SAIL IISCO Trade Apprentice Recruitment 2023: बेरोजगार युवाओं के लिए आई भर्ती, तुरंत करें यहां से आवेदन

SAIL IISCO Trade Apprentice Recruitment
SAIL IISCO Trade Apprentice Recruitment

SAIL IISCO Trade Apprentice Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 239 पदों के लिए SAIL IISCO Trade Apprentice Recruitment 2023 हेतु अधिसूचना जारी करते हुए भर्तियां निकाली है। SAIL IISCO Trade Apprentice Recruitment 2023 Form भरने हेतु अंतिम तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की गई है, इच्छुक उम्मीद्वार उक्त तिथि से पहले आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

सेल ट्रेड अप्रेंटिस के लिए फॉर्म भरने हेतु योग्यता पात्रता मानदंड एवं आवेदन शुल्क सहित आवेदन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उम्मीदवार को आज के आर्टिकल में पढ़ने को मिलेगी। वे सभी उम्मीदवार जो सेल ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे उक्त पद के लिए आवेदन करने हेतु सभी आवश्यक जानकारी आज के आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। 

Bihar Vidhan Sabha Bharti

Visva Bharati Recruitment

Army Agniveer Recruitment Online

Anganwadi Helper Bharti

SAIL IISCO Trade Apprentice Recruitment 2023

सेल द्वारा निकाली गई SAIL IISCO Trade Apprentice Recruitment 2023 के लिए अधिसूचना जारी करते हुए 239 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। उक्त पदों हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। अतः उम्मीदवार सेल ट्रेड अप्रेंटिस के पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट द्वारा SAIL IISCO Trade Apprentice Recruitment 2023 का आवेदन फॉर्म सकेंगे।

वे उम्मीदवार जो ट्रेड अप्रेंटिस की पात्रता मानदंड एवं शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हैं वे अंतिम तिथि से पहले पहले आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे। आइए जानते हैं सेल ट्रेड अप्रेंटिस के पद के लिए आवेदन फॉर्म भरने हेतु उम्मीदवार को किन-किन योग्यता एवं शर्तों को पूरा करना होगा एवं उक्त पद हेतु आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया क्या है।

SAIL IISCO Trade Apprentice Recruitment 2023 Overview

 

Topic Details
ArticleSAIL IISCO Trade Apprentice Recruitment 2023
CategorySAIL Recruitment 
Post NameTrade Apprentice
No of Vacant Posts 239
PlaceIISCO Steel Plant Burnpur
Websitesail.co.in

 

SAIL IISCO Trade Apprentice Recruitment 2023 Eligibility Criteria

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा IISCO Trade Apprentice Form भरने हेतु तय की गई शैक्षणिक योग्यता अनुसार भारतीय उम्मीदवार जिसने किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा कॉलेज से अपना डिप्लोमा कंप्लीट किया हो वह उक्त पद हेतु आवेदन फॉर्म भर सकता है।

 

SAIL IISCO Trade Apprentice Recruitment
SAIL IISCO Trade Apprentice Recruitment

 

SAIL IISCO Trade Apprentice Recruitment 2023 Age Limit

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है। जबकि इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर में ट्रेड अप्रेंटिस के पद हेतु फॉर्म भरने की अधिकतम उम्र 28 वर्ष है। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार जैसे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पीडब्ल्यूडी ईडब्ल्यूएस एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में कुछ वर्ष की छूट दी गई है।  

SAIL IISCO Recruitment 2023 Post Details

ट्रेड अप्रेंटिस रिक्तियों के पदों का विवरण, उनके नाम एवं कुल रिक्तियों की संख्या नीचे टेबल में बताई गई है।

 

Trade NameVacant posts
इलेक्ट्रिशियन65 
टर्नर 12
मशानिस्ट15
रिगर18
फिटर57
वेल्डर32
कंप्यूटर/आईसीटीएसएम6
मैकेनिक-मोटर व्हीकल5
रेफ्रिजिरेटर एंड एसी16
प्लंबर6
ड्रॉट्समैन (सिविल)7

 

उपाय बताए गए सभी पदों पर आरक्षण लागू है। बर्नपुर कुल पदों पर अनुसूचित जनजाति के लिए 6%, अनुसूचित जाति के लिए 22%, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 17 प्रतिशत, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 5.2 प्रतिशत, पीडब्ल्यूडी के लिए 3% आरक्षण निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची के रूप में अलग मेरिट सूची का भी प्रावधान रखा गया है, जो कुल सीटों का 10% होगा। 

SAIL IISCO Trade Apprentice Bharti 2023 Stipend 

SAIL IISCO Trade Apprentice भर्ती के लिए उक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹7000 से लेकर ₹7700 प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार उम्मीद्वारों को अपने आवास और अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था स्वयं ही   

करना होगी। वहीं कम्पनी कंपनी अप्रेंटिसशिप अधिनियम के अनुरूप कामगार उम्मीदवारों को मुआवजा अधिनियम के प्रावधानों के  चिकित्सा संबंधी सुविधाएं प्रदान करेगी।

SAIL IISCO Trade Apprentice Bharti 2023 Online Apply Process

SAIL IISCO Trade Apprentice Bharti Online Registration Form भरने के लिए उम्मीदवारों को सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन देना होगा। जिस प्रक्रिया नीचे बताई है।

  • सेल इस्को ट्रेड अप्रेंटिस फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को सेल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब वेबसाइट का होमपेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार को अपने मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी की सहायता से पंजीकरण करना है।
  • पंजीकरण करने के बाद उम्मीदवार को एक बार फिर से होम पेज पर जाकर लॉग इन करना है।
  • इसके बाद अपरेंटिस ऑपरच्यूनिटी के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • सेल इस्को स्टील प्लांट, बर्नपुर (E03171900012) के ऑप्शन पर जाकर अप्लाई के बटन पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद सभी आवश्यक जानकारी को भरना है एवं  सभी सभी आवश्यक दस्तावेज को अपलोड कर आवेदन करना है।
  • इस प्रकार से आप SAIL IISCO Trade Apprentice Bharti Online Registration Form को भर सकते हैं।

FAQs rela SAIL IISCO Trade Apprentice Recruitment 2023:

SAIL IISCO Recruitment 2023 Bharti Selection Process?

सेल इस्को स्टील प्लांट भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन निर्दिष्ट श्रेणी एवं ट्रेड में आईआईटी के दौरान प्राप्तांक के आधार पर किया जाएगा। यदि उम्मीदवारों के बीच उनके कुल अंक समान होंगे तो फिर आयु सीमा के आधार पर उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

SAIL IISCO Trade Apprentice Bharti 2023 Online Form भरने की अंतिम तिथि क्या है? 

SAIL IISCO Trade Apprentice Bharti 2023 Online Form भरने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है।

Apply Onlinesail.co.in
Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home Pagewww.physicshindi.com

 

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.