School College Summer Vacation 2022: जाने आपके यहां कब लगेगी गर्मी की छुट्टियां, सभी राज्यों की लिस्ट

School College Summer Vacation 2022आज के इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे School College Summer Vacation 2022 कब से होंगे, School summer vacation in India 2022, Summer Vacation in CBSE schools 2022, School summer vacation in UP 2022, When are Summer Holidays in India 2022, Summer Vacation in Uttar Pradesh schools 2022, Summer Vacation in up schools 2022 in Hindi के बारे में जानते हैं. लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आपको इस आर्टिकल को अंत तक बिल्कुल ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा ताकि आपसे कोई भी पॉइंट छूट ना पाए जिससे कि आपके पास पूरी सटीक जानकारी पहुंचे. 

School College Summer Vacation 2022

जैसा कि आपको पता है कि हर वर्ष सभी स्कूल और कॉलेजों में गर्मियों की छुट्टियां लगती है तो बता दें कि इस वर्ष भी सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है जिसमें छात्रों की गर्मी की छुट्टियों को लेकर घोषणा की है. कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र छात्राओं को स्कूल जाना अनिवार्य नहीं होगा. लेकिन ध्यान रहे वहां के शिक्षकों को स्कूल में प्रतिदिन आना अनिवार्य है. यह आदेश सिर्फ विद्यार्थियों के लिए जारी किया गया है. आपको बता दें कि सभी राज्यों में स्कूलों को लेकर छुट्टियां घोषित करने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होती है जो कि प्रत्येक राज्य के अपने अपने शिक्षा विभाग होते हैं तो इन छुट्टियों में भी कुछ दिनों का हेरफेर हो सकता है. 

Join

हम नीचे आपको राज्यवार छुट्टियों की तिथि बताएंगे जिससे कि आपको पता चल सके कि आपके राज्य में कितने दिनों के लिए आपकी स्कूल या कॉलेज की छुट्टियां लगी है. बहुत सी बार स्कूल की छुट्टियां स्थानीय क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा भी निर्धारित कर दी जाती है लेकिन वह किन्ही विशेष स्थितियों में ही होता है. Summer Vacation in CBSE schools 2022 को लेकर छुट्टियां सीबीएसई बोर्ड निर्धारित करता है. यह छुट्टियां फाइनल एग्जाम होते ही कुछ दिनों बाद घोषित कर दी जाती है जोकि अगले शैक्षणिक सत्र तक होती है.

College Summer Vacation 2022 Overview

Year2021-22
Summer Vacation StartApril 
Summer vacation EndJune
AreaAll India
Usually summer temperature32°C To 42°C
UP Summer Vacation21 May to 30 June 2022
Department Education Department of All States
School College Summer Vacation 2022
School College Summer Vacation 2022

 

When are Summer Holidays in India 2022

कोरोना के कारण पिछले 2 वर्षों से लगभग सभी राज्यों के स्कूल बंद थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से स्कूलों में फिर से रौनक लौट आई थी लेकिन अब फिर से गर्मियों की छुट्टियां लगने वाली है भारत के अधिकांश राज्यों में भीषण गर्मी के कारण छुट्टियां होती है. इसलिए फिर से स्कूल वीरान होने वाले हैं जहां विद्यार्थियों के पढ़ने के स्वर गुंजा करते थे अब वह कमरे फिर से शांत होने वाले हैं. रिपोर्ट में आया है कि उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के भी पार जाने लगा है ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकारों और स्थानीय अधिकारियों द्वारा अपने राज्यों और क्षेत्रों के स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टियों की तारीख की घोषणा करना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश तक कई राज्यों ने गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. तो आइए अब जानेंगे कि आपके राज्य में स्कूल और कॉलेजों में कब से और कितने दिन की छुट्टियां लगी है.

College Summer Vacation 2022 कब से होंगे

  1. छत्तीसगढ़ की बात करें तो इस साल गर्मियों की छुट्टियों के लिए राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग में 24 अप्रैल से 14 जून तक के लिए School College Summer Vacation 2022 की घोषणा की है.
  2. उत्तर प्रदेश की बात करें तो वहां के विभाग 21 मई से 30 जून तक के लिए School College Summer Vacation 2022 की घोषणा की है यानी कि उत्तर प्रदेश में 51 दिनों की छुट्टियां होगी.
  3. महाराष्ट्र की बात करें तो महाराष्ट्र सरकार ने वहां के स्कूलों के लिए कक्षा 1 से 9 और 11 वीं के लिए 2 मई से 12 जून तक के लिए गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा की है.
  4. ओडिशा में भी गर्मियों की 35 दिनों की छुट्टियां दी गई है राज्य में गर्मी की लहर को देखते हुए वहां की सरकार ने 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के लिए कक्षाएं निलंबित करने की घोषणा की है.
  5. कर्नाटक में गर्मियों के लिए 10 अप्रैल से 15 मई तक के लिए School College Summer Vacation घोषित की गई है.
  6. आंध्र प्रदेश में भी 6 मई से 4 जुलाई तक के लिए गर्मियों की School College Summer Vacation 2022 घोषित की है.
  7. मध्यप्रदेश में पारा 40 डिग्री पार होने के बावजूद भी अभी तक स्कूलों के लिए छुट्टियों की घोषणा नहीं की गई है लेकिन धीरे धीरे जिन जिलों में तापमान ज्यादा है उनमें छुट्टियां घोषित की जा रही है.
  8. राजस्थान सरकार द्वारा भी 1 मई से 30 जून तक के लिए School College Summer Vacation घोषित की जा चुकी है.

FAQs Related to School College Summer Vacation 2022

Q1. अमेरिका में कितने दिनों की गर्मियों की छुट्टियां लगती है?

Ans. अमेरिका में लगभग 180 दिन यानी कि 4 से 8 हफ्तों की गर्मियों की छुट्टियां लगती है.

Q2. भारत में गर्मियों की छुट्टियां कब घोषित होती है?

Ans. भारत में गर्मियों की छुट्टियां लगभग अप्रैल महीने से लेकर जून महीने तक होती है.

Q3. Vacation in Uttar Pradesh schools 2022 कब से होगी?

Ans. Vacation in Uttar Pradesh schools 2022 के लिए छुट्टियां 21 मई से 30 जून तक होगी.

APS Home PageClick Here
About Atul 1512 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*