आज के इस आर्टिकल में हम PM Swamitva Yojana के बारे में चर्चा करने वाले हैं, Swamitva Yojana Registration, Swamitva Yojana Card Download, Swamitva Yojana official website आदि सभी के बारे में इस आर्टिकल में आगे जानेंगे. यदि आपके भी परिवार मे किसी अन्य व्यक्ति से जमीन से जुड़ा विवाद चल रहा है. और यदि आप सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट काट कर थक चुके हैं लेकिन अभी तक इसका कोई भी समाधान नहीं निकला हेै. तो आपको स्वामित्व योजना के बारे में जरूर जानना चाहिए. जिससे आपके विवाद का समाधान जरुर होगा. यदि आप भी स्वामित्व योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक बिल्कुल ध्यान पूर्वक पढ़ें.
Swamitva Yojana
Swamitva Yojana खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की लिए चलाई गई है क्योंकि इस योजना के अंतर्गत गांव की सभी जमीनों की मैपिंग की जाएगी. जिसके अंतर्गत पूरी जमीन का ब्योरा ऑनलाइन होगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण लोगों के जमीन से संबंधित विवादों को समाप्त करना. Swamitva Yojana का क्रियांवयन शुरु किया जा चुका है. Swamitva Yojana Hindi, Swamitva Yojana up village list, Swamitva Yojana Registration, Swamitva Yojana Card Download, Swamitva Yojana Haryana, Swamitva Yojana up, Swamitva Yojana official website, Swamitva yojana Saharanpur आदि संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु पर भी चर्चा करेंगे. इसलिए सभी से निवेदन है कि इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें जिससे कि कोई भी जानकारी आपसे ना छूटे.
भारत सरकार गांव के लिए भी कई सारी योजनाएं चलाती रहती है जिससे कि गांव का विकास भी शहरों की तरह हो सके. गांव के लोगों के लिए Pradhanmantri Swamitva Yojana किसी वरदान से कम साबित नहीं होगी. गांव में ऐसे कई लोग रहते है जिनके जमीन का आंकड़ा सरकार के पास दर्ज नहीं है एेसी स्थिति में उन्हें अपनी जमीन छीनने या भूमिमाफिया द्वारा अपनी जमीन हड़पने का डर लगा रहता है. इसलिए सरकार ने गांव के ऐसे लोगों की सहायता करने के लिए ही प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (PM Swamitva Yojana) चालू की है. इस योजना में हम आगे PM Swamitva Yojana Online Registration की प्रक्रिया भी जानेंगे. वही अभी आप upsc किसी अन्य परीक्षा की तैयारी भी कर रहे है तो उसके लिए भी PM Swamitva Yojana UPSC काफी महत्वपूर्ण है.
Swamitva Yojana Overview
Scheme | Pradhanmantri Swamitva Yojana |
Starting Year | 2020 |
Ministry | Ministry of Panchayati Raj |
Target Villages | 6 lakh + |
Beneficiaries | All Land Owner Specially Villagers |
Benefit | Elimination of disputes of property |
Official Website | svamitva.nic.in |
PM Swamitva Yojana in Hindi
Swamitva Yojana launch date की बात करें तो इसी योजना का शुभारंभ अप्रैल 2020 में ही हो चुका था लेकिन सरकार इसकी तैयारियां अब जोरो शोरों से कर रही है. वही बता दे कि Swamitva Yojana full Form SURVEY OF VILLAGES AND MAPPING WITH IMPROVISED TECHNOLOGY IN VILLAGE AREAS होती है. इसी योजना के माध्यम से सरकार ग्रामीण लोगों को आर्थिक रुप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में है. इस योजना के जरिए सरकार तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ग्रामीण भारत को भी सशक्त बनाने के प्रयास में है. इस योजना के अंतर्गत राजस्व विभाग गांव की जमीन और आबादी का रिकॉर्ड रखेगा. वही PM Swamitva Yojana के अंतर्गत सरकार लोगों की जमीन और उनका मालिकाना हक देने के लिए SVAMITVA Card प्रदान करेगी, जल्द ही आप SVAMITVA Card download भी कर पाएंगे.
Benefits of PM Swamvita Yojana (स्वामित्व योजना के लाभ)
यदि आप भी स्वामित्व योजना के अंतर्गत Swamvita Yojana eligibility रखते हैं तो आपको निम्नलिखित लाभ मिलेंगे.
- संपत्ति के विवादों का निवारण
- संपत्ति के स्वामित्व का प्रमाण
- यह योजना बिना किसी विवाद के संपत्ति खरीदने और बेचने की सुविधा प्रदान करती है.
- लाभार्थी अपनी संपत्ति का उपयोग संपत्ति की गारंटी देकर बैंकों से ऋण प्राप्त कर सकते हैं.
- हर गांव में सटीक भूमि रिकॉर्ड बनाए जाएंगे जिससे बेहतर ग्रामीण नियोजन में सुविधा होगी.
- GIS मानचित्र और सर्वेक्षण बुनियादी ढांचे के निर्माण की सुविधा.
- ग्राम पंचायतों के लिए ग्राम प्रबंधन आसान होगा.
- ग्राम पंचायत या राज्य के खजाने में संपत्ति कर का उचित निर्धारण और संग्रह.
Swamitva Yojana Eligibility
स्वामित्व योजना के लिए पात्र होने की लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रताएं निर्धारित की गई है. जो निम्नलिखित है.
- 25 सितंबर 2018 को या उसके बाद आबादी वाली भूमि वाले भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भूमि स्वामित्व रिकॉर्ड प्राप्त करने के पात्र होंगे.
- लाभार्थी का आधार कार्ड.
- लाभार्थी के मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो.
वही बता दे कि property card scheme के अंतर्गत, सरकार भूमि को नापने और गांव की संपत्तियों का डिजिटल नक्शा बनाने के लिए ड्रोन का उपयोग करेगी
Swamitva Yojana Registration
यदि कोई भी लाभार्थी Swamitva Yojana Registration करवाना चाहता है तो नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके आसानी से आवेदन कर सकता है.
- Swamitva Yojana Registration करने के लिए सबसे पहले आपको पंचायती राज मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट svamitva.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद होमपेज पर आपको New User Registration पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां भरे.
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरी गई सभी जानकारियों को पुन: जांचें और सबमिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन संख्या प्राप्त होगी जिसे आप भविष्य के लिए संदर्भित करें.
FAQs related to Swamitva Yojana
Q1. Swamitva Yojana official website क्या है?
Ans. Swamitva Yojana official website svamitva.nic.in है.
Q2. PM Swamitva Yojana किसके लिए चलाई गई है?
Ans. स्वामित्व योजना ग्रामीणों के लिए चलाई गई है.
Q3. pm Swamitva Yojana Registration कैसे करें?
Ans. PM Swamitva Yojana Registration करने के लिए आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया देख सकते हैं.
Official Website | Click Here |
APS Home Page | Click Here |