School Reopen Date 2023: क्या बढ़ने जा रही है बच्चों के शीतकालीन अवकाश की तारीख

School Reopen Date 2023: पिछले कई दिनों से सभी स्कूलों में Winter Vacation के चलते बच्चों के स्कूल की छुट्टियां लगी हुई हैं। जिसमें से कई प्रदेश के 10th और 12th के बच्चों के सिर्फ 1 जनवरी तक ही School Closed थे। लेकिन इन बच्चों के आज वापस से School Reopen हो गए हैं। कई प्रदेशों के स्कूलों में फिलहाल 8वी तक के बच्चों की छुट्टियां चल रही है लेकिन उनके माता-पिता अब School Reopen Date 2023 को लेकर असमंजस में हैं। क्योंकि प्रदेश के स्कूलों में School Reopen Date 2023 अलग-अलग बताई गई है।

फिलहाल मौसम को देखते हुए ये कहा जा रहा है की इन दिनों ठंड बढ़ने वाली हैं और तापमान सामान्य से कुछ नीचे जा सकता है। ऐसे में बच्चों के माता-पिता भी इतनी ठंड में उन्हें स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। वहीं कई स्कूलों के बच्चों के Winter Vacation की तारीख को लेकर कोई निश्चित तिथि नहीं बताई गई है, की उनकी प्रदेश सरकार के तरफ से कितने दिन का अवकाश घोषित किया गया है। 

January School Holidays

School Holidays List 2023 In India

School me Sardiyo ki Chuttiyan

Winter Vacation Holidays

MP Government Holidays List

School Reopen Date 2023

January School Holidays के चलते फिलहाल नर्सरी से 8वी के सभी बच्चों के स्कूल बंद हैं। जिनमें उत्तरप्रदेश, हरियाणा, बिहार जैसे राज्य शामिल हैं। जबकि मध्यप्रदेश में अब भी छोटे बच्चों को ठंड में स्कूल जाते देखा जा सकता है। एमपी के कई स्कूलों में अभी भी पहली से आठवीं कक्षाओं की परिक्षाएं संपन्न नहीं हो सकीं हैं। वहीं 9वी से लेकर 12वी कक्षाओं के विद्यार्थी आज से अपनी हाई स्कूल और बोर्ड एग्जाम्स देंगे।

अधिकतर बच्चों के पेपर सुबह 7:30 बजे से हैं, हालांकि छोटी क्लास के बच्चों की शिफ्ट दोपहर से शाम 3 बजे तक की है। आपको बता दें की मध्यप्रदेश में आज से 10वी और 12वी कक्षाओं के MP Board Half Yearly Exams आयोजित होने जा रहे हैं, जो क्रमशः 9 और 11 जनवरी तक रहेंगे।

School Reopen Date 2023 Overview

Topic Details
Article  School Reopen Date 2023
Category  School Reopen 
Place India
Year 2023

School Reopen Again From 2nd January

गौरतलब है की कई राज्यों के सभी स्कूलों में लोहड़ी पर्व तक की छुट्टियां लगी हुई हैं। जबकि एमपी जैसे प्रदेशों में बच्चों को अब भी स्कूल जाते देखा जा सकता हैं। हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जिले के शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और आईसीएसई जैसे स्कूलों में School closed till 14th January की घोषणा की जा चुकी है। जो अब 15 जनवरी के बाद से ही स्कूल जा सकेंगे।

वही अधिकतर प्रदेशों में दसवीं बारहवीं कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है जिसके चलते उनके लिए किसी प्रकार के विंटर वेकेशन घोषित नहीं किए गए हैं हालांकि सरकार ने बच्चों को परीक्षा की तैयारी के लिए 31 दिसंबर और 1 जनवरी तक का अवकाश दिया था। जिसके School Reopen Date 2023, 2 जनवरी है जिसके चलते आज से कहीं बच्चे नियमित तौर पर परीक्षाएं देने स्कूल जाएंगे।

Join
School Reopen Date
School Reopen Date

 

School Closed Till 14th January

सरकार द्वारा दिए गए आदेशानुसार कुछ जगहों को छोड़कर सभी प्रदेशों में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के लगभग सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक की छुट्टियां हैं। है कि सरकार ने बढ़ती ठंड के कारण प्रदेशों के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित किए जाने के आदेश जारी किए थे। जिसके अनुसार प्रदेशों ने अपने-अपने राज्य के मौसम के हिसाब से स्कूलों में अवकाश घोषित किए थे.

कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां 25 दिसंबर से ही लग गई थी तो कई राज्यों ने यह Winter Vacation 2023 को 31 दिसंबर और 1 जनवरी से रखने का फैसला किया। जबकि जबकि नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों की पढ़ाई जारी रखने के आदेश भी दिए। फिलहाल मध्य प्रदेश जैसे प्रदेशों में बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की जा रही है, जो आज से शुरू की जा रही है। 

School Closed in India

उत्तरी भारत में शीतलहर के कारण दिन-ब-दिन ठंड बढ़ती जा रही है। वहीं कई प्रदेशों के कई क्षेत्रों में तापमान 2 से 3 डिग्री भी दर्ज किया गया है। ऐसी कड़कती ठंड को देखते हुए सरकार ने सभी आठवीं तक के बच्चों की छुट्टियां रखने का फैसला किया है। राजस्थान, गुजरात, बिहार, हरियाणा जैसे प्रदेशों में School Winter Vacation 2023 की छुट्टियां 10 और 14 जनवरी तक रहने वाली हैं।

वहीं कई जगहों पर 5 जनवरी 2023 से ही School Reopen होने जा रहे हैं। पंजाब प्रांत में लोहरी पर्व को लेकर लोग बहुत उत्साहित रहते हैं, जिसके कारण वहां स्कूलों की छुट्टियां 14 जनवरी तक रहेगी वहीं तमिलनाडु जैसे क्षेत्रों में पोंगल तक स्कूल बंद किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। जिनकी School Reopen Date 2023, 14 जनवरी बताई जा रही है।

School Holidays in January

Winter Vacation के अलावा भी ऐसे कई दिन है जब School Holidays in January देखा जा सकता है। जनवरी माह में शीतकालीन अवकाश के अलावा संडे और गणतंत्र दिवस की छुट्टियां पड़ रही है। इस महीने में कुल पांच रविवार पड़ रहे हैं। जिनकी तारीख क्रमशः 1 जनवरी, 8 जनवरी, 15 जनवरी, 22 जनवरी और 29 जनवरी है। इस महीने में पोंगल, बसंत पंचमी, मकर संक्रांति और पोंगल जैसे त्योहार आ रहे हैं। मजे की बात यह है कि यह सभी त्योहार रविवार के दिन ही पड़ रहे हैं। ऐसे में चोको इन त्योहारों के लिए अलग से अवकाश नहीं मिलेंगे।

FAQs related to School Reopen Date 2023 overview

बच्चों की शीतकालीन अवकाश कब तक रहेंगे?

बच्चों के शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी 2023 तक घोषित किए गए हैं।

मध्यप्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश कब तक हैं?

मध्यप्रदेश के कई स्कूल अब भी चालू हैं जबकि कई स्कूलों में 5 जनवरी तक के अवकाश हैं।

Join Whatsapp Group Click Here
PH Home Page Click Here