School Holiday Calender 2022-23 : इस साल आने वाली है इतनी ज्यादा छुट्टियां, बच्चों और सरकारी कर्मचारियों के हो गए बल्ले बल्ले

आज की पोस्ट में हम आपको school holiday calender 2022 के बारे में बताएंगे l जून का महीना खत्म होने को है और जुलाई का महीना शुरू होने को है l इन दिनों फिलहाल तो कोई भी बड़ा उत्सव नहीं आ रहा है, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में बड़े बड़े त्यौहार फिर से शुरू होंगे, जिसमें विद्यार्थी 2 दिन के बजाय 5 दिन की छुट्टी करते हैं l स्कूल की शिक्षा का ज्यादा नुकसान ना हो और विद्यार्थी अनुशासन के साथ पढ़ाई करें इसके लिए school holiday calender 2022 जारी कर दिया गया है l जिसमें बता दिया गया है पहले से ही की किन किन दिनों में स्कूल की हॉलिडे रहेगी, बताए गए school holiday calender 2022 में इनके अलावा किसी भी दिनों में कोई छुट्टी नहीं होगी l

school holiday calender 2022-23

दोस्तों school holiday calender 2022 जारी करने का उद्देश्य ही यही होता है कि विद्यार्थी को पहले से पता चल जाए कि उसे किस त्यौहार पर कितनी छुट्टियां दी जा रही हैं और वह कब तक से कब तक स्कूल नहीं आ सकता l अब ऐसे में अगर विद्यार्थी को पता चल जाए उसके बावजूद वह स्कूल नहीं आता, तो इसमें स्वयं उसका नुकसान है l school holiday calender 2022 जारी करने के बाद विद्यार्थियों के अंदर अनुशासन आ जाता है और वह समय का दुरुपयोग करने से बचते हैं l आवश्यक समय पर ही है कुछ अलग चीजें करने की सोचते हैं l

school holiday calender 2022-23

Title school holiday calender 2022
Organization Rajathan Board
State Rajasthan
Board RBSE
Academic year 2022-23
Article type School holidays
schedule please read article carefully
Official website rajeduboard.rajasthan.gov.in

school holiday schedule 2022

दोस्तों स्कूल की छुट्टियों की बात करें तो अक्टूबर के महीने में 19 से लेकर 31 अक्टूबर तक छुट्टियां रहेंगी l शीतकालीन की बात करें तो सर्दी के मौसम में 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2023 तक छुट्टियां रहेंगी l मतलब कि यह छुट्टियां अकादमी स्टेशन 2022-23 के लिए विशेष रूप से बताई जा रही है l बात करे ग्रीष्मकालीन की तो गर्मियों की छुट्टी 17 मई से 23 जून तक होगी l इससे साफ जाहिर होता है कि शीतकालीन की छुट्टियां 7 दिन की बजाए 12 दिन की दी जा रही है एवं ग्रीष्मकालीन यानी गर्मियों की छुट्टियां 45 दिन की बजाए 38 दिन की दी जा रही है l

S. No. Session Duration
1 mid term 19-31 october
2 winter vacation 25 dec – 5 jan 2023
3 summer vacation 17 may – 23 jun 2023

पढ़ाई के अलावा होंगे अन्य कार्यक्रम

अभिषेक स्कूलों में पढ़ाई के अलावा भी कुछ और कार्यक्रम होंगे l जिसमें विद्यार्थियों को पढ़ाया लिखाया नहीं जाएगा, बल्कि उस दिन तो बैग भी नहीं लाने दिया जाएगा l मतलब कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ कुछ अन्य एक्टिविटी भी दी जाएगी l बताया जा रहा है कि हर शनिवार को पढ़ाई के अलावा कुछ और एक्टिविटी भी कराई जाएगी l यह टिविटी सप्ताह के हर शनिवार को अलग-अलग कराई जाएगी l पहले शनिवार को – राजस्थान को पहचानो,” दूसरे शनिवार को – कौशल विकास”, तीसरे शनिवार को – खेलेगा राजस्थान-बढ़ेगा राजस्थान,” चौथे शनिवार को – मैं वैज्ञानिक बनूंगा l”

इसी प्रकार यदि किसी महीने में पांचवा शनिवार आता है, तो पांचवे शनिवार को – ‘ बालसभा-मेरे अपनों के साथ’ गतिविधियां आयोजित की जाएंगी l सभी कार्यक्रम में विद्यार्थियों का होना अनिवार्य है l आपको बता दें कि यह सारे कार्यक्रम अलग अलग ग्रुप बना कर किए जाएंगे l जिसमें ग्रुप का नाम – अंकुर, प्रवेश, दिशा, क्षेत्रीय और उन्नति इत्यादि रखा जाएगा l

क्यों की गई है छुट्टियों की अवधि में कमी

दोस्तों आप लोगों को लग रहा होगा कि आखिर इतनी कम छुट्टियां क्यों दी जा रही है? तो इसका सीधा और साफ मतलब यह है कि बीते कुछ वर्षों पहले हम सभी इस बात से आगाह है की कोरोनावायरस संक्रमण वर्ष 2020 के शुरू से ही फैल गया था जिस कारण काफी राज्यों में बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था और रद्द भी कर दिया गया था l उसके बाद जब हालात ठीक हो गए तो स्कूल खोल दिए गए, लेकिन वर्ष 2021 में फिर से इसका प्रकोप शुरू हुआ और वर्ष 2021 में हर राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशानुसार बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया l

Join

दोनों वर्षों से हो रहे मामले में पाया गया कि शिक्षा के क्षेत्र में ना केवल शिक्षकों बल्कि, हर विद्यार्थियों को भी इसका भारी नुकसान उठाना पड़ा है l इन्हीं सब बातों को मद्देनजर रखते हुए अब से जो नए वर्ष शुरू किए जा रहे हैं उसमें छुट्टियों की अवधि को कम कर दिया गया है, जिससे विद्यार्थी नए वर्ष में अधिक से अधिक पढ़ाई में फोकस कर पाए और अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं l

अब होंगे कुछ अन्य कार्यक्रम भी

दोस्तों राजस्थान में अब पढ़ाई लिखाई के अलावा कुछ अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे l वह कार्यक्रम क्या है और कब तक चलेंगे, आइए जानते हैं मेजर तालिका के माध्यम से l

S.No. Programm Duration
1 जिला शैक्षणिक सम्मेलन 23-24 September 2022
2 राज्य शैक्षिक सम्मेलन 25-26 November 2022
3 तहसील स्तरीय खेलकूद 19-20 September 2022
4 जिला स्तरीय खेलकूद 7-8 October 2022
5 राज्य स्तरीय खेलकूद 30-31 December 2022
6 स्कूल 1 April – 30 September
7 स्कूल का समय 7:30 – 1 pm
8 स्कूल का दूसरा समय 10:00 am – 4:00 pm

FAQs about school holiday calender 2022

1. school holiday calender 2022 किस राज्य के लिए जारी किया गया है ?

Ans. दोस्तों school holiday calender 2022 केवल राजस्थान राज्य के लिए जारी किया गया है l

2. क्या अन्य राज्यों के लिए भी बताया गया school holiday calender 2022 जारी किया गया है ?

Ans. जी नहीं! दोस्तों अलग-अलग राज्यों के शिक्षा मंडल भी अलग-अलग school holiday calender 2022 जारी करते हैं l

3. राजस्थान में अब से हर शनिवार को कौन से कार्यक्रम होंगे ?

Ans. दोस्तों इस बारे में हमने आर्टिकल में विस्तार से बता दिया है l

JOIN TELEGRAM GROUP CLICK HERE
PHYSICSHINDI HOME CLICK HERE