MP Board 10th Social Science Half Yearly Exam Paper 2023-सामाजिक विज्ञानअर्धवार्षिक परीक्षा क्वेश्चन पेपर रिलीज

MP Board 10th Social Science Half Yearly Exam Paper 2023

एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा 2023 शुरू कर दिया गया है. एमपी बोर्ड कक्षा 9वी,10वीं, 11वीं, 12वीं का परीक्षा 6 दिसंबर 2023 से जारी किया गया है. सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं. कक्षा 10वीं सामाजिक विज्ञान का परीक्षा 11 दिसंबर 2023 को आयोजित किया गया है. MP Board Half Yearly Paper 2023-24 का परीक्षा टाइम है 9:00 से 12:00 बजे तक बजे और 2:00 से 5:00 तक आयोजित किया गया है. MP Board 10th Social Science Half Yearly Exam टाइमिंग 9:00 बजे से 12:00 बजे तक रहेगा. सभी छात्र-छात्राएं जो कक्षा 10वीं में है जिन्होंने अभी तक टाइम टेबल चेक नहीं किया है सभी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और टाइम टेबल चेक करें. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है सभी कक्षाओं के लिए टाइम टेबल ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाता है. 

MP Board Class 10 Social Science Ardhvarshik Paper के बारे में यहां पर आपको किस प्रकार के क्वेश्चन आएगा पेपर कैसे देखें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दिया गया है. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं अर्धवार्षिक परीक्षा में कौन कौन से पाठ्यक्रम आएगा और कितने प्रश्न आएंगे इंपोर्टेंट प्रश्न भी बताया जाएगा संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा और अर्धवार्षिक परीक्षा में कौन से क्वेश्चन आएगा यह देखना होगा. आपको बता दे की अर्धवार्षिक परीक्षा में 80 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा पैटर्न की बात करें तो 40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे और 40% विशेष आत्मक प्रश्न पूछे जाएंगे. MP Board 10th Half Yearly Syllabus 2023-24 जानने के लिए नीचे आपको परीक्षा पैटर्न और सिलेबस अधिक जानकारी दी गई है.

Join

MP Board 10th Social Science Half Yearly Exam Paper 2023 Overview 

MP BoardMadhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) 
Class10th
StateMadhya Pradesh
Exam NameHalf Yearly
Subject NameSocial Science
Exam Date11 December
Timing9:00-12:00
Exam ModeOffline
Years2023
Job LocationIndia
Apply ModeOnline
Official Websitempbse.nic.in
MP Board 10th Social Science Half Yearly Exam Paper 2023
MP Board 10th Social Science Half Yearly Exam Paper 2023

MP Board Class 10 Half Yearly Question Papers

Class 12 Half Yearly Question Papers 2023-24 के लिए आप इसे ध्यान पूर्वक पढे यहां से आप क्वेश्चन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी परीक्षा की तैयारी संपूर्ण तरीके से कर सकते हैं इसके लिए आपको बता दे की एग्जाम पैटर्न क्या होगा. 40 नंबर के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिसे ध्यान पूर्वक आप पढ़ कर जाएं और सही से करके आए. सामाजिक विज्ञान के सभी पाठ्यक्रम से यह प्रश्न पूछे जाएंगे. हर एक वस्तुनिष्ठ एक से दो नंबर तक का रहेगा. इंपोर्टेंट प्रश्न बताया जाएगा सभी प्रश्न को पढ़कर जाएं इन्ही प्रश्न में से ही आपके अर्धवार्षिक परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे. MP Board Class 10th Social Science Half Yearly Paper 11 दिसंबर 2023 को होगा यानी कि कल होगा सामाजिक विज्ञान विषय बहुत ही सरल विषय है इसलिए नीचे आपको कुछ प्रश्न दिए गए हैं जो बहुत ही इंपॉर्टेंट है इसे पूरा पढ़ें.

MP Board Half Yearly Social Science Paper Pattern 2023-24

  • सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
  • प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 7 तथा उनके उप प्रश्न पर एक अंक आवंटित है।
  • प्रश्न क्रमांक 5 से 12 तक प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक आवंटित है। प्रत्येक उत्तर लगभग 30 शब्दों में लिखिए।
  • प्रश्न क्रमांक 13 से 16 के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 3 अंक का आवंटित हैं प्रत्येक उत्तर लगभग 75 शब्दों में लिखिए।
  • प्रश्न क्रमांक 17 पर 4 अंक आवंटित हैं उत्तर लगभग 120 शब्दों में लिखिए।
  • प्रश्न क्रमांक 18 से 19 प्रत्येक प्रश्न पर पांच अंक आवंटित हैं। प्रत्येक उत्तर लगभग 150 शब्दों में लिखिए।
  • प्रश्न क्रमांक 5 से 19 में आंतरिक विकल्प दिए गए हैं।

Mp board 10th Social Science Ardhvarshik real paper 2023

प्रश्न 1. सही विकल्प चुनिये ? (1X6=6)

(i) भारत में शुद्ध बोये गए 80% क्षेत्र है –

a) उ.प्र., बिहार
b) म.प्र., महाराष्ट्र
c) पंजाब, हरियाणा.
d) तमिलनाडु, आन्ध्रप्रदेश

(ii) एक ऐले समतुल्य है –

a) 55.1 CM फ्रेकफर्ट
b) 65.6 CM i
c) 54.7 CM न्यूरेबर्ग
d) 535 CM कार

(iii) श्रीलंका के जातीय समुदाय में सवांधिक है

a) श्री लंकाई तमिल
b) भारतवंशी तमिल
c) सिंहाली
d) मुसलमान

(iv) सर्वाधिक बाल, स्त्री पुरूष अनुपात वाला राज्य है –

a) उ.प्र.
b) म.प्र.
c) कर्नाटक
d) मेघालय

(v) ऋण के औपचारिक स्त्रोतों में शामिल नहीं है-

a) सहकारी बैंक
b) सहकारी समिति
c) नियोक्ता
d) रिजर्व बैंक

(vi) COPRA से क्या अभिप्राय है –

a) खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013
c) अनैतिक दुर्व्यापार अधिनियम 1956
b) मानवाधिकार सुरक्षा अधिनियम – 1993
d) उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम – 1986

प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये (1X7=7)

(i) संयुक्त वन प्रबंधन’ सर्वप्रथम _______ राज्य में लागू किया गया।
(ii) हथियार बंद अदिवासी संघर्ष ______ में समाप्त हुआ।
(iii) बी.एम.आई _______ का मापक है।
(iv) राइट टू इनफॉरमेशन कानून भारत ________ में में लागू किया गया।
(v) भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में ______ भाषाओं को रखा गया है।
(vi) मैग्नेराइट लौह अयस्क में लोहांश _________ प्रतिशत होता है।
(vii) यंगयूरोप की स्थापना _______ में हुई थी।

प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाइये (1X6=6)

खण्ड ‘अ’ — खण्ड ‘ब’

(i) जेम्स हर ग्रीब्स — अ) टॉमी स्मिथ

(ii) सिटी फोर्ट एरिया — ब) बांगरी मथाई

(iii) एफ्रो अमेरिकी — स) इल्तुतमिश

(iv) बहु राष्ट्रीय कंपनी — द) स्विनिंग जेनी

(v) ग्रीन बेल्ट मूमेंट — इ) लंबी संकीर्ण सुरंग

(vi) रैट होल — फ) नाइकी

प्रश्न 4 एक वाक्य में उत्तर दीजिये – (1X7=7)

(i) प्रथम अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी सम्मेलन कब और कहाँ आयोजित किया गया ?
(ii) किसी भी धर्म को राजकीय धर्म के रूप में अंगीकार नहीं करना क्या कहलाता है ?
(iii) 1998 में ममता बनर्जी के नेतृत्व में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल का नाम लिखिए।
(iv) सार्वजनिक और निजी क्षेत्रक विभाजन का आधार क्या है ?
(v) सन् 1813 में फ्रांस से लौटते हुए नेपोलियन को किस रूप में दर्शाया गया है।
(vi) 19वी सदी के अंत में अफ्रीका के सबसे बड़े औपनिवेशिक क्षेत्र का नाम बताइये।
(vii) 1764 मे कताई प्रक्रिया में उपयोगी मशीन कौन सी थी ?

प्रश्न 5 सत्य / असत्य बतलाइये(1X6=6)

(i) अंडमानी टीलजाति प्राकृतिक व भौगोलिक सीमाओं के समान्य क्षेत्रों में पायी जाती है।
(ii) सरदार सरोवर बांध परियोजना से गुजरात में 173 गांव व 9490 कस्बें लाभान्वित हुये।
(iii) ब्रिटेन में भू-स्वामियों के दबाव में सरकार ने ‘कार्न लॉ’ लागू किया।
(iv) देश में सरकार विरोधी समूहों की हिंसक लड़ाई, युद्ध के समान स्थिति “शीतयुद्ध” कहलाती है।
(v) जन संघर्ष को लोकतंत्र का दूसरा आंदोलन कहा जाता है।
(vi) भारतीय अर्थव्यवस्था को मुख्यतः चार क्षेत्रकों में विभाजित किया गया है।

प्र.5 अति लघु उत्तरीय प्रश्न- (कोई छः)

(1) पालमपुर में खेतिहर श्रमिकों की मजदूरी न्यूनतम मजदूरी से कम क्यों है ?
(2) क्या सिंचित क्षेत्र को बढ़ाना महत्वपूर्ण है? क्यों
(3) पालमपुर में बिजली के प्रसार ने किसानों की किस तरह मदद की ?
(4) संसाधन के रूप में लोग से आप क्या समझते है?
(5) भारत में निर्धनता रेखा का आंकलन कैसे किया जाता है?
(6) खाद्य सुरक्षा क्या है?

Join Our PDF Group

प्रश्न 6 हयूमस किसे कहते है।

अथवा

मृदा संरक्षण के दो उपाय लिखिये।

प्रश्न 7 UNCED से आप क्या समझते है ? इसका मुख्य उद्देश्य बताइये। 2

अथवा

नवीकरण व अनवीकरण संसाधन किसे कहते है ?

प्रश्न 8 सुभेद्य जातियों से क्या आशय है ।

अथवा

‘प्रोजेक्ट टाइगर’ परियोजना की दो विशेषताएँ लिखियें ।

प्रश्न 9 वन्य जीव संरक्षण के दो उपाय बताइये ।

अथवा

जैवविविधता को कम करने वाले दो मुख्य कारणों को लिखिए।

प्रश्न 10 रोपण कृषि की दो विशेषताएँ लिखिए ।

झूम कृषि से क्या तात्पर्य है।

अथवा

प्रश्न 11 भारत की एक खाद्य फसल व उसकी दो अनुकूल भौगोलिक दशायें लिखिए । अथवा

भारत को एक अखाद्य फसल व उसकी दो अनुकूल भौगोलिक दशायें लिखिए ।

प्रश्न 12 1850 के दशक में भारतीय बुनकरों के समक्ष आयी कोई दो चुनौतियों बताइये।

अथवा

भारत में स्थित कोई दो वृहत औद्योगिक क्षेत्रों के नाम लिखिए।

प्रश्न 13 ‘एफ्रो अमेरिकी’ शब्द से क्या तात्पर्य है । 2

अथवा

‘अश्वेत शक्ति आंदोलन’ को समझाइयें।

पश्न 14 वैश्वीकरण को समझाइये। 2

अथवा

उदारीकरण से क्या तात्पर्य है।

प्रश्न 15 सूरत बंदरगाह के 18वी सदी के अंत तक हाशिये पर पहुँचने के कारण लिखिये।

अथवा

लंदन को 17वी शताब्दी में फिनिशिंग सेंटर क्यों कहाँ जाता था ?

प्रश्न 16 ऊर्जा के परम्परागत स्त्रोतों का वर्णन कीजियें । ऊर्जा संसाधन का संरक्षण क्यों आवश्यक है ? समझाइए। 3

अथवा

प्रश्न 17 गांधी जी ने असहयोग आंदोलन क्यों वापस लिया समझाये ?

अथवा

प्रथम विश्व युद्ध का राष्ट्रीय आंदोलनों पर क्या प्रभाव पड़ा लिखिए। 3

प्रश्न 18 समाजिक विभाजन की राजनीति का परिणाम किन आयामों पर निर्भर होता है।

अथवा

समाजिक अंतर कब और कैसे सामाजिक विभाजनों का रूप ले लेते है समझाइये।

प्रश्न 19 कर्जदार को ऋण लेते समय किन समस्याओं का समना करना पड़ता है ? समझाइयें। 3

अथवा

बैंक ऋण देने में असमर्थता व्यक्त करता है। उक्त कथन स्पष्ट कीजिए।

प्रश्न 20 उपभोक्ता जागरूकता के महत्व को समझाइये ।

अथवा

जागरूक उपभोक्ता स्थानीय बाजार जाने पर अपने कौन-कौन से कर्तव्यों का पालन करेगा।

प्रश्न 21 असयोग आंदोलन का कारण और परिणाम लिखिए।

अथवा

सविनय अवज्ञा आंदोलन को विस्तार पूर्वक समझाइये ।

प्रश्न 22 दबाव समूह और राजनीतिक दल में क्या अंतर है ?

अथवा

राजनीतिक दलों के प्रमुख कार्य लिखिए।

प्रश्न 23 भारत के मानचित्र में निम्नलिखित को अंकित कीजिये

अ. एशियाई सिंह का प्राकृतिक निवास क्षेत्र
ब. झारिया कोयला क्षेत्र
स. कांजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
द. सर्वाधिक कपास उत्पादक राज्य

अथवा

अ. कर्क रेखा
ब. कच्छ की खाडी
स. सुन्दर वन डेल्टा
द. अरब सागर

Mp board 10th Social Science Ardhvarshik real paper 2023

रियल पेपर आपके ऊपर दिया गया है सभी प्रश्न को अच्छे तरीके से पढ़ कर पूरी तैयारी से परीक्षा केंद्र में जाएं और सभी प्रश्न को हल करें. को यहां पर आपको परीक्षा पैटर्न के बारे में भी संपूर्ण जानकारी दी गई है एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इसे पूरा पढ़े और पूरी जानकारी प्राप्त करें. इस पोस्ट में एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है.

MP Board 10th Social Science Ardhvarshik paper 2023

Mp board 10th Social Science Ardhvarshik real paper 2023 ऊपर दिया गया है सभी उम्मीदवार इस क्वेश्चन को ध्यानपूर्वक पढ़ ले क्योंकि अर्धवार्षिक परीक्षा में सामाजिक विज्ञान पेपर में यही क्वेश्चन पूछे जाएंगे प्रश्न पत्र ध्यान पूर्वक पढ़ें। सामाजिक विज्ञान का पेपर होने में कुछ ही घंटे बचे हैं सभी उम्मीदवार जल्द से जल्द इस क्वेश्चन को पढ़ें और अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर ले कक्षा 10वीं के सभी छात्र-छात्राओं पोस्ट के लिए यह पोस्ट बहुत ही लाभदायक होने वाला है MP Board 10th Social Science Ardhvarshik paper 2023 को पूरा पढ़ें और पूरी जानकारी प्राप्त करें।

FAQ’s

एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए टाइम टेबल डाउनलो चेक कैसे करें? 

Ans- एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल चेक कर सकते हैं. कक्षा 10वीं 12वीं सभी छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in से ऑनलाइन टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं. 

MP Board ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

Ans- Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) ऑफिशियल वेबसाइट https://mpbse.nic.in/ यह रही यहां से एडमिट कार्ड टाइम टेबल रिजल्ट आदि चेक कर सकते हैं.