुसार भारत में कल्याणकारी राज्य की अपेक्षा पूँजीवादी राज्य की विशेषताएँ अधिक हैं।

(vii) ए रिमेम्बर्ड विलेज’ पुस्तक के लेखक कौन है”

प्रश्न 5 सत्य असत्य की पहचान कीजिये

(1) डी पी मुकर्जी के अनुसार परम्परा एक परिवर्तनशील तथ्य है।

(1) प्रत्येक विद्यमान समाज का इतिहास वर्ग संघर्ष का इतिहास है।

() सोरोकिन ने सामाजिक परिवर्तन के चक्रीय सिद्धान्त का प्रतिपादन किया है?

(iv) गाँव व्यक्तिवादिता को प्रोत्साहित करता है।

(७) राज्य एक समिति और संस्था भी है।

(

vi) मोटर, रेलगाड़ी, कुसी, मेज, भवन आदि अभौतिक सस्कृदिर के तत्व है

(vii) प्रस्थिति मनुष्य को प्राप्त होने वाला सस्थागत पद है

प्रश्न 6. समाजशास्त्र की परिभाषा लिखिए।

अथवा

ज्ञानोदय अथवा पुनर्जागरण का काल किसे कहते हैं ?

प्रत्र 7. औद्योगिक क्रान्ति में आप क्या समझते हैं ?

अथवा

ज्ञानोदय की कोई दो विशेषताएँ लिखिए

उम्र 8. सन्दर्भ समूह से क्या तात्पर्य है ?

अथवा

भूमिका का क्या अर्थ है ?

9. जटल प्रस्थिति का अर्थ और इसके आधार क्या है?

अथवा

सामाजिक नियन्त्रण किसे कहते हैं?

एक 10 परिवार की कोई एक परिभाषा दीजिए

अथवा

अन्तर्विवाह से आप क्या समझते हैं ?

प्रश्न ।। प्रभुसत्ता क्या है ?

अथवा

कार्य को परिभाषित कीजिए

प्रश्न 12. आत्म दर्पण का सिद्धान्त लिखिए

अथवा

संस्कृति की कोई एक परिभाषा लिखिए

प्रश्न 13.. नृजातिकेन्द्रवाद से आप क्या समझते हैं?

अथवा

लघु और बृहत् परम्परा से आप क्या समझते हैं?

प्रश्न 14. सामाजिक परिवर्तन से आप क्या समझते हैं

अथवा

नगर किसे कहते हैं?

प्रश्न 15. अलगाव क्या है?

अथवा

वेबर के अनुसार सत्ता कितने प्रकार की होती है? नाम लिखिए

प्रश्न 16 विज्ञान को परिभाषित कर इसकी तीन विशेषताएँ लिखिए

अथवा

समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र किस प्रकार एक-दूसरे से सम्बन्धित हैं?

प्रश्न 17 प्राथमिक समूह की विशेषताएँ लिखिए

अथवा

सामाजिक नियन्त्रण के उद्देश्य/महत्व का उल्लेख कीजिए?

प्रश्न 18 वर्ग संघर्ष क्या है?

अथवा

नौकरशाही की कोई तीन विशेषताएँ लिखिए

प्रश्न 19 पूँजीवादी व्यवस्था क्या है ? इसके द्वारा वर्ग-संघर्ष की प्रक्रिया को कैसे प्रोत्साहन मिला ?

अथवा

श्रम विभाजन के सामाजिक परिणाम लिखिए

प्रश्न 20. भारत में शिक्षा की प्रमुख समस्याएँ क्या है ?

अथवा

दबाब समूह क्या है ? इनकी प्रमुख विशेषताएँ लिखिए।

प्रश्न 21 समाजीकरण के प्रमुख सिद्धान्तों को लिखिए

अधवा

संस्कृति की विशेषताएँ लिखिए

प्रश्न 22 सामाजिक परिवर्तन के कारक लिखिए

अथवा

सामाजिक व्यवस्था को परिभाषित कर इसकी प्रमुख विशेषताएँ लिखिए

प्रश्न 23 जाति-व्यवस्था के बारे में पूर्य के विचार लिखिए

अथवा

राम एन श्रीनिवास के सन्दर्भ में भारतीय ग्रामों में होने वाले परिवर्तनों की विवेचना कीजिए

 

Mp board 11th Sociology Ardhvarshik real paper 2023

रियल पेपर आपके ऊपर दिया गया है सभी प्रश्न को अच्छे तरीके से पढ़ कर पूरी तैयारी से परीक्षा केंद्र में जाएं और सभी प्रश्न को हल करें. को यहां पर आपको परीक्षा पैटर्न के बारे में भी संपूर्ण जानकारी दी गई है एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इसे पूरा पढ़े और पूरी जानकारी प्राप्त करें. इस पोस्ट में एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है.

MP Board 11th Sociology Ardhvarshik paper 2023

Mp board 11th Sociology Ardhvarshik real paper 2023 ऊपर दिया गया है सभी उम्मीदवार इस क्वेश्चन को ध्यानपूर्वक पढ़ ले क्योंकि अर्धवार्षिक परीक्षा में समाज शास्त्र पेपर में यही क्वेश्चन पूछे जाएंगे प्रश्न पत्र ध्यान पूर्वक पढ़ें। समाज शास्त्र का पेपर होने में कुछ ही घंटे बचे हैं सभी उम्मीदवार जल्द से जल्द इस क्वेश्चन को पढ़ें और अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर ले कक्षा 11वीं के सभी छात्र-छात्राओं पोस्ट के लिए यह पोस्ट बहुत ही लाभदायक होने वाला है MP Board 11th Sociology Ardhvarshik paper 2023 को पूरा पढ़ें और पूरी जानकारी प्राप्त करें।

FAQ’s

एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए टाइम टेबल डाउनलो चेक कैसे करें? 

Ans- एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल चेक कर सकते हैं. कक्षा 9वी 10वीं 12वीं सभी छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in से ऑनलाइन टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं. 

MP Board ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans- Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) ऑफिशियल वेबसाइट https://mpbse.nic.in/ यह रही यहां से एडमिट कार्ड टाइम टेबल रिजल्ट आदि चेक कर सकते हैं.