Road Safety World Series 2022 टूर्नामेंट पहले तो फरवरी और मार्च के महीने में आयोजित किया जाना था लेकिन बाद में इस प्रकार की खबरें प्रकाशित हुई

कि Road Safety World Series 2022 लीग तारीखों में काफी फेरबदल हुआ है अगर हम आधिकारिक सूत्रों और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के बारे में विश्लेषण

करने वाले जानकारों ने ANI से बातचीत के दरमियान यह घोषणा की , टूर्नामेंट चार अलग-अलग जगहों पर खेला जाएगा।

जब आई पी एल 2022 का 15 वां सीजन समाप्ति की कगार पर होगा उसी समय Road Safety World Series 2022 के आयोजकों का कहना है

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट लीग के तत्वावधान में एक बड़ी खबर सामने आ गई है ऐसा कहा गया है की Road Safety World Series 2022 match list दूसरा सीजन के लिए बड़ी घोषणा हो गई है।

आपको यह पता होगा कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला टूर्नामेंट दो भागों में खेला गया था, क्योंकि यह बात तब की है जब देश में korona की भयावह स्थिति थी।

एक आधिकारिक सूत्र के हवाले से यह कहा गया कि Road Safety World Series 2022 चार अलग-अलग स्थानों पर संपन्न होगा और वहीं पर यह लीग संपन्न होगी।

फिलहाल इस Road Safety World Series 2022 Scorecard का अंतिम मैच अर्थात फाइनल मैच जून के महीने में आयोजित किया जाएगा।