
Upcoming South OTT Releases: एंटरटेनमेंट आज के आर्टिकल में हम आपको Upcoming South OTT Releases के बारे में बताने जा रहे हैं। ओटीटी पर एक के बाद एक धमाल मचाती हुई सीरीज और फिल्म रिलीज हो रहीं हैं, जिन्हें दर्शक देखना काफी पसंद करते हैं। ओटीटी पर न केवल हिंदी सिनेमा, बल्कि साउथ की फिल्में भी रिलीज होती हैं जिन्हें दर्शकों से उतना ही प्यार मिलता है।
आने वाले कुछ दिनों में ओटीटी कई सारी साउथ फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसके में दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और Upcoming South OTT Releases के बारे में जानना चाहते हैं। क्योंकी साउथ की मूवीज एक्शन से भरपूर होती हैं, और इनकी कहानियां किसी खिसे पीटे प्लॉट पर नहीं बनी होती इसलिए व्यूअर्स को साउथ की मूवीस काफी पसंद आती हैं। इसलिए ही हम आज के आर्टिकल में साउथ इंडस्ट्री की ओटीटी रिलीजेस के बारे में बताने जा रहे हैं।
Reliance Jio Book Notepad Launch Date
Upcoming South OTT Releases
आने वाले कुछ दिनों पर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे नेटफ्लिक्स G5 अमेज़न प्राइम आदि पर कई सारी हॉलीवुड बॉलीवुड ऑल साउथ की फिल्म रिलीज होने जा रही है। आगामी दिनों में जहां हिंदी सिनेमा द्वार लस्ट स्टोरीज 2 की पेशकश की जा रही हैं, वहीं साउथ की कई ढेरों रिलीजेस की भरमार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर छाई हुई है।
कहा जा सकता है कि अगले कुछ दिनों में आपको एक के बाद एक साउथ इंडस्ट्रीज की फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिले। जिसमें मामन्नान, रेजिना, कुलसामी, सिंक और भी कई सारी फिल्में शामिल हैं। यानी साउथ वालों के पास ओटीटी पर रिलीज़ करने के लिए कॉन्टेंट ही कॉन्टेंट है। आइए जानते हैं, Upcoming South OTT Releases के बारे में
Upcoming South OTT Releases Overview
Topic | Details |
Article | Upcoming South OTT Releases |
Platforms | G5, Amazon prime, Netflix etc |
South OTT Releases | Mention in the article |
Website | Updated soon |
Mamannan मामन्नान
मामन्नान मारी सेल्वराज द्वारा निर्देशित मामन्नन सामाजिक और पॉलिटिकल प्लॉट पर आधारित है। यह कहानी में कैरेक्टर मामन्नान के इर्द गिर्द घूमती है। इसमें उदयनिधि स्टालिन, वडिवेलु, फहद फासिल और कीर्ति सुरेश जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 27 जुलाई 2023 को रिलीज की जाएगी।

Rejina
यह रेजिना नाम की एक महिला की कहानी है। जो फिल्म की शुरुआत में एक सीधी-साधी ग्रहणीं के तौर पर प्रस्तुत की जाती है जिसे हिंसा पसंद नहीं होती। लेकिन फिल्म में अपने पति की मौत होने के बाद वह उन लोगों की तलाश में बदला लेने निकल जाती है जिसने उसकी पति की हत्या की होती है। इस फिल्म को डोमिन डीसिल्वा ने निर्देशित किया है। फिल्म में हमें सुनैना अनंतनाग एवं विवेक प्रसन्ना जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। यह फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो 25 जुलाई 2020 को रिलीज हो रही है।
Bommai
बोम्मई मुंबई फिल्म को राधा मोहन द्वारा निर्देशित किया गया है यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की कहानी अलग हटके बताई जा रही है क्योंकि फिल्म में एक युवक को पुतले से प्यार हो जाता है। एक साधारण पुतले से प्यार में पड़ने के कारण उस युवक को अपने परिवार और दोस्तों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। फिल्म में हम ऐसे सूर्या और प्रिया भवानी शंकर को मुख्य किरदार में देखेंगे। जानकारी के अनुसार यह फिल्म जुलाई 2023 में रिलीज की जाएगी।
Sink
विकास आनंद श्रीधरन द्वारा निर्देशित और लिखता सिंक एक हॉरर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में मोनिका चिन्नाकोटला किशन दास नवीन जॉर्ज थॉमस और सौंदर्य आनंद कुमार मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में चार दोस्तों की कहानी बताई गई है जो अपने टूर से लौटते समय गलती से एक महिला को मार डालते हैं, और वहां से भाग खड़े होते हैं। इसके बाद बहुत सी घटनाओं और संदिग्ध हालातों का सामना करना पड़ता है। यह मूवी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म अहा पर मौजूद है।
Kulsami कुलसामी
कुलसामी एक एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसे श्रवण शक्ति ने निर्देशित किया है। इस फिल्म की कहानी में एक युवक पर अपराध करने का झूठा इल्जाम लगाया जाता है। वह युवक अपने ऊपर लगे झूठे आरोप को हटाने और अपने पिता की मृत्यु का बदला लेने के लिए खुद को झोंक देता है। इस फिल्म में हम विमल, तान्या होप, योगी बाबू, पुगाज और कलैयारासन को मुख्य भूमिका निभाते हुए देखेंगे। इस फिल्म की रिलीज होने की तारीख 30 जून को रिलीज़ की जा चुकी है।
Vimanam
विमानम फिल्म में एक बाप और बेटे का रिश्ता बड़े भावनात्मक ढंग से बताया गया है। यह एक इमोशनल ड्रामा फिल्म है जिसमें शारीरिक रूप से अक्षम पिता अपने बेटे की विमान में उड़ान भरने की इच्छा को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करता हुआ बताया गया है। इस फिल्म में हम समुथिरकानी अनसुईया भारद्वाज धनराज प्रियदर्शी पुलिकोंडा शिवप्रसाद यानाला को अभिनय करते हुए देखेंगे। यह फिल्म G5 पर 30 जून 2023 को रिलीज़ की जा चुकी है।
Kajuvethi Murkkan
कज़ुवेथी मूरक्कन एस वाई गौतम राज द्वारा निर्देशित एक एक्शन फिल्म है। यह फिल्म दो दोस्तों की कहानी है, जो बचपन से साथ हैं लेकिन अलग-अलग जाती से हैं। दोनों दोस्तों का स्वभाव एक दूसरे से काफी अलग है जिसमें एक दोस्त काफी खुशमिजाज अल्हड़ है जबकि दूसरा चतुर और शांति व्यक्ति है। बाद में इनके गांव में राजनीतिक दल के घुसपैठ के कारण दोनों के जीवन में बड़ा बदलाव आता है। इस फिल्म में अरुलनिथि, दशहरा विजयन संतोष प्रताप मुनीशकांत मुख्य रोल निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 23 जून को रिलीज़ की जा चुकी है।
Tamilarasan
बाबू योगेश्वरन द्वारा निर्देशित तमिलारासन एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसे एसएनएस प्रोडक्शन कंपनी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इस फिल्म में सुरेश गोपी सोनू सूद संगीता और विजय एंटोनी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2002 में आई फिल्म निक कैसविट्स से प्रेरित है। इस फिल्म का प्रीमियर सिनेमाघरों में 24 अप्रैल 2023 को किया गया था जबकि यह आने वाले समय में 16 जून 2023 को 5G पर प्रसारित की जा चुकी है।
Join Whatsapp Group | Click Here |
PH Home Page | physicshindi.com |
FAQs related to Upcoming South OTT Releases
लस्ट स्टोरीज 2 की रिलीज डेट क्या है?
Lust stories 2 नेटफ्लिक्स पर 29 जून 2023 को रिलीज की जाएगी।
बवाल मूवी को कहां देख सकते हैं?
बवाल मूवी को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।