Set-Top Box News: देश में सेट टॉप बॉक्स को लेकर नियमों में बदलाव करते हुए Set-Top Box News में बताया जा रहा है की सेट टॉप बॉक्स की अनिवार्यता अब खत्म हो जाएगी। लगभग सभी लोग घर पर सेट अप बॉक्स का इस्तेमाल करते हैं, अगर आप भी उन लोगों में से एक है तो आपको Set-Top Box News के बारे में जरूर पता होगा। टेलिवजन चैनलों के लिए आप शुल्क भी देते होंगे आपके लिए बड़ी खुशखबरी है सरकार ने नया फैसला लिया है जिसमें करोड़ों लोगों को इसका लाभ दिया जाएगा.
इसमें बिना पैसे दिए हुए आम नागरिक को 200 से अधिक चैनल मुक्त कराने को लेकर सरकार ने निर्णय लिया है। अब नए तरीके से आपका टीवी चलेगा केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 200 से अधिक मुक्त चैनल कराने के लिए टेलीविजन में अब सेटेलाइट डिवाइस लगाने की तैयारी की जा रही है इसके माध्यम से लोगों को मुफ्त चैनल उपलब्ध कराया जाएगा।
DD free Dish Channel List Updated
Set-Top Box News
अब देशभर घर में जो लोग टीवी पर नए-नए चैनल देखने के लिए अलग-अलग कंपनियों के सेट टॉप बॉक्स पर निर्भर होते हैं, उनकी निर्भरता खत्म होने वाली है। Set-Top Box News जल्दी ही देशभर में से सेटअप बॉक्स का सिस्टम पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। प्रसारण विभाग द्वारा नई सूचना जाहिर की गई है,Set-Top Box News जिसके अंतर्गत 200 से अधिक चैनलों को मुक्त किया जा रहा है जिनके लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
अब सभी टीवीओं में Set-Tuner लगाया जाएगा इसके बाद से ग्राहक 200 से अधिक चैनल मुफ्त में देख पाएगा। पहले टीवी पर किसी भी प्रकार के चैनल को देखने के लिए या किसी विशेष टीवी सीरियल को देखने के लिए बीवी के साथ एक अलग से सेटअप बॉक्स लगाने की आवश्यकता होती थी वह अब नहीं होगी। अब से सभी ग्राहक 200 चैनल फ्री में देख पाएंगे वह भी बिना किसी पैसे के।
Set-Top Box News Overview
Topic | Details |
Article | Set-Top Box News |
Category | Set up box news |
Place | India |
Year | 2023 |
No Need of Set-up Box
जैसा कि बताया जा रहा है कि अब टेलीविजन मैं नए सेटेलाइट डिवाइस लगाए जाएंगे। उसके बाद से लोगों को अब सेटअप बॉक्स लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। नए set-top-box नियम के अनुसार अब लोगों को अलग-अलग तरह के टेलीविजन चैनल देखने के लिए अलग-अलग कंपनियों के सेटअप बॉक्स लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। प्रसारण मंत्री द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सभी ग्राहकों के लिए 200 से अधिक चैनल निशुल्क किए जाएंगे पहले जिन चैनलों को देखने के लिए ग्राहकों को भुगतान करना पड़ता था अब नई टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली टेलीविजन में सेटेलाइट डिवाइस पहले से मौजूद होगा जिससे उन्हें सारे चैनल मुफ्त में देखने को मिलेंगे।
अब पूर्ण रूप से किसी भी प्रकार के सेटअप बॉक्स की आवश्यकता नहीं होगी टीवी के रिमोट से ही चैनल बदलकर आप अपना मनोरंजन कर सकते हैं। सेटअप बॉक्स को लगाने के लिए 2 से 3 हजार का फालतू का खर्चा होता है । भारत की सरकार द्वारा एक नई टेक्नोलॉजी का विकास किया गया है जिसका नाम है सेट ट्यूनर। इस नई टेक्नोलॉजी के आने के बाद में लगाने की जरूरत नहीं होगी टीवी के अंदर ही एक सेटेलाइट ट्यूनर लगा होगा जो प्रोग्राम के संकेतो को कैचअप करके प्रोग्राम को दिखाएगा.

Enjoy Free TV Channels
वर्तमान में अभी अलग-अलग कंपनियों द्वारा अलग-अलग तरह के सेटअप बॉक्स पर अलग-अलग प्लान दिए जा रहे हैं जिसके कारण जो चैनल फ्री में चलते हैं उन्हें भी पैसा देकर देखना पड़ता है दरअसल सेटअप बॉक्स का रिचार्ज खत्म हो जाने के बाद सेटअप बॉक्स पूरी तरह से काम करना बंद कर देता है जिसके कारण टीवी पर जो चैनल फ्री में देखने को मिलते हैं वह भी बंद हो जाते हैं। और लोगों को फ्री चैनल देखने के लिए भी पैसा देना पड़ता है।
इसके अलावा फ्री में चलने वाले चैनल देखने के लिए भी लोगों को अलग से एक नया सेटअप बॉक्स लगाना पड़ता है, जो कि एक अतिरिक्त खर्च है इन सभी से छुटकारा दिलाने के लिए प्रसारण मंत्री ने एक नया सैटेलाइट ट्यून डिवाइस बनाने का निर्णय लिया है जिसे टीवी में लगाने के बाद लोग मुक्त में कई सारे टीवी चैनल देख पाएंगे। वर्तमान में अपने घर में टीवी लगाने के साथ-साथ अपन को सेटअप बॉक्स भी लगाना पड़ता है क्योंकि बिना सेटअप बॉक्स के हम किसी भी प्रोग्राम को नहीं देख सकते हैं ।
No Need to pay Charges For Free Channels
अभी फ्री चैनल देखने के लिए भी टीवी के साथ सेटअप बॉक्स हो सकता होती है बिना सेटअप बॉक्स के किसी भी प्रकार के फ्री चैनल को देखना असंभव है। वर्तमान में अभी सभी कंपनियां अलग-अलग तरह के सेटअप बॉक्स विभिन्न विभिन्न प्रकार के प्लांस के साथ प्रोवाइड कराती हैं। जिसके कारण अगर सेटअप बॉक्स का रिचार्ज खत्म हो जाए तो ग्राहक फ्री में चलने वाले चैनलों को देखने में भी असमर्थ हो जाता है।
और अगर सिर्फ फ्री चैनल देखने की बात की जाए तो ग्राहकों को उसके लिए भी फ्री सेटअप बॉक्स लगवाना पड़ता है जो कि एक अतिरिक्त खर्च माना जाता है। आजकल सभी सेट टॉप बॉक्स कंपनियों द्वारा अपने प्लांस की कीमत भी बढ़ा दी गई है जिसके कारण सेटअप बॉक्स प्लान तो महंगे हो गए हैं लेकिन उनमें चैनल्स की लिस्ट कम हो गई है।
FAQs related to Set-Top Box News
कौन सा सेट अप बॉक्स फ्री चैनल देता है?
डीडी फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स आपको 115+ चैनल्स की मुफ्त सुविधा देता है।
फ्री वाला सेटअप बॉक्स कितने रुपए का आता है?
फ्री वाला सेटअप बॉक्स से ₹500 के बीच आता है।
Join Whatsapp Group | Click Here |
PH Home Page | physicshindi.com |