SSC Admit Card 2022 Region Wise MTS, Havaldar Hall Ticket

SSC MTS/Havaldar Admit Card 2022
SSC MTS/Havaldar Admit Card 2022

SSC MTS Admit Card 2022: एसएससी एमटीएस 2022 एप्लीकेशन फॉर्म की लास्ट फॉर्म लास्ट डेट निकल चुकी है दोस्तों आप जानते है की महिला तथा पुरुष दोनों परीक्षार्थी अपने Admite card 2022 तथा एग्जाम डेट का बेसब्री इंतजार कर रहे हैं | न्यूज़ पेपर में बताया जा रहा है | कि एसएससी एमटीएस 2022 परीक्षा जल्दी ही आयोजित की जाएगी | एसएससी एमटीएस का परीक्षा कहाँ और कब कराई जाएगी बहुत जल्दी उम्मीदवारों इस एग्जाम के बारें में अपडेट मिलने वाली है ,एसएससी की ऑफिशियल साइट पर परीक्षा का शेड्यूल जारी होने वाला है | इस आर्टिकल में हम आपको कम्पलीट जानकारी देने वाले है. 

SSC MTS/Havaldar Admit Card 2022

एसएससी की साइट पर जारी official Notice के अनुसार, एसएससी एमटीएस / हवलदार Admit Card जून 2022 के सेकंड वीक में जारी किया जाएगा। इसके अलावा,परीक्षा हवलदार और अन्य पदों के लिए 5 जुलाई 2022 से शुरू होने वाली है. परीक्षाएं 22 जुलाई 2022 को समाप्त होगी और आपके द्वारा किये गए आवेदन के आधार पर परीक्षा तिथियां अलग-अलग होंगी। स्टूडेंट अपने प्रवेश पत्र एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है. 

Join

Overview : SSC MTS/Havaldar Admit Card 2022

Name Of Board SSC (Staff Selection Commission)
Name Of Post MTS and Havaldar
Total Vacancies7301
Last Date for Application Submission30th April 2022
Exam ModeOnline
Exam Date5th July to 22nd July 2022
Admit Card DateJune 2022
Official Websitessc.nic.in
SSC MTS/Havaldar Admit Card 2022
SSC MTS/Havaldar Admit Card 2022

यह नोटिफिकेशन Multi-Tasking Staff  द्वारा जारी किया गया है। ऐसे अनेक पद हैं जिन पर रिक्ति पदों को भरा जाना है। उदाहरण के लिए, एमटीएस, हवलदार, चपरासी, दफ्तरी, जमादार, जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर, चौकीदार, सफाईवाला और माली के कुछ रिक्त पद है जिस पर जल्द ही भर्ती की जानी है. स्टूडेंट को ध्यान देने की जरूरत है कि टोटल वेकेंसी में, हवलदार पद के लिए 3603 सीटें आरक्षित हैं और बाकी सभी सीटें माली, सफाईवाला, चपरासी आदि सहित अन्य पदों के लिए खाली हैं। इसलिए यदि आपने एसएससी एमटीएस वेकेंसी के लिए आवेदन किया है, तो आपको अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। 

SSC MTS Havaldar Selection Process

मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए चयन की प्रोसेस नीचे दिए गए विभिन्न स्टेप्स के आधार पर की जाएगी-

Paper-1 (CBT)

PET/ PST (Only for Havaldar)

Paper-2 (Descriptive Test)

SSC MTS Region Wise Admit Card download Link –

StateRegionAdmit Card Download Now  / Application Status
Uttar Pradesh & BiharCentral RegionAvailable Now
Rajasthan, Delhi, UttarakhandNorth RegionAvailable Now
Maharashtra, Gujarat, GoaWestern RegionAvailable Now
Madhya Pradesh, ChhattisgarhMP Sub-RegionAvailable Now
West Bengal, Orrisa, Jharkhand, A&N Island, SikkimEastern RegionAvailable Now
Assam, Arunachal Pradesh, Manipur, Meghalaya, Tripura, Nagaland, MizoramNorth Eastern RegionAvailable Now
Andhra Pradesh, Puducherry, TamilnaduSouthern RegionAvailable Now
Karnataka, KeralaKKR RegionAvailable Now
Haryana, Punjab, J&K, Himachal PradeshNorth Western RegionAvailable Now

How To Download SSC MTS Admit Card 2022

  • सबसे पहले आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल ssc.nic.in पर विसिट करना है.
  • इसके बाद टॉप बार पर “एडमिट कार्ड” टैब पर क्लिक कीजिये.
  • इसके बाद “एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक कीजिये. 
  • अब आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक कीजिये. 
  • अब अपना id और password अपने फॉर्म पर डालिए
  • इसके बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

SSC MTS Written Exam

सबसे पहले, चयन आयोग चयन के प्रथम चरण को पूरा करना होगा जो कि लिखित परीक्षा होगी। एमटीएस के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगी. आयोग द्वारा अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर एसएससी एमटीएस एग्जाम डेट के बारे में एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है।

written एग्जाम में 100 अंकों के लिए 100 ऑब्जेक्टिव question होंगे. इस एग्जाम में 4 सेक्शन होंगे और प्रत्येक सेक्शन में समान अंकों के लिए 25 question होंगे। इस एग्जाम के लिए आपको 90 मिनट यदि पुरे डेड घंटे का समय दिया जायेगा. 

SSC MTS/Havaldar Selection Process 2022

पहले दौर में पेपर- I होगा। यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी और उम्मीदवारों को कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने वाले एमसीक्यू का जवाब देना होगा। दूसरे दौर में एमटीएस और हवलदार पद के लिए एक शारीरिक परीक्षण होगा। अन्य पदों के लिए यह परीक्षा नहीं देनी होती है।

एमटीएस और हवलदार शारीरिक परीक्षा में उम्मीदवारों को 15 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होती है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को 30 मिनट में 8 किमी की साइकिलिंग पूरी करनी होगी। महिला उम्मीदवारों को छूट प्रदान की जाएगी। इस राउंड में परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 157.5 सेमी की ऊंचाई और 76 सेमी की छाती की आवश्यकता होती है।

तीसरे दौर में एक विवरण पत्र शामिल होगा, और इस लघु परीक्षण के आधार पर, उम्मीदवारों को 50 अंक तक प्राप्त करने की अनुमति दी जाएगी। अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Telegram GroupClick Here
Home PageClick Here

 

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.