UPRVUNL AE Recruitment 2022: यूपी बिजली विभाग में निकली असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती, सैलरी 1.77 लाख रुपये तक

Sarkari Naukri 2022, UPRVUNL AE Recruitment 2022 Notification: UP के विधु विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर के  पदों पर 100 से ज्यादा वैकेंसी निकाली जा चुकी है . intersted और योग्य स्टूडेंट UPRVUNL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 23 मई 2022  तक आवेदन भर सकते है. उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने uprvunl.org पर सहायक अभियंता के लगभग 125 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

UPRVUNL AE Recruitment 2022

जॉब्स पोस्ट मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन, कंप्यूटर साइंस और सिविल के लिए उपलब्ध हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 मई 2022 (सोमवार) से 14 जून, 2022 तक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे यूपीआरवीयूएनएल भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा में सामिल होना जरुरी है , इसके बाद इंटरव्यू होगा

यूपी बिजली विभाग में इंजीनियर्स के लिए नौकरी

UPRVUNL Assistant Engineer Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) में अलग-अलग विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) भर्ती 2022 का नोटिस जारी किया है.मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन, कंप्यूटर साइंस और सिविल कैडर में कुल 125 असिस्टेंट इंजीनियर्स (Assistant Engineer) की वेकेंसी जारी की गई है. यदि आप चाहे तो इस नोटिफिकेशन को UPRVUNL की आधिकारिक वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर सीधे देख सकते है या डाउनलोड कर सकते है.

Details : UPRVUNL AE Recruitment 2022

Post Name UPRVUNL AE Recruitment 2022
vacant posts 125
Application Start 23 May 2022
Last date 14 June 2022
ऑफिसियल वेबसाइट uprvunl.org
UPRVUNL AE Recruitment 2022
UPRVUNL AE Recruitment 2022

Important Dates for UPRVUNL AE Recruitment 2022:

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभ तिथी: 23 मई 2022
  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 जून 2022
  • AE E&M Cadre
  • Mechanical- 62
  • Electrical – 29
  • Electronics & Instrumentation – 17
  • Computer Science- 05
  • Civil Cadre
  • Civil – 12

UPRVUNL AE Vacancy 2022: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

  • असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) ई एंड एम कैडर
  • मैकेनिकल- 62 पद
  • विद्युत – 29 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन – 17 पद
  • कंप्यूटर साइंस- 05 पद
  • सिविल कैडर
  • सिविल – 12 पद
  • कुल खाली पदों की संख्या – 125 पद

UPRVUNL AE Recruitment: शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय या इंस्टिट्यूट से कम से कम 65 प्रतिशत अंकों के साथ बीई या बीटेक की इंजीनियरिंग डिग्री होनी जरुरी. वहीं, इसके अलावा आयु की बात करें तो योग्य स्टूडेंट की आयु कम से कम उम्र 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष तक होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीजदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार, निर्धारित आयु सीमा में छुट दी जाएगी इसके लिए आपको नियम पुस्तिका को ध्यान से पढना जरुरी है.

UPRVUNL AE Recruitment: आवेदन शुल्क और वेतन

असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) की पोस्ट पर जॉब्स करने वाले पाने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल-10 के अनुसार 56100 रुपये से 177500 रुपये तक की सेलरी दी जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 826 रुपये और अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 1180 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे।

UP के मूल निवासियों को मिलेगा आरक्षण का लाभ

UPRVUNL AE पदों पर आरक्षण का लाभ उत्तर प्रदेश के मूल अभ्यर्थियों जरुर मिलने वाला वाला है. दुसरे प्रदेशों के अभ्यर्थी अनारक्षित वर्ग पर आवेदन कर सकते हैं। इन पोस्ट पर पेंशन का लाभ नहीं मिलने वाला है. केवल भविष्य निधि योजना जो की अंश दाई का लाभ मिल सकता है। बता दे आवेदन की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं उनको आयु सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी।

Join
Telegram Group Click Here
PH Home Page Click Here