आज के इस आर्टिकल में हम LPG Cylinder Subsidy 2022 के बारे में बात करेंगे. वही जानेंगे कि LPG cylinder Price के बारे में और कैसे आप Gas subsidy check कर सकते हैं. यदि आप भी गैस सिलेंडर की महंगाई की मार से परेशान हैं और चाहते हैं कि आपको मिलने वाला सिलेंडर ₹200 सस्ता मिले तो इस आर्टिकल को अंत तक बिल्कुल ध्यानपूर्वक पढ़िए जिससे कि कोई भी महत्वपूर्ण बिंदु आपसे छूटना पाए. जिसके बाद आप आसानी से जान पाएंगे कि कैसे आप LPG Cylinder Subsidy पर ₹200 सब्सिडी पा सकते हैं. तो आइए बिना देरी के शुरू करते हैं.
LPG Cylinder Subsidy 2022
महंगाई के कारण लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. महंगाई अपने चरम सीमा को छू रही है और एक औसत पैसे कमाने वाले व्यक्ति के लिए आज के जमाने में खर्चे उठा पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो रहा है. यातायात के पेट्रोल से लेकर रसोई के गैस सिलेंडर तक सभी चीजें महंगी होती जा रही है. इसीलिए सरकार द्वारा अब फिर से LPG Cylinder Subsidy 2022 शुरू की गई है जिसके अंतर्गत आप गैस सिलेंडर खरीदते समय ₹200 LPG Cylinder Subsidy 2022 सीधे अपने अकाउंट में पा सकते हैं. यदि आप भी अपने गैस सिलेंडर पर ₹200 तक बचाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे कि कोई भी जानकारी आप से ना छूटे.
बता दें कि हाल ही में सरकार ने डीजल पेट्रोल और गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाई है. जिसके चलते हैं डीजल पेट्रोल की कीमतों में भी 6 से ₹8 की कमी आई है वही सरकार ने गैस सिलेंडर पर भी ₹200 सब्सिडी का ऐलान किया है. लेकिन अब सरकार ने गैस सिलेंडर पर ₹200 सब्सिडी के रूप में देने का कहा है. यदि आप भी जानना चाहते हैं कि कैसे खाते में LPG Cylinder Subsidy 2022 आई तू आगे इस आर्टिकल में हम सब्सिडी खाते नीचे करने की पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं. इसलिए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ें.
LPG Cylinder Subsidy 2022 Overview
Yojana | Pradhan Mantri Ujjwala Yojana |
Launched Year | 2016 |
Beneficiary | Mothers and Sisters |
Total Beneficiaries | 9 Crore + |
Subsidy Amount | 200 Rupees |
Total Subsidy Cylinders | 12 |
Official Website | www.mylpg.in |

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Subsidy
बीते शनिवार को निर्मला सीताराम में ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि हम उज्जवला योजना की अंतर्गत आने वाले सभी लाभ भारतीयों को वर्ष की 12 LPG Cylinder Subsidy 2022 प्रदान करेंगे. जिसके अंतर्गत Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के अंतर्गत 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियो को 200 रुपए सब्सिडी सीधे खाते में प्रदान की जाएगी. इस LPG Cylinder Subsidy 2022 के अंतर्गत सरकार ने लगभग 6100 करोड का बजट तय किया है. इसी योजना से लगभग 9 करोड से अधिक माता बहनों को फायदा होने वाला है. सरकार ने यह कदम बढ़ती महंगाई को देखते हुए उठाया है. जिससे कि गरीब व्यक्ति भी आसानी से अपना खर्चा चला सके.
LPG cylinder Price
वर्तमान में, LPG Cylinder Subsidy जून 2020 में ही बंद कर दी गई थी जिसके बाद से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों सहित अन्य सभी लोग बाजार की प्रचलित कीमतो पर गैस सिलेंडर खरीद रहे हैं. देश की राजधानी नई दिल्ली में 14.2 kg LPG cylinder Price 1,003 रुपये है. वही प्रधानमंत्री उजाला योजना के प्रभावी हो जाने के बाद इसके लाभ भारतीयों को ₹200 सीधे उनके बैंक अकाउंट में सब्सिडी के रूप में प्राप्त होंगे. जिसके बाद उज्जवला योजना के लाभ भारतीयों के लिए 14.2 kg LPG cylinder Price 803 रुपये हो जाएगा. यदि आप भी अपने बैंक अकाउंट में Gas subsidy की राशि चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए भी हम प्रक्रिया बताने वाले हैं जिसे आप फॉलो कर के आसानी से Gas subsidy check कर सकते हैं.
Gas subsidy check
यदि आप भी LPG Cylinder Subsidy 2022 (उज्जवला योजना) योजना के अंतर्गत लाभार्थी है तो आपको भी 200 रुपए की सब्सिडी मिलेगी जिसे आप बताई गई प्रक्रिया से Gas subsidy check कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट www.mylpg.in पर जाना होगा.
- अब यहां होमपेज पर आपको बाई तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी.
- यहां अब अपने सर्विस प्रोवाइडर के फोटो पर क्लिक करें.
- अब आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के लिंक पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.
- अब आपको रजिस्ट्रेशन और साइन इन का ऑप्शन दिखाई देगा यदि आपकी id बनी हुई है तो साइन इन का ऑप्शन चुने यदि नहीं बनी है तो रजिस्ट्रेशन करें.
- अगली विंडो में दाई तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री पर क्लिक करें.
- अब आप यहां देख पाएंगे की आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी मिली है.
- यदि पैसे नहीं मिले हैं तो आप सब्सिडी के लिए शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं.
FAQs related to LPG Cylinder Subsidy 2022
Q1. Gas subsidy check website क्या है?
Ans. Gas subsidy check website www.mylpg.in है.
Q2. वर्तमान में 14.2 kg LPG cylinder Price कितनी है?
Ans. देश की राजधानी नई दिल्ली में 14.2 kg LPG cylinder Price 1,003 रुपये है.
Q3. How much is the LPG subsidy amount?
Ans. LPG subsidy amount 200 रुपए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की अंतर्गत आता है.
APS Home Page | Click Here |