भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जीवन परिचय हिन्दी में | Shriniwas Ramanujan Biography in Hindi

इस महान गणितज्ञ के सम्मान में पूरा देश उनका जन्मदिन राष्ट्रीय गणित दिवस के रुप में मनाता है।

श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को भारत के तमिलनाडु राज्य में इरोड नामक एक गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम श्री निवास अयंगर था। जो एक साड़ी की दुकान पर क्लर्क का काम किया करते थे।

रामानुजन का जन्म ब्राह्मण कुल में हुआ था। इनका बचपन कुंभकोणम में ही बीता। कहा जाता है कि बचपन में रामानुजन का बौद्धिक विकास अन्य बच्चों की अपेक्षा बहुत ही कम था। 3 साल तक रामानुजन में कुछ भी नहीं बोला।

रामानुजन के बारे में पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें-

इसी प्रकार की सभी खबरों के लिए नीचे क्लिक करें-