JEE Main Advanced Latest Update 2022 की बात करें, कई उम्मीदवारों से सवाल पूछे जा रहे थे. कि आखिरकार जी मैन एडवांस्ड कट ऑफ 2022 क्या रहने वाली है
आपको बता दें, कि JEE advanced paper-1 & paper –2 का लेवल JEE Main Advanced cut off 2021 paper-1 & paper-2 से इस वर्ष काफी टॉप लेवल का था.
इसी आधार पर हम अंदाजा लगा सकते हैं. कि JEE Main Advanced cut off बहुत ही कम रहने वाली है. साथ ही JEE Main Advanced exam देने वाले उम्मीदवारों के भी यही जवाब आ रहे थे
कि JEE Main Advanced cut off 2022 पेपर फर्स्ट पेपर सेकंड का लेवल काफी टफ था. क्योंकि JEE Advanced पेपर फर्स्ट और सेकंड में मैथमेटिकली प्रश्नों को हल करने में कठिनाई हो रही थी
तो दोस्तों इस वर्ष की JEE Main Advanced cut off की बात करें, तो category-wise सभी अभ्यार्थियों की कटऑफ अलग-अलग रहने वाली है
जिसमें हम जनरल की कट ऑफ 65 नंबर के आसपास मान सकते हैं. वहीं अगर ओबीसी की बात करें तो 60 नंबर के इर्द-गिर्द कटऑफ रह सकती है.
इसी प्रकार अगर एसटी एससी वर्ग में आने वाले उम्मीदवारों के बारे में जानकारी दें. तो ST/SC के लिए 40 अंक कटऑफ निर्धारित हो सकते हैं.