आज की जनरेशन में हर एक युवा जीवन के किसी न किसी समय मे ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में जरूर सोचता है. तो आज हम 

आपको एक ऐसे ही प्लेटफार्म के बारे में बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन पैसा कमाने के साथ-साथ करोड़पति और फेमस भी बन सकते हैं.

youtube चैनल चालू करने के एक साल के भीतर दर्शकों ने आपके चैनल पर कम से कम 4000 घंटे व्यतीत किए हो इस बात को सबसे पहले सुनिश्चित करना चाहिए.

क्योंकि जब आपके youtube चैनल पर 4000 घंटों का view time पूरा हो जाएगा. तो इससे आपका youtube चैनल मॉनेटाइज होने की संभावना बढ़ जाएगी.

12 महीने के भीतर आपको आपकी youtube चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर पूरे कर लेने चाहिए. जिसकी लिए आपको रोजाना youtube पर वीडियो डालने चाहिए

और वीडियो में सभी दर्शकों से youtube चैनल सब्सक्राइब करने के लिए कहना चाहिए. ताकि एक साल भर के भीतर एक हजार सब्सक्राइबर पूरे किए जा सके.

जिसके बाद कमाई शुरू हो जाती है. YouTube Monetization करने के लिए आपको सबसे पहले वीडियो अपलोड करनी है और अपलोड करने के बाद मैनेजर में जाकर Monetize with Ads पर क्लिक करें.

आपको सबसे पहले इन सभी क्राइटेरिया को फुल फील करना होगा फिर आप युटुब चैनल से आसानी से पैसा कमा सकेंगे