Trai New Rules for TV Channels: ट्राई ने ने टेरिफ ऑर्डर 2.0 Trai New Rules for TV Channels को जारी कर दिया है। जिससे डीटीएच ग्राहकों और केबल ऑपरेटर को राहत मिल सकती है। ट्राई के Trai New Rules for TV Channels के तहत ₹19 से कम कीमत वाले चैनल बुके में शामिल किए जा सकते हैं। राई के सचिव वी रघुनंदन ने इस बारे में नए नियमों को लेकर अधिसूचना जारी की है। जिसके तहत अपने चैनल के बुके का प्राइस फिक्स करते समय उस बुके में सभी पर चैनल केएमआईपी के योग से 45% की अधिकतम सूट दे सकते हैं।
मौजूदा समय में 37% की छूट दी जा सकती है। ट्राई ने कहा कि किसी पर चैनल के एमआरपी पर ब्रॉडकास्टर के द्वारा दी जाने वाली छूट के साथ बुके में उस चैनल की जॉइंट मेंबरशिप आधारित होगी। फरवरी 2023 से ट्राई के नए नियम लागू होंगे जिसे लेकर ट्राई का कहना है कि टीवी चैनल्स के सभी डिस्ट्रीब्यूटर यह तय करेंगे कि फरवरी 2023 तक सभी ग्राहकों को उनके द्वारा चुने गए मुख्य चैनल के अनुसार सेवाएं दी जाएं।
Trai New Rules for TV Channels
TRAI की ओर से जारी किए गए Trai New Rules for TV Channels का आईबीडीएस ने स्वागत किया है। Indian broadcasting and digital Foundation के अध्यक्ष के माधवन ने ट्राई द्वारा जारी किए गए संशोधन का स्वागत करते हुए बताया कि यह उद्योग और नियामक के बीच रचनात्मक बातचीत एवं एनटीयू 2.0 उद्योग और ट्राई के बीच मजबूत सहयोग का परिणाम है। काफी लंबे समय से चली आ रही ग्राहकों की शिकायत और मांगों को पूरा करने के लिए जो बातचीत हुई उसके बाद लिए गए फैसले से अनुकूल वातावरण बनाए जाने के लिए मदद मिलेगी। कुछ ही समय पहले ट्राई के चेयरमैन पीढ़ी वाघेला ने नई दिल्ली में सीआईआई बिग पिक्चर समेत में अपने विचार रखते हुए बताया था कि वह लाइट टच रेगुलेशन की अपनी घोषित नीति के तहत नए टेरिफ ऑर्डर में संशोधन कर सकते हैं।
Trai New Rules for TV Channels Overview
Topic | Details |
Article | Trai New Rules for TV Channels |
Category | Telecom Regulatory Authority of India |
Place | India |
Year | 2023 |
Website | trai.gov.in |
TRAI Order BSNL
ट्राई के संशोधन अनुसार बीएसएनएल कंपनी ने अपने नए प्लान की पेशकश की है जिसमें ग्राहकों को अब ₹199 के प्लान में 30 दिनों की वैधता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा बीएसएनल के ₹299 के रिचार्ज में ग्राहकों को 30 दिनों की वैधता प्रदान की जाएगी। वहीं रिलायंस जिओ कंपनी ने अपने ₹259 के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन डेढ़ जीबी डाटा के साथ 100 दिन s.m.s. प्रतिदिन को शामिल किया है। इसके अलावा रिलायंस जिओ के ₹296 के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 25 जीबी डाटा प्रतिदिन 100 s.m.s. ग्राहकों को 30 दिन के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिओ बीएसएनएल के साथ अन्य टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान में बदलाव किए हैं। वोडाफोन आइडिया कंपनी के ₹130 के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 10 लोकल कॉल 2.5 पैसे प्रति सेकेंड 30 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा। वही ₹141 के रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है।

All India Digital Cable Federation about TRAI Order
ऑल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन ने ट्राई पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने समझौते पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया है क्योंकि इससे कीमतें 25% बढ़कर 35 हो गई है। आपको बता दें कि ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज सोनी पिक्चर्स ऑफ डिज्नी स्टार के साथ कई अन्य प्रमुख ब्रॉडकास्टर्स ने केबल ऑपरेटर को उपलब्ध करवाए जाना बंद कर दिया है। नए ट्राई ऑर्डर के अनुसार कीमतों में वृद्धि हुई है जिसके साथ नए समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। 15 फरवरी को केबल ऑपरेटर सिस्टम को स्थानीय नियामक ट्राई के द्वारा संशोधित किए गए नए टेरिफ ऑर्डर 3.0 के लिए इंटरकनेक्ट पर साइन करने के लिए आदेश जारी कर दिए थे। लेकिन केबल सर्विस ऑपरेटर द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण डिस्ट्रीब्यूटर ने सिग्नल के कनेक्शन काट दिए थे जिससे लगभग 45 मिलियन यूजर्स प्रभावित होंगे। फरवरी में लागू होने वाले नए नियम के तहत सभी प्रचलित चैनल की कीमतों में 15% तक वृद्धि देखी जाएगी। इंडिया ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन एक बयान में बताया गया कि ब्रॉडकास्टर ने ट्राई के माध्यम से ने NTO आदेश जारी किए जाने के 4 सालों बाद कीमतों में वृद्धि कर दी है।
FAQs related to Trai New Rules for TV Channels
TRAI क्या है?
TRAI देश में दूरसंचार के विकास के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण और पोषण करता है।
TRAI की स्थापना कब की गई थी?
TRAI की स्थापना 20 फरवरी 1997 में की गई थी।
TRAI के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
TRAI के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. राम सेवक शर्मा है।
Join Whatsapp Group | Click Here |
PH Home Page | physicshindi.com |