जिन छात्रों ने उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा में शामिल हुए थे उन छात्रों का UP Polytechnic रिजल्ट सामने आ चुका है।

जो भी छात्र UP Polytechnic exam 2022 सफलता हासिल कर चुके हैं ऐसे समस्त छात्रों को UP Polytechnic Counseling 2022 के दौर से होकर गुजरना पड़ेगा।

सभी उम्मीदवारों को हम बता दें कि UP Polytechnic पाठ्यक्रमों के लिए JEE एग्जाम 27 जून से शुरू हुए थे, तथा 30 जून तक संपन्न हुए थे।,

तथा हम यहां यह भी स्पष्ट कर दें कि जो भी विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, उनका रिजल्ट 18 जुलाई को जारी किया गया था। अब क्योंकि Polytechnic jee परीक्षा परिणाम सामने आ ही गया है,

ऐसे में हम विद्यार्थियों को यह बता दें कि UP Polytechnic Counseling date 2022 अगस्त 2022 के महीने में तकरीबन 15 तारीख के बाद से ही शुरू होगी।

जैसे ही UP Polytechnic Counseling प्रक्रिया शुरू होती है परीक्षार्थी अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार कॉलेज चुन सकते हैं। जिन छात्रों को यूपी पॉलिटेक्निक काउंसलिंग की प्रथम राउंड में ही जगह मिल जाती है

तो उन्हें अपना आगे का प्रोसेस शुरू करना होगा और जिन छात्रों को अगर प्रथम राउंड में जगह नहीं मिल पाती है तो उन्हें second polytechnic counseling process 2022 का इंतजार करना पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक काउंसलिंग के बारे में यहां हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं। यहां पर आप जानेंगे कि up Polytechnic counseling process प्रकार संपन्न होती है।