school holiday in raining season 2022 : भारी बारिश के चलते बंद हुए स्कूल

school holiday in raining season 2022
school holiday in raining season 2022

जैसा कि हम सभी देख रहे हैं कि पिछले साल के मुकाबले में कि पिछले साल के मुकाबले में इस साल अधिक बारिश हो रही है l साथ ही बारिश सबसे अधिक अगस्त के महीने में हुई है और मौसम विभाग की माने तो अभी कुछ दिन ऐसी ही लगातार बारिश होती रहेगी l तेज़ी से हो रही बरसात के कारण लोगों को बहुत परेशानी हो रही है l

विशेष रुप से स्कूली विधार्थियों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है l जगह-जगह विद्यार्थियों को स्कूल से घर और घर से स्कूल आने जाने में परेशानी हो रही है l बारिश के पानी से भीगते हुए विद्यार्थियों की सेहत भी खराब होने का अंदेशा रहता है l आमतौर पर सभी भारतीय बारिश के मौसम पर ही बीमार होते हैं l ऐसी स्थिति में बरसात के मौसम में भीगना ठीक नहीं है l इसी बात को मद्देनजर रखते हुए school holiday in raining season 2022 से संबंधित नई अपडेट आई है l तो आइए जानते हैं क्या है अपडेट l

Table of Contents

Join

school holiday in raining season 2022

आज की पोस्ट में हम आपको school holiday in raining season 2022 बताएंगे l इसके पहले भी हमने आपको School holiday से संबंधित सूची प्रदान की है, लेकिन इस बार मौसम को देखते हुए school holiday in raining season 2022 लागू की गई है, तो अगर आप भी स्कूल जाते हैं और अभी तक स्कूल में छुट्टी नहीं की गई है, तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें l

school holiday in raining season 2022

हमारे देश में अधिकतर स्कूल सरकारी है और सभी सरकारी स्कूल आज से नहीं बल्कि लगभग 20 से 30 साल या इससे भी पुरानी स्कूल है l पुरानी स्कूलों में मरम्मत तो कराई जाती है, लेकिन उसमें भी बिल्डिंग के गिरने का डर रहता है l अधिक बरसात के चलते इसका सबसे बड़ा खतरा इमारतों का कमज़ोर पड़कर गिरना है l जिससे स्कूल वालों को काफी नुकसान हो सकता है l अभी कई ऐसे राज्य हैं जहाँ पर ऐसे हादसे देखने को मिले और कहीं कहीं तो पूरा गांव का गांव डूब चूका है l

school holiday in raining season 2022 overview

Topicschool holiday in raining season 2022
OrganizationSchool
StateMadhya pradesh
BoardMP Board
type of instituteschool
type of schoolall private & government school
Holiday monthaugust
durationnot declared
Official websitempbse.nic.in
school holiday in raining season 2022
school holiday in raining season 2022

school holiday august 2022 details

आप लोग सोच रहे होंगे कि अगस्त महीने में तो कोई ऐसा त्यौहार नहीं है. जिसमें महीने भर की छुट्टियां मनाई जाए l लेकिन दोस्तों आप देख पा रहे हैं कि अगस्त के महीने में ही खूब ज्यादा बारिश हो रही है l अधिक बारिश के कारण स्कूल की छतों पर पानी भर चुका है, स्कूल की बिल्डिंग में दरारे आ रही है l हालांकि ऐसा सभी स्कूलों में नहीं है, वह स्कूल जो आज से तकरीबन 30 से 40 साल पुराने है, उन सभी स्कूलों की कंडीशन बहुत ही खराब चल रही है l इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए ऐसे स्कूल जिसकी बिल्डिंग में पानी भरा हुआ है या बिल्डिंग गिरने का अंदेशा है, तो ऐसे स्कूल को बंद करने का आदेश है l

आखिर वजह क्या है स्कूल बंद होने की 

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बता दिया है कि अगस्त के महीने में सभी स्कूलों को बंद नहीं किया जा रहा है, बल्कि ऐसे स्कूल जहां पर कक्षाएं संचालित करना असंभव है l या जहां यह खतरा पाया जा रहा है कि कक्षाएं लगाने पर इमारतों में दरारें आ जाएंगे और कुछ खतरनाक हादसे हो सकते हैं, तो ऐसे स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है l अब ऐसे स्कूल भारत कि कहीं पर भी हो उन्हें बंद रहने देना चाहिए l अन्यथा बच्चों की जान को खतरा भी हो सकता है l

कब से खुलेंगे स्कूल

दोस्तों आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि अभी तो मौसम ही बरसात का है, तो क्या पूरी बरसात के मौसम में स्कूल नहीं लगेंगे l तो आपको बता दें कि जैसे ही मौसम में बदलाव आते हैं तो स्कूल पुनः प्रारंभ कर दिए जाएंगे l मुमकिन है कि सितंबर के महीने से स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे l जिसमें बारिश से होने वाले नुकसान से हमारी सुरक्षा रहेगी l तो ऐसे विद्यार्थी जिनकी स्कूल बंद चल रही है उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई करना शुरू कर देना चाहिए l

FAQs about school holiday in raining season 2022

1. आखिर अगस्त के महीने में स्कूल बंद क्यों किए जा रहे हैं?

Ans. तेजी से हो रही बरसात के कारण पुराने स्कूलों में कक्षाएं संचालित करना दुश्वार हो चुका है, इसलिए ऐसे स्कूलों को बंद कर दिया जाने का आदेश है l

2. जिन स्कूलों को बंद कर दिया गया है अब वहां पढ़ाई कैसे होगी?

Ans. विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करने पर बढ़ावा दिया जाए

3. क्या भारत के सभी स्कूलों में बरसात के चलते छुट्टियां रहेंगी?

Ans. जी नहीं! जिन स्कूलों की कंडीशन सही है और कक्षाएं संचालित करने में कोई परेशानी नहीं आ रही है, तो ऐसी स्कूलों को संचालित किया जाएगा,  जब तक कि सरकार की तरफ से कोई ऑफिशल लेटर जारी नहीं किया जाता l

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.