SSC GD Constable physical Test Date 2022- Exam Date ,Admit card सम्पूर्ण जानकारी

SSC GD Constable physical Test Date 2022
SSC GD Constable physical Test Date 2022

SSC GD Constable physical Test Date 2022 : SSC GD Constable recruitment physical test admit card जल्दी जारी हो सकते हैं, ऐसा एक विज्ञप्ति में कहा गया है प्रवेश पत्रों को आप SSC GD Constable physical test 2022 की ऑफिशल वेबसाइट @ ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं, आपको बताते चलें, ssc gd constable परीक्षा 2021 की फाइनल आंसर शीट 28 मार्च 2022 को ऑनलाइन प्रकाशित की गई थी।

इस आंसर की को आप अभी भी देख सकते हैं। देखने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है। SSC नेट प्रत्येक श्रेणी में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की संख्या भी जारी की है इसके अनुसार 25271 उम्मीदवार शारीरिक परीक्षा के लिए उत्तीर्ण हुए हैं।

Table of Contents

Join

SSC GD Constable physical Test Date 2022

SSC GD Constable परीक्षा 2022 में फिजिकल के भर्ती के लिए टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है, SSC GD Physical test कंप्यूटर आधारित टेस्ट के बाद होने जा रहा है, जिन अभ्यर्थियों ने एसएससी जीडी का सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन किया था। उनको लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया था, SSC GD 2022 का फिजिकल टेस्ट देने के लिए अभ्यर्थियों को पहले लिखित परीक्षा अर्थात सीबीटी एक्जाम पास करना होगा आपको सनद हो SSC GD की ऑनलाइन परीक्षा 16 नवंबर से 25 दिसंबर तक चली थी, परीक्षा चयन के लिए कुल 9 क्षेत्र चुनें गए थे।

SSC GD Constable physical Test Date 2022 Overview

Article nameSSC GD Constable physical exam  2022
CommissionSSC
Announcement declared onJuly 2021
Last dateAugust 2021
Written exam date16 November to 25 december
Year2022
Official websitewww.ssc.nic.in

SSC GD Constable PET description 2022

  • For ladakh area candidates
CompetitionMaleTime mins.FemaleTime mins.
Run5 kms.241600 mts.08.30
  • For besides ladakh area candidates
CompetitionMaleTime mins.FemaleTime mins.
Run1600 mtr.06.30800 mts04 mins.
SSC GD Constable physical Test Date 2022
SSC GD Constable physical Test Date 2022

 

SSC GD Constable medical exam 2022

जो अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षा में पास हो जाएंगे उनको चिकित्सा परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। उनकी चिकित्सा फिटनेस का आकलन करने के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा।

  • अधिकारी भर्ती के लिए आए हुए उम्मीदवारों की दस्तावेजों की विशेष रूप से जांच की जाएगी इस जांच के बाद इस अनुभाग को मेडिकल पेपर को सौंपा जाएगा
  • इससे डाक्यूमेंट्स लेवल पर उम्मीदवारों का पासपोर्ट आकार का एक फोटो चिपका हुआ होना चाहिए।
  • जी आर ई एफ केंद्र की सहायता से भर्ती केंद्र से मेडिकल बोर्ड की जांच की जाएगी।
  • चिकित्सा दो अधिकारियों के साथ की जाएगी।
  • उम्मीदवारों को इस अधिसूचना के आधार पर बुलाया जाएगा की मेडिकल फिटनेस की जांच का मेडिकल बोर्ड द्वारा गठन हो गया है।
  • मेडिकल बोर्ड उम्मीदवारों को बताएगा कि वह सही रूप से फिट है या अनफिट है।

SSC GD PST exam (physical standard test) 2022

  • एसएससी जीडी में भर्ती होने आए पुरुष कांस्टेबल के लिए लंबाई एक 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • एसएससी जीडी में भर्ती होने आई महिला कॉन्स्टेबल के लिए लंबाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
CatalogueMale height in cms.Female height in cms.
अनुसूचित जनजाति162.5150
उत्तर पूर्वी राज्यों के अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार157147.5
उत्तर पूर्व से आने वाले उम्मीदवार162.5152.5
गोरखा प्रादेशिक से आकांक्षी प्रशासन157152.5
वामपंथी अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार160147.5

SSC GD constable physical exam 2022 chest measurements

  • एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में उत्तीर्ण हुए पुरुष अभ्यर्थियों के लिए छाती माप बिना विस्तार 80 सेंटीमीटर होनी चाहिए। और छाती में विस्तार 5 सेंटीमीटर आवश्यक माना गया है।
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में उत्तीर्ण हुई महिला अभ्यर्थियों के लिए छाती माप में छूट है।

SSC GD constable recruitment 2022

SSC General duty Constable परीक्षा के माध्यम से सीमा सुरक्षा बल , केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, ससस्त्र सीमा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, सचिवालय सुरक्षा बल, असम राइफल्स में कुल 25271 पदों पर भर्ती की जानी है।

मित्रों आप आ करते हैं कि आपको हमारे द्वारा प्राप्त जानकारी SSC GD Constable physical Test Date 2022 पसंद आई होगी, यदि आपको कोई सुझाव या परामर्श हैं तो हमें हमारी कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें। हम जल्दी ही आपके परामर्श पर विचार करेंगे। हमारे आर्टिकल SSC GD Constable physical test  2022 को लाइक और शेयर अवश्य करें।

FAQs related SSC GD Constable physical Test Date 2022

प्रश्न 1. एसएससी जीडी के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है ?

उत्तर – ऐसा उम्मीदवार जो दसवीं कक्षा या समकक्ष कक्षा पास हो उसकी आयु 18 से 23 वर्ष के बीच हो वह उम्मीदवार एसएससी जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए पात्र है।

प्रश्न 2. एसएससी जीडी कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है ?

उत्तर – SSC GD Constable को प्रतिमाह 23527 रुपए का प्रारंभिक शुद्ध वेतन मिलता है। और एसएससी जीडी के लिए मूल वेतन मान 21,700 ₹ से 69,100 ₹ तक होता है।

प्रश्न 3. एसएससी जीडी का फिजिकल टेस्ट कब होता है ?

उत्तर – एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट, रिटन एग्जाम के रिजल्ट के आने के 40 से 45 दिन बाद में होता है।

यहां पाए जॉब अपडेटCLICK HERE
PH Home PageCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE
About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.