School Holiday May 2022 – आज की पोस्ट में हम आपको स्कूल की छुट्टी के बारे में जानकारी देने वाले हैं l अप्रैल का महीना खत्म होने को है और मई का महीना शुरू होने पर है l तेज गर्मी के कारण मई तथा जून 2 महीने की स्कूल हॉलीडे कर दिया जाता है l मई के महीने में वैसे तो स्कूल नहीं खुला होता है , छात्र-छात्राएं गर्मी के महीने में छुट्टी के मजे लिए होते हैं l लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में जो संक्रमण के कारण हानि हुई है उसकी वजह से काफी राज्यों में अभी परीक्षाएं होना बाकी है. जिस कारण स्कूलों को मई के महीने में भी खोला जाएगा l परंतु मई के महीने में देखा जाए तो कई छुट्टियां की जाएंगी जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है l
School Holiday May 2022
मई के महीने में भी स्कूल को खोला जाएगा पढ़ाई जारी रहेंगी l लेकिन इसे भी छात्रों को कई छुट्टियां भी दी जाएंगी l छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, आपको बता दें कि मई के महीने में लगभग 9 छुट्टियां मिलेंगी, हालांकि रविवार पढ़ने से एक छुट्टी रविवार के दिन ही हो जाएगी l
इन मौकों पर मिलेगी छुट्टियां
मई के महीने में ईद उल फितर के अलावा 3 दिन की छुट्टियां रहेगी l 1 मई को महाराष्ट्र डे, 2 मई को महर्षि परशुराम जयंती के कारण स्कूल की छुट्टी रहेगी l 3 मई को बसवा जयंती के मौके पर छुट्टियां तथा 4 मई को ईद उल फितर की छुट्टी छात्रों को दी जाएगी l उसके बाद 9 मई को रविंद्र नाथ जयंती है तथा 9 मई सोमवार के दिन है l अब लगातार छुट्टी होने से छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले हो जाएगी l
- Ujjwala Yojana gas cylinder free 2022
- MP School April Holidays list 2022
- Class 12th Result Kaisa Banega 2022
- MP Scholarship form 2022- 2023
- MP School Open Date 2022-2023
- mp school open 2022 news
- एमपी बोर्ड क्या इस साल ( 2022 ) लैपटॉप मिलेंगे
- College में एडमिसन लेने से पहले क्या करें
Date | Day | Fastival |
1 May 2022 | Sunday | Maharashtra Day |
2 May 2022 | Monday | Maharshi Jayanti |
3 May 2022 | Tuesday | Iedul Fitr & Baswa Jayanti |
5 दिन की फ्री छुट्टियां
दोस्तों त्योहारों के अलावा और भी छुट्टियां छात्रों को दी जाएगी जिसे सुनने के बाद आपको मजा आने वाला है, क्योंकि 5 दिन की छुट्टियां आपको किसी त्योहार के अंतर्गत नहीं बल्कि 5 दिन की छुट्टियां आपको रविवार पड़ने की वजह से दी जा रही है l जी हां दोस्तों मई के महीने में पांच रविवार होगा और 5 के 5 रविवार में स्कूल बंद रहेंगे l 1 मई, 8 मई , 15 मई, 22 मई तथा 29 मई इन 5 तारीख को रविवार का दिन होगा जिस कारण स्कूल 5 दिन और बंद रहेगा l

बोर्ड परीक्षाओं के चलते कक्षाएं बंद
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में 24 मार्च से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है और 20 अप्रैल तक जारी रहेगी l बोर्ड परीक्षा के दौरान नौवीं तथा 11वीं कक्षा बंद रहेगी जिस कारण कक्षा नौवीं एवं 11वीं के छात्र – छात्राओं की वैसे भी छुट्टी रहेगी l
छात्रों की सेहत पर गर्मी का प्रभाव
दोस्त हमारे देश में मई तथा जून में बहुत ही ज्यादा गर्मी बढ़ जाती है l और इस बार तो फरवरी के महीने से ही तेज गर्मी शुरू हो गई थी l इतनी गर्मी बढ़ने के बाद भी स्कूल में को खोला जा रहा है और छात्र-छात्राएं वहां आकर पढ़ाई कर रहे हैं, इससे छात्र – छात्राओं के स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ सकता है तथा छात्र बीमार भी हो सकते हैं l पढ़ाई कम सही लेकिन सेहत का सही होना ज्यादा जरूरी है l ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह तेज गर्मी के कारण मई तथा जून के महीने में छात्र – छात्राओं को छुट्टियां देवें एवं सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल तथा मिडिल स्कूल को बंद कर दे l
School Holiday May 2022 in India
तो दोस्तों आप ने जान लिया है कि मई में किस दिन और किस मौके पर छुट्टियां छात्र – छात्राओं को दी जाएंगी एवं स्कूल बंद रहेंगे l 9 छुट्टियों में 5 छुट्टियां तो केवल रविवार होने की वजह से ही पड़ रही है जिसे छात्रों को बहुत मजा आने वाला है l दोस्तों अगर आप इस तरह की अपडेट पाना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट physicshindi.com पर रेगुलर होगी सेट करें l
- Jio Free Smartphone Yojana 2022
- Beast Movie Box Office Collection
- Hotstar, Netflix, Amazon Free Subscription
FAQs about school holiday may 2022
1. मई के महीने में कितने रविवार होंगे ?
Ans. सामान्यता हर महीने में कम से कम चार रविवार जरूर होते हैं, लेकिन इस बार आने वाले मई के महीने में चार नहीं बल्कि पांच रविवार होंगे और पांचो रविवार में स्कूल बंद रहेगी l
2. मई के महीने में इतनी सारी छुट्टियां क्यों दी जा रही हैं ?
Ans. दोस्तों लगातार चार दिनों तक त्यौहार पड़ने के कारण और मई के महीने में पांच रविवार होने के कारण इतनी सारी छुट्टियां दी जा रही है l
3. गर्मी की छुट्टियां मई के महीने में क्यों नहीं दी जा रही ?
Ans. दोस्तों कई राज्यों के अभी बोर्ड परीक्षाएं होना बाकी है, इस कारण मई के महीने में भी स्कूल लगाई जा रही हैं और गर्मी की छुट्टियां अभी नहीं दी जा रही है l