दोस्तों यूको बैंक देश के सरकारी बैंकों में से एक है जो कई वर्षो से अपने ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रहा है और समय -समय पर अभ्यर्थियों के लिए भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित करता है, तो अगर आप इस बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो आपको UCO Bank Bharti 2025 के बारे में ज़रूर जानना चाहिए l
UCO Bank Bharti 2025
आज के इस पोस्ट में हम आपको UCO Bank Bharti 2025 के बारे विस्तृत जानकारी देंगे l यूको बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है इच्छुक उम्मीदवार official website www.ucobank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं l आपको बता दें कि आवेदन दिनांक 20 जनवरी 2025 तक ही स्वीकृत किये जाएँगे l
UCO Bank Bharti 2025 in hindi overview
Topic | UCO Bank Bharti 2025 |
Organization | UCO Bank |
Bank type | PSB (Government) |
Article type | Recruitment |
Post | Specialist Officer |
Number of Post | 68 |
Education qualification | Master degree in related post |
Age limit | 21 – 30 वर्ष |
Official website | www.ucobank.com |
UCO Bank Bharti 2025 notification
यूको बैंक द्वारा निकाली गई भर्ती के लिए आप अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट में जाकर पढ़ सकते हैं l ध्यान रहे कि इस notification में आपको भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे – UCO Bank Bharti 2025 application fees, UCO Bank Bharti 2025 apply instruction, UCO Bank Bharti 2025 education qualification, UCO Bank Bharti 2025 post details इत्यादि मिल जाएगी l
UCO Bank Bharti 2025 last date
दोस्तों स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर निकाली गई भर्ती के लिए कैंडिडेट दिनांक 20 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं l इस भर्ती में आवेदन से पहले अपनी पात्रता मापदंड ज़रूर जान लीजिये l
UCO Bank Bharti 2025 eligibility
इस भर्ती में आवेदक के पास Economics/Applied Economics/Financial Economics या इसके तुल्य पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए l बात करें आयु की तो अलग अलग पोस्ट के लिए आयु सीमा भी अलग अलग निर्धारित की गई है l न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष और किसी पोस्ट के लिए 35 वर्ष l इसके अलावा आयु सीमा में अरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अलग से छुद दी गई है l
UCO Bank vacancy application fees
सामान्य वर्ग और OBC के लिए 600 रुपये और आरक्षित वर्ग SC, ST, PwD वर्ग के लिए 100 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है l
UCO Bank recruitment 2025 apply online
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ucobank.com पर जाए
- उसके बाद Career सेक्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद सम्बंधित notification पढ़ें
- अब स्वयं का रजिस्ट्रेशन करें
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- अब अपने फॉर्म Preview करके अच्छे से पढ़ें
- अब Submit पर क्लिक करें
- अंत में अपने फॉर्म का प्रिंटआउट ज़रूर निकाल लें l