Stationary Price Hike in New Session 2023: कॉपी किताबों के दाम में 30-35% की वृद्धि, नए शैक्षणिक सत्र से लागू

Stationary Price Hike in New Session 2023: नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होने के साथ ही Stationary Price Hike in New Session 2023 आ रही खबरों में जिस तरह की ख़बर बताई जा रही है। उसके अनुसार निजी स्कूल के विद्यार्थियों के अभिभावकों पर महंगाई का बोझ आ सकता है क्योंकि नए शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ होते ही स्कूल ड्रेस किताबें और छात्रों के स्कूल परिवहन का खर्चा 25 से 35 फ़ीसदी तक बन जाएगा शहर के अधिकतर स्कूलों में 1 अप्रैल से नया सेशन शुरू हो रहा है। हर साल नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होते ही अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए किताब कॉपी के साथ स्कूल ड्रेस खरीदना होती है।  Stationary Price Hike in New Session 2023 के तहत वही स्कूल वाहनों की फीस में भी 20 से 25 फ़ीसदी तक वृद्धि हो गई है। 

Stationary Price Hike in New Session 2023

प्रदेश के शहरों के स्कूलों को छोड़ दें तो ज्यादातर स्कूलों में प्राइवेट ट्रांसपोर्ट ऐसे ही बस की सुविधा बच्चों को दी जा रही है इसके साथ ही ऑटो और वैसे भी बच्चे स्कूल तक पहुंच पाते हैं पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार स्कूल परिवहन भी 15 फीसदी तक मंहगा होने वाला है। स्कूल बस चालकों ने बताया है कि डीजल के दाम काफी अधिक बढ़ चुके हैं। ऐसे में दाम तो निश्चित ही बढ़ेंगे अभी स्कूल वालों के साथ बैठक नहीं हुई है दाम वही तय करेंगे। ऑटो रिक्शा चालक ज्ञान तिरोल ने बताया कि ऑटो में एक बच्चे पर 400 से ₹500 तक बढ़ा दिए गए हैं। वही अभिभावक रश्मि गोलानी ने बताया कि पहले बेटा 2200 रुपए में बस से स्कूल जाता था लेकिन इस बार तीन हजार रुपए मांगे जा रहे हैं इसे कम होना चाहिए।

UPI Transaction Fee

Aadhar Pan Card Link Last Date Extended

Aadhar Pan Card Link Today

Pan Card Correction Online

Pan Card and Aadhaar Card Link

Stationary Price Hike in New Session 2023 Overview 

 

Topic Details
Article Stationary Price Hike in New Session 2023 
Place  India
State  Madhya Pradesh 
Session 2023-24

 

School Books, Notebook Price Hike

अगर देखा जाए तो पिछले 2 सालों में कागज की कीमत भी काफी बढ़ गई है इससे निजी प्रकाशक ने भी किताबों के दाम बढ़ा दिए हैं एक विक्रेता ने बताया कि कागज के भाव बढ़ने से इस साल पुस्तकें 30 से 35 फ़ीसदी तक महंगी हो गई है इस वर्ष निजी पब्लिशर्स की किताबे 30 फ़ीसदी तक मांगी हुई है पहले किताबों का जो एक सेठ ₹1000 का था अब वह 15 सो रुपए तक मिल रहा है इसी तरह से 172 पेज की जो कॉपियां पहले ₹30 की थी वो अब ₹35 से ₹40 की हो गई है। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि निजी स्कूलों की भारी-भरकम फीस के साथ-साथ अब अभिभावकों को बच्चों की स्टेशनरी खरीदने में भी काफी ज्यादा दाम चुकाना पड़ेगा। 

 

Join
Stationary Price Hike in New Session
Stationary Price Hike in New Session

 

School Uniform Price Hike

स्कूली ड्रेस बेचने वाले विक्रेताओं ने बताया है कि कपड़ा महंगा हो चुका है पहले ड्रेस बनाने में लगने वाला कपड़ा 52 रुपए मीटर आता था लेकिन वह अब 70 से ₹80 मीटर हो चुका है। ऐसे में ड्रेस के दाम पिछले साल की तुलना में इस बार बढ़ गए हैं एक शर्ट ड्रेस में एक शर्ट, पैंट, मोजे, टाई और बेल्ट शामिल रहते हैं। इसके लिए 1200 से 15 सौ रुपए तक चुकाने पड़ रहे हैं। स्कूल ड्रेस बेचने वाले नफीस ने बताया कि ड्रेस बनाने का कपड़ा अब महंगा हो चुका है। जिसके लिए पहले 800 से 1000 रुपए ही चुकाने पड़ते थे। कुल मिलाकर बच्चों के किताब कॉपी ड्रेस से लेकर स्टेशनरी का आइटम भी महंगा हो गया है जिसके चलते इस बार बच्चों के पालक और अभिभावकों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा। 

April New Session 2023-24

इस समय संपूर्ण राज्य में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है इसके साथ ही आज से कक्षा नवी और ग्यारहवीं की परीक्षाएं प्रारंभ हो गई है जिसके चलते प्रदेश के स्कूलों के अधिकतर स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है ऐसे में 1 अप्रैल से शुरू होने वाला शैक्षणिक सत्र प्रभावित हो रहा है। बता दें कि नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू किया जाता है लेकिन इस बार बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के चलते यह अब 17 अप्रैल से शुरू किया जाएगा हालांकि इसे लेकर अब भी विचार किया जा रहा है लेकिन खबरों के अनुसार इस बार नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल की बजाय 17 अप्रैल से शुरू हो रहा है। कक्षा पांचवी आठवीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक समाप्त किए जाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं ताकि नया से प्रारंभ किया जा सके। 

FAQs related to Stationery Price Hike in New Session 2023

नया सेशन कब से शुरू होता है?

नया सेशन 1 अप्रेल से शुरू होता है।

इस बार नया सेशन कब से प्रारंभ होगा?

बोर्ड परीक्षाओं के चलते इस बार नया शैक्षणिक सत्र 17 अप्रैल से शुरू किया जाएगा।

Join Whatsapp Group Click Here
PH Home Page physicshindi.com