TRAI Order: TRAI का नया आदेश! अब बिना रिचार्ज के इतने दिनों बंद नहीं होगी सिम 2023 

TRAI Order
TRAI Order

TRAI Order: ट्राई के नए आदेश को जारी कर दिया गया है। ग्राहकों की शिकायत करने के बाद ट्राई ने आखिरकार फैसला लेते हुए 1 प्लान को 30 दिनों का कर दिया है। आने वाले अप्रैल महीने में इस से संबंधित कंपनियां फैसले अनुसार कार्य करेंगे जिसके अनुसार 30 दिनों की वैधता रहेगी। TRAI Order के तहत नए प्लान जारी करने को लेकर कई बार शिकायत की गई है। जिसके बाद कंपनी ने TRAI Order दिया है। बता दें की ज्यादातर प्लान 28 दोनों की वैधता होती है। इस चीज को देखते सभी कंपनियां तीस दिन का प्लान देने की तैयारी कर रहे हैं। TRAI Order Airtel के अनुसार Airtel कम्पनी ने 128 रुपए और 131 रुपए ये 2 प्लान को लॉन्च किया है, इसकी वैधता 30 दिनों की रहेगी। जिसके अंदर लोकल एसटीडी लोकल 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर के हिसाब से होगा। वहीं नेशनल वीडियो कॉलिंग 5 पैसे प्रति सेकंड डाटा 50 पैसे प्रति एमबी और एसएमएस एक रुपए लोकल 1.5 दिया जायेगा।

TRAI Order

TRAI Order के किए गए बदलाव अनुसार TRAI Order BSNL कम्पनी ने अपने रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया है। इसमें ग्राहकों को 199 रुपए में 30 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके साथ बीएसएनएल के ग्राहकों को 299 रुपए के रिचार्ज के साथ उन्हें 30 दिनों की वैधता दी जायेगी। इसके साथ एक और टेलीकॉम कम्पनी ने अपने रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है। TRAI Order JIO के रिचार्ज प्लान 30 दिनों के कर दिए हैं। रिलायंस जिओ के 259 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 1.5 जीबी डेटा के साथ रोज 100 दिन एसएमएस भी ग्राहकों को मिलेगा। इसके अलावा जियो के 296 रुपए के रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 25 जीबी डेटा, हर दिन एसएमएस ग्राहकों को मिलेगा वो भी 30 दिनों की वैधता के साथ। जिओ और बीएसएनएल के साथ कई टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की वैधता में बदलाव कर दिया है।

Join

Skill India Mission Online

Mukhyamantri Gramin Solar Light Yojana

PM Awas Yojana List Check

PM Awas YoJana News

TRAI Order Overview

 

Topic Details 
Article TRAI Order
Category Telecom Regulatory Authority of India 
Place India
Year2023
Website trai.gov.in

 

TRAI Order Vodafone 

ट्राई ऑर्डर वोडाफोन आइडिया कंपनी के 137 रुपए के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 10 लोकल कॉल 2.5 पैसे प्रति सेकेंड दल के सबसे कॉलिंग और देर से नौकरी मिलेगा जिसकी वैधता 30 दिनों की रहेगी। इसके अलावा 141 रुपए के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों की वैधता दी जायेगी। डिजनी स्टार, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया लिमिटेड के साथ अन्य कई प्रमुख ब्रॉडकास्टर्स ने Cable Operators को उपलब्ध करवाना बंद कर दिया है। New Tariff Order के तहत बढ़ती हुई कीमतों के साथ नए समझौते पर अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। Digital Cable Television Companies की टॉप कम्पनी  All India Digital Cable Federation ने बताया कि उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने से मना कर दिया है क्योंकि इससे कीमत 25 प्रतिशत बढ़कर 35 फीसदी हो गई है।

 

TRAI Order
TRAI Order

 

4.5 Crore Users Get Affected 

15 फरवरी 2023 को Cable Operators System Operator को स्थानीय नियामक ट्राई द्वारा जारी किए गए न्यू टैरिफ ऑर्डर 3.0 के लिए इंटर कनेक्ट रिओ पर हस्ताक्षर करने के लिए आदेश जारी कर दिया था। हालंकि Cable Service Operators ने इस पर ध्यान नहीं दिया था जिसके कारण डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा सिग्नल्स के कनेक्शन काट दिए हैं। इससे से cable TV operator के लगभग 45 मिलियन यूजर्स प्रभावित होंगे। फरवरी 2023 में लागू होने वाले NTO 3.0 के तहत सभी फेमस चैनल्स की कीमतों में 15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर दी गई है। Broadcasters and Digital Streaming Platforms का प्रतिनिधित्व करने वाली कंपनीज Indian Broadcasting and Digital Foundation ने एक बयान देते हुए कहा की ब्रॉडकास्टर्स ने TRAI के जरिए नए एनटीओ आदेश जारी किए जाने के 4 वर्ष बाद कीमतें बढ़ा दी गई है 

80% Cable Operators Follows NTO

बॉडकास्टर्स ने दावा करते हुए बताया की डीटीएच डिश टीवी, टाटा प्ले और लगभग 80 प्रतिशत प्रसारकों ने TRAI Order का अनुसरण कर लिया है। रिलाइंस के केबल टीवी डिस्ट्रीब्यूटर्स संस्था जैसे हैथवे केबल और डेन नेटवर्क सहित All India Digital Cable Federation के अधिकतर सदस्य आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। All India Digital Cable Federation ने TRAI पर आरोप लगाते हुए कहा है की रेगुलेटर ने कभी भी 2020 की टैरिफ व्यवस्था को ठीक प्रकार से लागू नहीं किया गया है। AIDCF ने TRAI के संशोधित इंटरकनेक्टे रेगुलेशन और पिछले साल नवम्बर के टैरिफ ऑर्डर को चुनौती दी है।

FAQs related to TRAI Order

TRAI का फुल फॉर्म क्या है?

TRAI का फुल Telecom Regulatory Authority of India है।

TRAI का काम क्या है?

TRAI का काम देश में दूरसंचार क्षेत्र का विकास और उसका नियंत्रण करना है।

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagephysicshindi.com

About Touseef 3657 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.