School Holidays in April 2023: अप्रैल महीने में इतने दिन की होगी छुट्टियां

School Holidays in April 2023: इस समय स्कूलों में बच्चों की परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है, इसी बीच School Holidays in April 2023 की भी खबरें आ रही हैं। 1 अप्रैल से स्कूलों में नए सेशन का आरंभ होता है लेकिन क्योंकि इस बार स्कूलों में परीक्षाएं देर से आयोजित करवाई जा रही है तो इस पर थोड़ा बहुत असर पड़ सकता है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के स्कूलों में कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है.

ऐसे में सभी प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों (School Holidays in April 2023) की छुट्टियां घोषित कर दी गई है। जिन प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं हो चुकी है उनके लिए 10 से 15 दिन की छुट्टियां लग गई है जबकि जिन शालाओं में अभी भी प्राथमिक कक्षाओं की परीक्षा आयोजित नहीं की गई है उनकी 31 मार्च तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं जिसके बाद 1 मार्च से उनकी भी परीक्षाओं का आयोजन होना है। 

School Holidays

School Holidays Notice

School Holidays List 2023 In India

School College 13 States Holidays

MP Government Holidays List

Government Holiday

School Holidays in April 2023

प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ रहे अधिकतर बच्चों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है क्योंकि इस समय सभी पांचवी से लेकर 12वीं ताकि परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। वही कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षाऐं आज से ही प्रारंभ हुई है जिसके चलते अधिकतर स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों की छुट्टियां घोषित School Holidays in April 2023 कर दी गई है।

इसके साथ ही आने वाले अप्रैल माह में त्योहार एवं विशेष आयोजन के चलते कई दिन स्कूलों में छुट्टियां (School Holidays in April 2023) लग सकती है। बता दे कि 1 अप्रैल से नया सेशन आरंभ किया जाता है इसके पहले बच्चों की कुछ दिन की छुट्टियां होती हैं। लेकिन कक्षा पांचवी और आठवीं एवं नवी और ग्यारहवीं की परीक्षाओं का आयोजन के चलते, इस बार नए सैशन को आरंभ करने में देरी हो सकती है।

School Holidays in April 2023 Overview 

 

Topic Details
Article School Holidays in April 2023
Category School Holidays 
Place India
Year 2023

March April School Holidays

मध्य प्रदेश के अधिकतर स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं की परीक्षाओं का आयोजन हो चुका है जिसके चलते, बच्चों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है। इसके अलावा आज से कक्षा पांचवी और आठवीं के परीक्षाओं का भी शुभारंभ कर दिया गया है जिसके चलते प्राथमिक कक्षा के बच्चों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं जो कि 10 से 20 दिनों की रहने वाली है लेकिन अगर बच्चों की ग्रीष्मकालीन अवकाश लग चुके हैं.

Join

तो अब उन्हें जुलाई अगस्त के माह में ही स्कूल आना होगा जब तक उनकी महक की गर्मी की छुट्टियां लग चुकी है। बता दें कि मध्य प्रदेश में कक्षा पांचवी और आठवीं एवं 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन चल रहा है, इसके साथ ही 31 मार्च से कक्षा नवी और ग्यारहवीं की परीक्षाओं को भी आरंभ कर दिया जाएगा। ऐसे में प्राथमिक कक्षा के बच्चों की छुट्टियां घोषित कर दी गई। 

 

School Holidays in April
School Holidays in April

 

April School Holidays List 2023

मार्च महीने के खत्म होने में अब 5-6 दिन ही शेष रह गए हैं। मार्ग महीने की 31 तारीख के दिन भगवान राम की जयंती आ रही है जिसके अवसर पर संपूर्ण भारत में अवकाश घोषित रहेगा। नीचे बताई गई अवकाश सूची में विभिन्न स्थानों की मान्यता अनुसार भिन्नता पाई जा सकती हैं। स्थानीय अवकाश केवल उस स्थान के लोगों द्वारा माने जाने वाली मान्यताओं के अनुसार घोषित किए जाते हैं, जबकि सार्वजनिक सरकारी अवकाश देश के सभी प्रदेशों के लिए मान्य होते हैं।

2 अप्रैल रविवार 
4 अप्रैल महावीर जयंती  (मंगलवार)
7 अप्रैल गुड फ्राइडे 
8 अप्रैल शनिवार
9 अप्रैल रविवार
14 अप्रैल डॉ भीमराव अम्बेडकर 
15 अप्रैल बिहू/बंगाली नववर्ष (शनिवार)
16 अप्रैल रविवार
21 अप्रैल रमदान 
22 अप्रैल ईद उल फितर (शुक्रवार)
23 अप्रैल रविवार
29 अप्रैल श्री जानकी नवमी (शनिवार)
30 अप्रैल रविवार 

 

Bank April Holiday 2023

अप्रैल माह में बैंक में पड़ने वाले अवकाशों की सूची नीचे बताई गई है। 

1 अप्रैल एनुअल मेंटेनेंस के लिए बैंक 1 अप्रैल को बंद रहते हैं (शनिवार)
2 अप्रैल सप्ताहांत की छुट्टी 
4 अप्रैल 2023 महावीर जयंती (कई राज्यों में बंद रहेंगे बैंक)
5 अप्रैल 2023 बाबू जगजीवन राम जन्मदिवस (तेलंगाना) बुधवार
8 अप्रैल 2023 महीने का दूसरा शनिवार
9 अप्रैल 2023 रविवार (सप्ताहांत की छुट्टी)
14 अप्रैल 2023 डा. बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/बोहाग बीहू (शुक्रवार)
15 अप्रैल 2023 वीशू/बोहाग बीहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष (शनिवार)
16 अप्रैल 2023 सप्ताहांत की छुट्टी (रविवार)
18 अप्रैल 2023 (मंगलवार)- शब-ए-क़द्र
21 अप्रैल 2023 (शुक्रवार)- ईद-उल-फित्र (रमजान ईद)/गड़िया पूजा/जुमात-उल-विदा
22 अप्रैल 2023 (शनिवार)- महीने का चौथा शनिवार/रमजान ईद (ईद-उल-फित्र)
23 अप्रैल 2023 रविवार (सप्ताहांत की छुट्टी)
30 अप्रैल 2023  रविवार (सप्ताहांत की छुट्टी)

 

FAQs related to School Holidays in April 2023

श्री रामनवमीं का त्योहार कब है?

श्री रामनवमीं का त्योहार 31 मार्च को है।

डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती कब है?

डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल है।

Join Whatsapp Group Click Here
PH Home Page physicshindi.com