आज के आर्टिकल में आप सभी को प्रशासन द्वारा दिसंबर के महीने में जारी किए गए School Winter Vacation Holiday के बारे में जानकारी दी जाएगी. बढ़ती ठंड को देखते हुए प शासन के द्वारा दी गई School holiday in january 2022 के बारे में सर्च कर रहे हैं. या फिर school winter holiday list के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं. तो आपके लिए यहां पर Jammu and kashmir winter vacation form 1 December to 28 february से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझाया गया है.जिसके अंतर्गत प्रशासन विभाग के द्वारा कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों स्कूल कम से कम 3 महीने तक बंद रखे जाने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको दी जाएगी. अतः हमारे आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें, ताकि आपको आपके सभी स्कूल अंता वेकेशन होलीडे से संबंधित प्रश्नों के जवाब प्राप्त हो सके. पोस्ट के अंतर्गत आपको School Winter Vacation Holiday overview के बारे में बताया जाएगा. जिसमें आपके सामने पूरी लिस्ट उपस्थित होगी. तो आइए जानते हैं, School Winter Vacation Holiday List क्या है.
School Winter Vacation Holiday
School Winter Vacation Holiday: जैसा की आप सभी को पता है, नवंबर के मध्य से ही ठंड में काफी ज्यादा तेजी देखने को मिली है. लेकिन अब दिसंबर का महीना शुरु हो चुका है. जिसमें कड़ाके की ठंड दर्ज की जाती है. जिसके चलते प्रशासन के द्वारा कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यालयों में दिसंबर की छुट्टियां जारी कर दी है. जिसके बारे में आपको School Winter Vacation Holiday पता चल पाएगा School Winter Vacation Holiday list को जारी करने का फैसला प्रशासन की ओर से लिया गया है. बिगड़ते मानसून और बर्फबारी के लगातार चलते जम्मू और कश्मीर के सरकारी तथा प्राइवेट सभी विद्यालयों में jammu and kashmir winter vacation form 1 december to 28 february के बारे में आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके चलते विद्यार्थियों के लगभग 3 महीने तक विद्यालय बंद रहेंगे. 28 फरवरी के बाद सभी विद्यार्थी सामान्य रूप से पूर्व भर्ती समय अनुसार अपने विद्यालय में अध्ययन कर पाएंगे हमारे पोस्ट में School Winter Vacation Holiday List दी गई है. जिसमें आपको जानकारी प्राप्त होगी, कि आखिरकार किस तारीख से लेकर 30 तारीख तक आपके अवकाश की घोषणा की गई है.
jammu and kashmir Winter Vacation Form 1 december to 28 February
School Winter Vacation Holiday: जम्मू कश्मीर में बढ़ती ठंड को देखते हुए बच्चों को स्कूल जाने में कई समस्याएं देखनी पड़ रही है. इसी लिए प्रशासन की ओर से कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को School Winter Vacation Holiday List जारी की है. खबरों के मुताबिक प्रशासन के द्वारा कड़े निर्देश दिए गए हैं, कि मानसून के तथा बर्फबारी के बिगड़ते हालात को देखते हुए काफी ज्यादा नीचे गिर चुका है. जिसके चलते जम्मू और कश्मीर के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 3 महीने के अवकाश जारी किए जा रहे हैं. कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के विद्यालय अवकाश का शेड्यूल अलग-अलग प्रकार से जारी किया गया है, जिसकी जानकारी हम नीचे रहने वाले हैं. कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के अवकाश के अलग-अलग शेड्यूल से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहे और पूरी जानकारी विस्तार से पढ़ें. School Winter Vacation Holiday के बारे में जाने.
इन्हें भी पढ़ें-
- School Holidays in December 2022 List
- Bank Holidays in December 2022
- School me sardiyo ki chuttiyan
- School winter holidays
- November december school chhutiya update
- Winter Vacation Holidays
- MP Government November Holidays List 2022
- Bank Holidays November 2022
- Bank Holidays in October 2022
- School holidays in September 2022
School Winter Vacation Holiday Overview
Class schedule | Holiday |
Class 1st to class 5th | 1 December 2022 to 28 February 2023 |
Class 6th to Class 8th | 12 December 2022 to 28 February 2023 |
Class 9th to class 12th | 19 December 2022 th 28 February 2023 |

School Winter Holiday list
School Winter Vacation Holiday: जम्मू कश्मीर में लगातार बिगड़ते मौसम के चलते लोगों का घर से निकलना दूभर होता जा रहा है. कैसे में छोटे बच्चे स्कूल और विद्यालय किस प्रकार जाएंगे इन सभी समस्याओं को देखते हुए जम्मू कश्मीर में बिगड़े हालात के साथ-साथ बारिश भी हुई है. उसी के साथ जम्मू कश्मीर की घाटियों में भारी भारी शुरू हो चुकी है. जिसके चलते प्रशासन के द्वारा आदेश जारी किए गए हैं, और 1 दिसंबर से लेकर फरवरी तक सभी सरकारी एवं प्राइवेट विद्यालयों में 3 महीने के हॉलीडे जारी कर दिए हैं. इसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां एक से बारहवीं तक के बच्चों के लिए अलग-अलग बताने वाले हैं. जम्मू कश्मीर शीतकाल की छुट्टियों में स्कूल विंटर होलीडे लिस्ट कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों के लिए अलग तथा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अलग तथा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अनेक शब्द में प्रशासन के द्वारा जारी किया गया है. पूरी लिस्ट हम School Winter Vacation Holiday overview के अंतर्गत देने वाला है.
School winter Holiday In december, january and february
School Winter Vacation Holiday: जम्मू कश्मीर प्रशासन के द्वारा शीतकालीन छुट्टियों के अलग-अलग कक्षाओं के अलग-अलग सिंदूर के बारे में जानकारी दे दो बच्चों के लिए एक से बारहवीं तक शेड्यूल जारी किए गए हैं. जिसके अंतर्गत 1 से लेकर 5 तक के विद्यार्थियों को 1 दिसंबर से ही अवकाश दे दिए गए हैं, और वही चलती से आठवीं तक के विद्यार्थियों को 12 दिसंबर से अवकाश दिए जाएंगे. अगर अंतिम रूप से 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के बारे में बात करें तो इंच कक्षा के विद्यार्थियों को 19 दिसंबर 2022 से अवकाश देंगे. जो 1 से लेकर 12वीं तक की सभी विद्यार्थियों को फरवरी तक दिए जाएंगे प्रशासन के द्वारा कहा गया है, कि निम्नानुसार के बाद विद्यार्थी 28 फरवरी 2023 के बाद नियमित रूप से विद्यालय आ पाएंगे
PH Home Page | Click Here |