एमपी बोर्ड ने जारी किए कक्षा 9,10,11 or 12 के सभी विषयों के प्रश्न बैंक 2021 | ( mp board new prashn bank pdf download 2021 )

Table of Contents

एमपी बोर्ड ने जारी किए नए प्रश्न बैंक- कक्षा 9,10,11,12 के सभी विषयों के प्रश्न बैंक आ गए | ( mp board new prashn bank pdf download 2021 )

 

mp board new prashn bank pdf download 2021
mp board new prashn bank pdf download 2021

 

Join

Madhya Pradesh sarkar Ne ab Dhire Dhire Madhya Pradesh sarkar Ne ab Dhire Dhire Sabhi vishayon Ke prashn Bank upload karna Shuru kar diya hai jismein kaksha 9 10 11 12 ke sabhi vishayon ke prashn bank regularly e update Kiye Ja Rahe Hain, aap Hamari post Mein sabse niche ki taraf jakar ke sabhi vishayon ke prashn Bank ka PDF directly download kar sakte ho jismein class 9th prashn Bank PDF aur class 10th prashn Bank PDF aur class 11th prashn Bank PDF aur class 12 new prashn Bank PDF Shamil Hai

18 लाख विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल, आनलाइन व आफलाइन दोनों तरीके से परीक्षा केंद्रो तक पहुंचेंगे पेपर

माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा की तिथि सोमवार को घोषित कर दी गई। कोरोना के चलते परीक्षा दो बार आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा की तिथि 30 अप्रैल से 15 मई तक रहेगी। कोरोना संक्रमण के कारण इस परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों को एक जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित परीक्षा में शामिल किया आएगा। यह निर्णय सोमवार को मंडल की साधारण सभा की बैठक में लिया गया। गौरतलब है कि पहले साल कोरोना के चलते मंडल की पहली मार्च में शुरू हुई परीक्षा में कोरोना के चालते स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद दौबारा परीक्षा शुरू हुई। इसमें भी कोरना के चलते कुछ विद्यार्थी शामिल नहीं हो पाए थे। इसकी तिथि और बढ़ा दी है। पहली परीक्षा में कोरोना संक्रमण के कारण जो विद्यार्थी शामिल नहीं हो पाते हैं, तो उन्हें दूसरी परीक्षा में मौका दिया जाएगा।

न्यू ब्ल्यूप्रिंट के आधार पर प्रश्न बैंक से बनेंगे पेपर

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा में इस बार पेपर प्रश्न बैंक से बनाएं जाएंगे। परीक्षा नए ब्लू प्रिंट के आधार पर होगी। मंडल में हर विषय के पूरे पाठ्यक्रम को तीन युनिट में बांट दिया है। सभी यूनिट से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र में अब दीर्घतरीप प्रशनों के बदले छोटे-से प्रश्न पूछे जाएगे, जिसका उत्तर पूरे चैप्टर को ठीक से समझाकर पढ़ने के बाद ही दिया जा सकेगा। हर विषय में 100 अंक का प्रश्नपत्र होगा। इसमें एक, तीन या चार अंक के प्रश्न आएंगे। पहले की तरह पांच, छह या दस अंक के प्रश्न नहीं होंगे। मंडल की वेबसाइट पर प्रश्न पत्र का ब्लूप्रिंट अपलोड है। मंडल ने हर विषय का वेबसाइट पर प्रश्न बैन भी अपलोड किया है। विद्यार्थियों को इसके माध्यम से परीक्षा की तैयारी करना होगी। दसवीं बारहवीं परीक्षा में इस बार अथवा में प्रश्नो की संख्या ज्यादा होगी। उदाहरण के लिए  प्रश्न दिए आएंगे, जिसमें चार हल करने होंगे
पांच प्रश्नों में से तीन हल करने होंगे।

Note – अब मध्य प्रदेश सरकार ने इस नियम को निरस्त कर दिया है | तथा बताया गया है कि अब पुराने तरीके से ही आपके पेपर होंगे,  कोई नया तरीका नहीं अपनाया जाएगा |

आनलाइन व आफलाइन दोनों तरीके से भेजे जाएंगे पेपर :

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार आनलाइन व आफलाइन दोनों तरीके से प्रश्न केंद्रो को भिजवाने की व्यवस्था कर रहा है। जिन केंद्रों पर आनलाइन पेपर लेकर प्रिंट करने की व्यवस्था होगी, यहां पैपर आनलाइन पहुंचेंगे। जिन केद्रों पर आनलाइन पेपर प्रिंट करने की व्यवस्था नहीं होगी, वहां पुरानी व्यवस्था के तहत आफलाइन भेजे जाएगे।

दसवीं-बारहवीं में नहीं होगी सप्लीमेंट्री परीक्षाः

इस बार सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं होगी। अगर एक बार विद्यार्थी को परीक्षा फेल हो गया तो तीन माह बाद या दोबारा परीक्षा दे सकता है। इसके साथ ही अब मार्कशीट पर सप्लोमेट्री नहीं लिखा होगा या किसी विषय के सामने स्टार नहीं लगेगा। अब मध्य प्रदेश सरकार ने इस नियम को निरस्त कर दिया है | तथा अब अगर छात्रः चाहे तो द्वारा फिर से पेपर supplementary exam दे सकता है |

NOTE ÷

जैसे जैसे विषयों के प्रश्न बैंक आते जा रहे है वैसे वैसे हम उनकी लिंक नीचे डालते जायेगे तो आप डाउनलोड कर सकते है 

 

कक्षा 9 गणित नया संशोधित प्रश्न बैंक pdf download 2021

कक्षा 9 सामाजिक विज्ञान नया प्रश्न बैंक pdf download 2021

कक्षा 9 विज्ञान नया प्रश्न बैंक pdf download 2021

कक्षा 9 ENGLISH नया प्रश्न बैंक pdf download 2021

कक्षा 9 हिन्दी नया प्रश्न बैंक pdf download

कक्षा 9 संस्कृत नया संशोधित प्रश्न बैंक pdf download 2021

 

कक्षा 10 अँग्रेजी नया प्रश्न बैंक 2021 pdf download

कक्षा 10 हिन्दी नया प्रश्न बैंक pdf download

कक्षा 10 विज्ञान नया प्रश्न बैंक pdf download 2021

कक्षा 10 गणित नया प्रश्न बैंक pdf download 2021

कक्षा 10 संस्कृत नया प्रश्न बैंक pdf download 2021

कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान नया संशोधित प्रश्न बैंक pdf download 2021

 

कक्षा 11 अँग्रेजी नया प्रश्न बैंक pdf download 2021

कक्षा 11 हिन्दी नया प्रश्न बैंक pdf download 2021

कक्षा 11 गणित नया प्रश्न बैंक pdf download 2021

कक्षा 11 भौतिक विज्ञान नया प्रश्न बैंक 2021 pdf download

कक्षा 11 रसायन विज्ञान नया प्रश्न बैंक 2021 pdf download

कक्षा 11 जीव विज्ञान नया प्रश्न बैंक pdf download 2021

कक्षा 11 इतिहास नया प्रश्न बैंक pdf download 2021

कक्षा 11 भूगोल नया संशोधित प्रश्न बैंक pdf download  

 

कक्षा 12 हिंदी नया संशोधित प्रश्न बैंक पीडीएफ डाउनलोड 

कक्षा 12 भौतिक विज्ञान नया संशोधित प्रश्न बैंक pdf download 2021

कक्षा 12 रसायन विज्ञान नया संशोधित प्रश्न बैंक pdf download 2021

कक्षा 12 General English नया संशोधित प्रश्न बैंक pdf download 2021 

कक्षा 12 जीव विज्ञान का नया संशोधित प्रश्न बैंक pdf download 2021

कक्षा 12 भूगोल नया संशोधित प्रश्न बैंक pdf download 2021

कक्षा 12 इतिहास नया संशोधित प्रश्न बैंक pdf download 2021

कक्षा 12 गणित का प्रश्न बैंक तथा गणित का sample पेपर डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

 कक्षा 12 राजनीति विज्ञान नया संशोधित प्रश्न बैंक पीडीएफ डाउनलोड

सवा लाख छात्रों की संख्या हुई कम

इस बार दसवीं-बारहवीं की परीक्षा में करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे है। इसमें दसवी में करीब साढ़े 10 लाख व बारहवीं में साढ़े 7 लाख है। बीते वर्ष की तुलना में करीब सवा लाख छात्र दोनों परीक्षा में कम हुए है।

श्रेणी सुधार के लिए अगले साल का नहीं करना होगा इंतजारः

सत्र 2020-21 से बोर्ड परीक्षा देने वाले दसवी व बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए मंडल ने कई बदलाव किए हैं। इस सत्र से सप्लीमेंट्री परीक्षा ली आएंगी। श्रेणी सुधार के लिए विद्यारथी को अगले साल का इंतजार नहीं करना होगा|

Leave a Comment