Super 100 Exam Date 2022 MP: परीक्षा तिथि हुई फाइनल, एक दिन होगा MP Super 100 Exam

Super 100 Exam Date 2022 MP 
Super 100 Exam Date 2022 MP 

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Super 100 Exam Date 2022 MP के बारे में बताने वाले हैं. बहुत सारा विद्यार्थियों का लगातार सवाल भी आ रहा था कि Super 100 exam admit card 2022 कब तक जारी होंगे. तो इस बारे में भी हम विस्तार से आपको जानकारी बताने वाले हैं. वही बहुत सारे विद्यार्थी Super 100 application form 2022 last date के बारे में भी जानना चाहते हैं. तो इसके बारे में भी हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे. वही सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि आखिर Super 100 Exam Date 2022 क्या है जिसके बारे में अधिकांश विद्यार्थी जानना चाहते हैं. यदि आप भी  MP Super 100 Exam 2022 के बारे में जानना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ते रहे ताकि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आपसे ना छूट पाए.

Super 100 Exam Date 2022 MP 
Super 100 Exam Date 2022 MP

Super 100 Exam Date 2022 MP 

यदि आप भी कक्षा 10वीं के बाद JEE, NEET, और CPT जैसे एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने के बारे में सोच रहे हैं. और आपकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति तो आपको Mp Super 100 Exam के बारे में जरूर पता होना चाहिए. बताना चाहेंगे कि प्रदेश की सरकार द्वारा MP Super 100 योजना के अंतर्गत होने वाली परीक्षा के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को भोपाल और इंदौर की प्रसिद्ध स्कूलों में मुफ्त में 11वीं और 12वीं कक्षाएं करवाई जाएगी. इसके साथ ही, आप किसी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी भी आसानी से कर सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको MP Super 100 योजना के लिए आवेदन करने की आवश्यकता होती है. MP Super 100 योजना के लिए आवेदन करने के लिए म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है. तो अब आइए जानते हैं कि Super 100 Exam Date 2022 MP क्या रहने वाली है.

Join

Super 100 exam date 2022 MP in Hindi

मध्यप्रदेश में Super 100 exam का आयोजन मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) द्वारा किया जाता है. हालांकि सभी विद्यार्थियों को बताना चाहेंगे कि इस शैक्षिक वर्ष 2022-23 के लिए विभाग द्वारा mp super 100 exam date 2022  की घोषणा नहीं की गई है. वही बता दे कि पहले विभाग ने mp super 100 exam date 2022  की घोषणा 26 जून को की गई थी. लेकिन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ा देने के MP super 100 exam date 2022 को भी बढ़ा दिया है. संभावना है कि इस वर्ष MP super 100 exam अगस्त महीने में आयोजित की जाएगी. वही इस वर्ष मध्य प्रदेश में नगर निकाय की चुनाव होने के कारण भी इस परीक्षा में कुछ देरी हुई है. लेकिन अब संभावना जताई जा रही है कि MP super 100 exam 2022 अगस्त महीने या सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित हो सकती है. आइए अब आगे जानते हैं कि Super 100 application form 2022 last date क्या है क्योंकि इसके बारे में भी विद्यार्थियों के भारी संख्या में सवाल आ रहे हैं.

Super 100 Exam Date 2022 MP Overview

BoardMadhya Pradesh State Open School
OrganizationDirectorate of Public Instruction MP
ExamMP Super 100 Entrance Exam
Apply Last Date07 August 2022 (Extended)
Super 100 Exam Date 2022 MPAugust-September 2022
Super 100 admit card 2022 DateBefore Exam
Official Websitewww.mpsos.nic.in

Super 100 application form 2022 last date

Super 100 application form 2022 date की बात करें तो पहले विभाग द्वारा अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 जुलाई 2022 कर दी गई थी. लेकिन इस निर्धारित इसी तक भी बहुत सारा विद्यार्थी इसी योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे. इसी को देखते हो गई विभाग ने Super 100 application form 2022 last date को बढ़ाकर 7 अगस्त 2022 तक कर दिया. ऐसे सभी विद्यार्थी जो पहले आवेदन नहीं कर पाए थे उनके लिए विभाग ने फिर से 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आवेदन करने का लिंक एक्टिव कर दिया था. जिसमें सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते थे. आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाने की वजह से भी MP super 100 exam date 2022 लगातार आगे की खिसकती जा रही है. लेकिन संभावना है कि जल्द ही विभाग द्वारा परीक्षा के संबंध में ऑफिशियल परीक्षा तिथि जारी कर दी जाएगी. सभी विद्यार्थी समय समय पर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे.

Super 100 admit card 2022 download

  1. Super 100 admit card 2022 download करने के लिए सबसे पहले आपको MPSOS की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जाना होगा.
  2. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप Homepage पर आ जाएंगे.
  3. Homepage पर आपको Admit Card Download का Option दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें.
  4. अब आपको यहां पर अपनी Class वाले लिंक पर क्लिक करना होगा.
  5. इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी.
  6. सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें.
  7. अब आपके सामने आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा.
  8. अंत में आप अपने Super 100 admit card 2022 को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी प्रिंटआउट ले सकते हैं.

Important Link

Super 100 Exam Admit Card Download : Click Here

Super 100 Exam Date Extend Notice : Click Here

Official website : Click Here

FAQs Related to Super 100 Exam Date 2022 MP

Q1. What is Super 100 exam in MP?

Ans. MP Super 100 Exam अगस्त महीने में होने की संभावना है.

Q2. MP Super 100 Admit Card Kab Aayege ?

Ans. एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.

Q3. Super 100 application form 2022 last date क्या है ?

Ans. विभाग ने पहले Super 100 application form 2022 last date 31 जुलाई 2022 निर्धारित की थी लेकिन बहुत से विद्यार्थी आवेदन करने से वंचित रह गए थे इसलिए विभाग ने 7 अगस्त तक आवेदन करने का लिंक एक्टिव कर दिया था.

OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE

About Touseef 3657 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.