UCIL Apprenticeship 2025 : ITI डिप्लोमा सबको मिलेगा मौका 228 Post

UCIL Apprenticeship 2025 : यूसीआईएल यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड UCIL के तरफ से अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर आई है दोस्तों ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा दसवीं पास कर चुके हैं या इति अथवा डिप्लोमा में अध्यनरत है तो उनके लिए यूसीआईएल ने अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं जिसमें आवेदन फार्म की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2025 है। 

UCIL Apprenticeship 2025

आज की पोस्ट में हम आपको यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के द्वारा निकाली गई अपीरियंस अप्रेंटिसशिप भारती की जानकारी देंगे दोस्तों कल 228 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं तुम्हें विशेष रूप से उन उम्मीदवारों को प्रायोरिटी दी जा रही है जिन्होंने डिप्लोमा अथवा आईटीआई किया हो आपको बता दें कि उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होने चाहिए और आयु की गणना 3 मार्च 2025 को निर्धारित करके की जाएगी l

Join

UCIL Apprenticeship 2025 overview

TopicUCIL Apprenticeship 2025
OrganizationUranium Corporation of India Limited
LocationIndia
Article typeApprenticeship recruitment
BeneficiaryITI students
Apply modeOnline
Posttotal 228
selection processmerit list
Official websitewww.ucil.gov.in
UCIL Apprenticeship 2025
UCIL Apprenticeship 2025

UCIL Apprenticeship bharti 2025

कुल 228 पदों में निम्न पदों और उनकी संख्या निर्धारित की गई है l

  1. फिटर 80
  2. इलेक्ट्रीशियन 80
  3. वेल्डर गैस एवं इलेक्ट्रिक 38
  4. टर्नर मशीनिस्ट 10
  5. उपकरण मैकेनिक 4
  6. मैकेनिक डीजल या MV मैकेनिक 3
  7. बढाई 3
  8. प्लम्बर 3

UCIL Apprenticeship bharti 2025 selection process 

आवेदन करने वाले ही रहे आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का चयन इस बात पर निर्भर करेगा कि उनकी सुरक्षा की योग्यता यानी ITI, DIPLOMA में उन्होंने कितने प्रतिशत अंकों से सर्टिफिकेट प्राप्त किया है इसके बाद उनकी मेरिट लिस्ट जारी होगी इसके बाद Document verification भी किया जाएगा इन सभी चीजों की जानकारी या नोटिफिकेशन विद्यार्थियों को ईमेल के माध्यम से दे दी जाएगी। 

UCIL Apprenticeship apply online 2025

यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के द्वारा निकाली गई अप्रेनाइटशिप भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट जाकर इस भर्ती के लिए 2 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़े।