रूक जाना नहीं योजना कक्षा 10वीं एवं 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित – रुक जाना नहीं योजना की माह जून 2022 में आयोजित परीक्षा के परिणाम आज घोषित किये गये।

1. कक्षा 12 वी में 56894 विद्यार्थी पंजीकृत किये गये थे। इस परीक्षा में 23350 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए अर्थात परीक्षा परिणाम 41.04% रहा।

इसमें से 3499 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में 18145 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 1706 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किये गये।

इसी प्रकार कक्षा 10वीं में 77449 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इन विद्यार्थियों में से 17948 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये अर्थात परीक्षा परिणाम 23.17% रहा।

 द्वितीय अवसर की परीक्षा के लिए एम.पी आनलाइन कियारक पर जाकर दिनांक 28 जुलाई 2022 से आनलाइन आवेदन कर सकते है।

ये विद्यार्थी भी माह दिसम्बर 2022 में होने वाली रुक जाना नहीं द्वितीय अवसर की परीक्षा हेतु आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जो विद्यार्थी माशिमं की पूरक परीक्षा में किसी कारण नहीं बैठ पाये थे व भी द्वितीय अवसर के लिये आवेदन कर सकते हैं. इन्हें केवल एक ही अवसर उपलब्ध होगा।

रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत माह जून 2022 में सम्पन्न परीक्षा के परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल म. प्र. राज्य www.mpsos.nic.in तथा मोबाइल एप mpsos पर  देख सकते हैं।