What to do after 10th 2022: दसवीं पास स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन करियर ऑप्शंस

What to do after 10th 2022
What to do after 10th 2022

What to do after 10th 2022 : दसवीं पास स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन करियर ऑप्शंस – What to do after 10th 2022 ; जब कोई विद्यार्थी 10वीं पास कर लेता है, तो उसके सामने सबसे बड़ा सवाल यह रहता है ,कि वह आगे किस स्ट्रीम की पढ़ाई करे। और किस स्ट्रीम के साथ कौन सा कोर्स करे। दोस्तों विद्यार्थी ऐसी उलझन बढ़ जाता है, कि उसे दसवीं की परीक्षा पास करने के पश्चात क्या करना चाहिए? उसे कोई भी रास्ता दिखाई नहीं देता है, फिर वह जल्दबाजी में गलत स्ट्रीम में जो उसके हिसाब से सही नहीं है, पढ़ाई करने लगता है।  विद्यार्थियों के साथ साथ उसके माता-पिता भी इसी समस्या में पड़ जाते हैं, कि बच्चे को आगे क्या कोर्स कराया जाए ,और उसके कैरियर के हिसाब से क्या उपयोगी है उसकी रूचि किस क्षेत्र में हैं।

What to do after 10th 2022

दोस्तों दसवीं पास करने के बाद विद्यार्थी के पास मुख्य रूप से तीन ऑप्शन होते हैं जो इस प्रकार हैं

Join
  1. साइंस स्ट्रीम
  2. आर्ट्स स्ट्रीम
  3. कॉमर्स स्ट्रीम

साइंस स्ट्रीम में दो प्रकार के कोर्सेज होते हैं पहला होता है। Non medical courses with PCM medical courses with PCB. तो आइए विस्तार से आपको बताते हैं- कि आपके बच्चे को दसवीं के बाद क्या करना चाहिए ,अर्थात दसवीं के बाद विद्यार्थी के लिए आगे क्या संभावनाएं होती हैं। तो हमारे साथ इस आर्टिकल के बारे में अधिक जानने के लिए आर्टिकल के अंत तक बने रहें।

Diploma course list after 10th 2022

दोस्तों जैसा कि ऊपर बताया गया है। दसवीं के पश्चात कौन-कौन से डिप्लोमा कोर्स हैं। इसके बारे में सविस्तार आप इस आर्टिकल मैं भली भांति जान पाएंगे।

  1. Science Stream

Non medical stream with pcm: साइंस स्ट्रीम विद्यार्थियों का सबसे पसंदीदा पढ़ाई का क्षेत्र है। ज्यादातर विद्यार्थी इंजीनियरिंग या नॉन मेडिकल फील्ड में जाना पसंद करते हैं। ऐसे विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम में अपनी पसंद के दो विषयों के रूप में फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ चुन सकते हैं। अगर विद्यार्थी की टेक्निकल क्षेत्र में पसंद है तो यह उसके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है। लेकिन अब से पहले अपने अंतर्मन से पूछें ,कि आप पढ़ाई के क्षेत्र के लिए उपयुक्त है या नहीं

Medical stream with pcb:  जो विद्यार्थी मेडिकल साइंस में अपनी रुचि रखते हैं ,और दूसरों की मदद करने का हर समय जज्बा रखते हैं, उन्हें लोगों के दुख में दुखी पन महसूस होता है जो लोग मेडिकल स्ट्रीम पढ़ने के बाद लोगों की मदद करने के लिए हर समय तैयार रहते हैं ऐसे बच्चे डॉक्टर बन सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों  physics, chemistryऔर biology के रूप में इन सब्जेक्ट्स को चुनना पड़ेगा। यदि आपने 11वीं और 12वीं पीसीबी उत्तीर्ण करने के बाद विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं ग्रेजुएशन लेवल पर स्टूडेंट्स एमबीबीएस ,पशु चिकित्सा अध्ययन और फॉरेंसिक साइंस जैसे क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं।

  1. Arts Stream

हालांकि साइंस स्ट्रीम में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक होती है। लेकिन आर्ट्स स्ट्रीम में दसवीं की पढ़ाई पूरी करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या साइंस स्ट्रीम में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक होती है। विद्यार्थी 10वीं परीक्षा पास करने पश्चात इतिहास भूगोल राजनीति विज्ञान मनोविज्ञान समाजशास्त्र अंग्रेजी हिंदी और संस्कृत जैसे मनभावन विषयों को चुन सकते हैं। क्योंकि आर्ट्स के सब्जेक्ट से बेहतर कैरियर के लिए अधिक उपयोगी हैं क्योंकि arts stream से अध्ययन करने के बाद आप mass media ,journalism, literature human psychology politics economics singing acting photography social service आदि में अपना करियर बना पाएंगे।

  1. Commerce Stream

कॉमर्स स्ट्रीम सबसे हटके विषय है कॉमर्स में वही विद्यार्थी अपना एडमिशन कराते हैं जिनकी मैथ्स और कैलकुलेशन में रुचि अधिक होती है। कॉमर्स के तहत आप भविष्य में B.Com , BBA,BMS ,BBM, CFA, CA, ICWA आज कोशिश कुकर सकते हैं। अधिकांशतः कॉमर्स कॉलेज विद्यार्थियों को business economics financial accounting business communication marketing जैसे कोर्सेज भी उपलब्ध कराते हैं कॉमर्स स्ट्रीम उन लोगों के लिए अधिक उपयोगी होता है जो भी व्यवसाय अध्ययन में रुचि रखते हैं।

What to do after 10th 2022 Overview

ArticleWhat to do after 10th 2022
Total stream3
Stream nameScience, commerce, arts
Career option for science studentsBtech, BE , bachelor of medicine and bachelor of surgery, bachelor of pharmacy, bachelor of medical lab technology, BSC forensic science
Career options for commerce studentsChartered accountant, business management, advertising and the sales management, digital marketing, human resource and development
Career options for arts studentsMedia, Journalism, person technology, video creation And editing, HR training, School teaching
Career options for ITI studentsPublic sector jobs, self employment, private sector jobs, jobs in foreign
Career options for polytechnicPersonal sectors jobs, private sectors jobs,government sectors jobs
What to do after 10th 2022
What to do after 10th 2022

 

List of diploma course after 10th 2022

विद्यार्थी जो विद्या का अध्ययन करते हैं। वे दो प्रकार के होते हैं पहले वह विद्यार्थी जो दसवीं की परीक्षा पास करने पश्चात आगे की पढ़ाई करने चले जाते हैं दूसरे वह विद्यार्थी जो कैरियर बनाने की दिशा में मुड़ जाते हैं। अर्थात वह कोई एक अच्छा सा डिप्लोमा कोर्स करके नौकरी करने की दिशा में मुड़ जाते हैं। ऐसे विद्यार्थी जाते हैं कि वह जल्द ही अपने पैरों पर खड़े हो जाएं और अपना और अपने परिवार का खर्चा स्वयं उठाएं।

तो विद्यार्थियों डिप्लोमा कोर्स करने के पश्चात आप अपनी इच्छा पूरी कर सकते हैं। तो आज इस keyword मैं हम list of diploma course after 10th  पर चर्चा करने वाले हैं , कि आपको दसवीं के बाद कौन सा डिप्लोमा कोर्स करना चाहिए। तो चलिए आपको हम बिना रुके list of diploma courses after 10th के बारे में बताते हैं।

  1. Diploma in fine arts : विद्यार्थियों अगर आप diploma in fine arts के तहत पढ़ाई करेंगे, तो आप animation designing programming graphics visualization आज के तहत अपना कैरियर उज्जवल कर सकते हैं। दसवीं के पश्चात यह कोर्स 5 वर्ष में पूरा हो जाता है।
  2. Diploma in engineering : ऐसा कौन सा विद्यार्थी होगा जिसने diploma in engineering का ख्वाब नहीं देखा हो। भारत में कई सारे ऐसे संस्थान और तकनीकी कॉलेज हैं जोकि इंजीनियरिंग का डिप्लोमा करवाते हैं। हम नीचे आपको कुछ ऐसे ही शोर कोर्स की जानकारी दे रहे हैं।
  • Diploma in textile engineering
  • Diploma in mechanical engineering
  • Diploma in electrical engineering
  • Diploma in ic engineering
  • Diploma in mining engineering

ITI Course : दसवीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के बीच आईटीआई कोर्स काफी लोकप्रिय होता है। आईटीआई में कई प्रकार के कोर्स शामिल होते हैं। छात्र अपनी मर्जी के मुताबिक जो उनको पसंद हैं कोर्स चुन सकते हैं।

Other diploma course : अगर विद्यार्थियों को दसवीं पास करने के पश्चात ऊपर दिए गए किसी भी कोर्स को करने में मन नहीं है तो हम विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अन्य प्रकार के डिप्लोमा कोर्स कराए हैं ,जो इस प्रकार हैं।

  • Diploma in electronics
  • Diploma in garment technology
  • Diploma in food technology
  • Diploma in pattern design
  • Diploma in important technology
  • Diploma in instrumental technology
  • Diploma in leather technology
  • Diploma in Marine engineering

Service opportunity after 10th 2022

भारत सरकार, विभिन्न राज्य सरकार विभाग कार्यालय मंत्रालय आदि में हर साल कई प्रकार की कक्षा 10 पास छात्रों के लिए नौकरियों की बहार आती है। जैसे रेलवे डिफेंस एसएससी बैंकिंग सेक्टर आदमी बहुत सारी सर्विस अपॉर्चुनिटी हैं विद्यार्थी दसवीं पास करने पश्चात क्लर्क चपरासी स्टेशन मास्टर मल्टी टास्किंग स्टाफ डाटा एंट्री ऑपरेटर स्वीपर फॉरेस्ट गार्ड आदि कई प्रकार की नौकरियां पा सकते हैं।

FAQs about what to do after 10th 2022

प्रश्न 1 दसवीं की परीक्षा पास करने पश्चात कौन-कौन से स्ट्रीम उपलब्ध हैं।?

उत्तर दसवीं की परीक्षा पास करने पश्चात निम्न तीन प्रकार के स्ट्रीम उपलब्ध होते हैं। 1. साइंस स्ट्रीम 2. कॉमर्स स्ट्रीम 3. आर्ट्स स्ट्रीम

प्रश्न 2 इन स्ट्रीम्स के अलावा अगर मुझे व्यवसायिक पढ़ाई करनी है तो मेरे लिए कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं?

उत्तर प्यारे विद्यार्थियों ,अगर आपको व्यवसाय की पढ़ाई करनी है। तो आपकी सुविधा के लिए सभी प्रकार के कोशिश ऊपर सविस्तार बताए गए हैं।

मुझे आशा है कि यह आर्टिकल what to do after 10th 2022 आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा और आपको पसंद भी आया होगा यदि इस लेख में आपके मन में कोई डाउट हो या कोई प्रश्न आपके मन में उठ रहा हो। तो हमें निसंकोच कमेंट करें कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों के बीच लाइक और शेयर करना ना भूले।

Official websiteCLICK HERE
PH Home PageCLICK HERE
About Atul 1510 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.