MP Primary TET Online Form 2021-2022 प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आए दो लाख 80 हजार नए आवेदन

MP Primary TET Online Form 2021
MP Primary TET Online Form 2021

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा – वर्ग3 ( MP Primary TET Online Form 2021-2022 ) का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा की समय-सारिणी जारी कर दी गई है। वर्ग-3 की परीक्षा पांच मार्च से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में नए अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका दिया गया था। नए अभ्यर्थियों को 14 से 28 दिसंबर तक आवेदन करना था। वहीं, नएभरे गए आनलाइन फार्म में संशोधन रविवार तक करना था। इसके बाद आवेदक कोई भी त्रुटि सुधार नहीं कर पाएंगे | इसमें दो लाख 80 हजार नए आवेदकों ने आवेदन किए हैं। इससे अब कुल आवेदकों की संख्या नौ लाख 37 हजार तक पहुंच गई है। इससे पहले छह लाख 57 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे। इसमें स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त प्रस्ताव के अनुसार अके विभाग में खाली प्राथमिक शिक्षक के पदों के लिए भी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

MP Primary TET Online Form 2021
MP Primary TET Online Form 2021

MP Primary TET Online Form 2021 (Reopen) ऑनलाइन फॉर्म 

10th 12th Pass Latest Jobs – Apply Now

Join

| एमपी राज्य वन सेवा भर्ती – अंतिम तिथि, अप्लाइ

| For Vaccination Certificate – How to get Vaccination Certificate

| स्कूल कॉलेज बंद – आदेश , ओमीक्रॉन का खतरा

| BANK OF INDIA BHARTI 2022

दोस्तों आपको बता दे की MP Primary TET Online Form को दोबारा ओपन किया गया पहले भरे गए एवं नए अवेदक दोनों विभागों के पदों के लिए मान्य होंगे। इसमें 15 फीसद अवेदन अन्य राज्यों से प्राप्त हुए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यह भी परीक्षा नहीं, बल्कि पात्रता परीक्षा है। परीक्षा के बाद स्कूल शिक्षा विभाग, जनजाति कार्य विभाग एवं अन्य निजी स्कूल अपने स्तर पर पद निकालकर भर्ती कर सकेंगे। पीईबी ने परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देशजारी कर दिए हैं।

वर्ग-3 की परीक्षा पांच मार्च से की जाएगी आयोजित

पीईबी ने परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश किए जारी दोपाली में ढाई घंटे काहोगा पेपर प्राथमिक शिक्षक की परीक्षा पांच मार्च से प्रारभ होगी। दो पाली में परीक्षा ली जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुवह नौ बजे से 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग के लिए एक घंटे पहले पहुंचना होगा। भर्ती कर सकेंगे। पीईबी ने परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देशजारी कर दिए हैं।

MP TET Varg 3 Exams 2022

हाल ही में व्यावसायिक परीक्षा मंडल, मध्य प्रदेश ने शिक्षक पात्रता परीक्षा तिथि 2022 को स्थगित कर दिया है। इससे पहले एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 25 अप्रैल 2022 को निर्धारित की गई थी। COVID-19 मुद्दे के कारण टेस्ट को अब स्थगित कर दिया गया है। एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए लाखों उम्मीदवार उपस्थित होने जा रहे हैं। अब व्यावसायिक परीक्षा मंडल नई परीक्षा तिथि जारी करेगा। उम्मीदवार एमपी टीईटी नई परीक्षा तिथि 2022 के बारे में जानकारी यहां देख सकते हैं। हम परीक्षा स्थगित होने का कारण भी साबित कर रहे हैं।
विशेष नोट-  किसी भी के विकार का अर्थ यह नहीं है कि इससे ग्रसित बच्चा कुछ भी नहीं सीख सकता, हाँ उसके सीखने का तरीका थोड़ा अलग हो सकता है।

PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE
About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*