Traffic Rules in India 2022 , ट्रैफिक पुलिस द्वारा गलत तरीके से चालान काटना खत्म, ट्रैफिक पुलिस के चालान से आखिरकार मिल गई मुक्ति

Traffic Rules in India 2022 
Traffic Rules in India 2022 

दोस्तों, अगर आप भी एक वाहन चालक  हैं, तो आपको भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एक काफी traffic rules in India के 2022 तहत जरूरी जानकारी संज्ञान में होनी चाहिए,  वैसे भी इस महंगाई के जमाने में पेट्रोल डीजल महंगा होने के कारण वाहन चलाना बड़ा ही मुश्किल हो गया है, अगर ऐसे में आपका किसी कारणवश चालान कट जाए तो फिर आपको traffic rules in India 2022 को पढ़कर उस चालान के भरने की कोई भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

तो मित्रों आज के आर्टिकल में आप Traffic Rules in India , Importance of traffic rules , Traffic rules for kids , Traffic Rules and regulations , 5 traffic Rules , Traffic rules Challan  आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। दोस्तों अगर आपके वाहन में कोई कमी है या आपके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है तो फिर तो आपका ट्रैफिक पुलिस द्वारा  चालान काटना लाजमी है। लेकिन यदि ट्रैफिक पुलिस गलत तरीके से आपका चालान काटती है। तो फिर आपको चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि ट्रैफिक पुलिस का चालान कोर्ट का आदेश नहीं है आप इसके खिलाफ कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से बताने वाले हैं तो Traffic rules in India 2022 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक बने रहें।

Table of Contents

Join

Traffic Rules in India 2022 

दोस्तों आज के आर्टिकल Traffic Rules in India 2022 के माध्यम से हम आपको ट्रैफिक पुलिस द्वारा गलत तरीके से चालान काटने के बारे में समझा रहे हैं यदि ट्रैफिक पुलिस आपका traffic rules in India 2022 के विपरित तरीके  से चालान काट रही है, तो फिर आप उनके साथ कोई बहस बाजी ना करें। वरना यह आपके लिए अच्छा नहीं होगा लेकिन हां, बाद में आप उस चालान से बचने के लिए कोर्ट traffic rules in India के तहत चुनौती दे सकते हैं। क्योंकि चालान कोर्ट का आदेश नहीं होता है, लेकिन फिर भी आपको ट्रैफिक पुलिस के नियमों का पालन करना चाहिए यहां आपको सिर्फ इस बारे में बता रहे हैं कि अगर आपके गलत होता है तो आपको ऐसी स्थिति से कैसे निकलना है अगर आपको इसके बारे में पता है तो तो ठीक है अगर आपको इस बारे में नहीं पता है तो आप वहां से बिना नुकसान के नहीं निकल पाएंगे।

Traffic Rules and Regulations 2022

दोस्तों यदि आप ट्रैफिक पुलिस के चालान से बचने चाहते हैं तो आपको Traffic Rules and regulations 2022 का अनुसरण करना चाहिए यहां हम आपको दो प्रकार के एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं पहला होता है digilocker , दूसरा होता है M parivahan । यहां आप अपने मोटर वाहन के आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे ड्राइविंग लाइसेंस इंश्योरेंस और अन्य पंजीकरण प्रमाण पत्र स्टोर कर सकते हैं , दोस्तों फिर आपको कोई भी फिजिकल डॉक्यूमेंट अपने साथ नहीं रखने होंगे, क्योंकि फिजिकल डॉक्यूमेंट साथ रखने से उनके खोने का डर रहता है और traffic rules and regulations 2022 के अनुसार डिजी लॉकर तथा एमपरिवहन पर स्टोर किए गए डॉक्यूमेंट ट्रैफिक पुलिस द्वारा मान्य होते हैं। अतः वाहन चालक अपनी डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी की जगह सॉफ्ट कॉपी दिखाकर चालान कटवाने से बच सकता है।

Traffic rules Challan 2022

CrimeBefore challan Now challan
सामान्य₹100₹500
अथॉरिटी के आदेश के अवहेलना₹500₹2000 
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग₹500₹10000
ओवरसाइज वाहन₹5000
खतरनाक तरीके से वाहन चलाना₹1000₹5000
रेसिंग और तेज गति से वाहन  चलाना₹500₹5000
सीट बेल्टसो रुपएहजार रुपए
लाइसेंस कंडीशन का उल्लंघनकुछ भी नहीं25000₹ से लेकर 1 लाख ₹ 
दो पहिया वाहन पर और ओवरलोडिंग₹100₹ 2000 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द
इमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने परकुछ भी नहीं₹ 10000
बिना इंश्योरेंस के वाहन चलाना₹1000 ₹ 2000
हेलमेट ना पहनने पर₹100₹ 1000 और 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द
सवारियों की ऑल लोडिंगकुछ भी नहीं1000₹ प्रति यात्री
बिना परमिट के वाहन चलाना 50001000 ₹
ओवर लोडिंग2000₹ और 10000 ₹ प्रति टन₹ 20000 और 2 हजार रूपए प्रति टन
शराब पीकर वाहन चलाना₹ 2000₹10000
ओवरस्पीडिंग₹ 400₹1000
बिना लाइसेंस वाहन चलाना₹500₹ 5000
रेड रेगुलेशन उल्लंघन₹१००500
Traffic Rules in India 2022 
Traffic Rules in India 2022

5 Traffic Rules 2022

  • अगर कोई वाहन चालक ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है तो उसके खिलाफ ई चालान जारी हो सकता है।
  • नए मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार चालक का कैसा व्यवहार है, यह भी परखा जाएगा और अंततः उसी ट्रैफिक पुलिस अधिकारी की पहचान भी पोर्टल में अपडेट होगी।
  • यदि कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी किसी वाहन चालक से ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई हार्ड कॉपी मांगता है, तो वह वाहन चालक उस पुलिस कर्मी को सॉफ्ट कॉपी दिखाकर जो उसके डिजी लॉकर या एमपरिवहन एप में संग्रहित है चालान से बच सकता है।
  • नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार वाहन चालक के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन नहीं होगा अर्थात वाहन चालक को अपने साथ अपने डाक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी रखने की कोई जरूरत नहीं होगी।
  • जब भी किसी वाहन चालक के वाहन का निरीक्षण किया जाएगा तो इसकी संपूर्ण जानकारी मोटर वाहन अधिनियम के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

Traffic rules for kids 2022

मोटर वाहन नए अधिनियम Traffic rules for kids के अनुसार अगर कोई बच्चा जिसकी उम्र 4 वर्ष से अधिक है तो नए मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार उस बच्चे को तीसरी सवारी के अनुसार गिना जाएगा। अगर आपने अपने टू व्हीलर वाहन पर दो सवारी और एक 4 वर्ष से अधिक उम्र बच्चा है तो आपका 1000 रुपए का चालान कट सकता है नए मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार बच्चे ( traffic rules for kids) को हेलमेट पहनना जरूरी है ऐसा नहीं किया तो फिर भी आपका हजार रुपए का चालान कट सकता है।

FAQs related Traffic Rules in India 2022

प्रश्न 1 हम कौन से ऑनलाइन एप्लीकेशन पर अपने वाहन से संबंधित डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी सुरक्षित रख सकते हैं ?

उत्तर दोस्तों आप Digilocker या M parivahan एप्लीकेशन पर अपने वाहन से संबंध डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी सुरक्षित रख सकते हैं।

प्रश्न 2 क्या डिजी लॉकर या एम परिवहन एप्लीकेशन पर स्टोर किए गए सॉफ्ट कॉपी ट्रैफिक पुलिस अधिकारी मान्य करेंगे या नहीं?

उत्तर नए ट्रैफिक नियम अधिनियम के अनुसार यदि आपने अपने वाहन संबंधी डाक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी digilocker या m parivahan एप्लीकेशन एप्लीकेशन पर सुरक्षित की गई है तो इस सॉफ्ट कॉपी को ट्रैफिक पुलिस को मानना पड़ेगा।

Telegram GroupClick Here
Home PageClick Here
About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.