SAHARA Fraud: सहरा इंडिया काफी ऐसे विवादों में घिरा है सहारा में निवेशकों के 19000000 रुपए निवेश करने के बाद भी मैच्योरिटी पर उन्हें मूल रकम नहीं लौटाई गई है इसके अलावा उन्हें मुनाफा भी नहीं दिया गया है। ऐसे में सुब्रत राय और सारा इंडिया के आज पदाधिकारियों के खिलाफ SAHARA Fraud का मामला दर्ज किया गया है। इसे लेकर पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही इनकी गिरफ्तारी करेंगे।
बता दे कि सहारा इंडिया परिवार कंपनी काफी लंबे समय से विवादों में घिरी है ऐसे में आए दिन SAHARA Fraud को लेकर शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। निवेशकों ने सहारा के प्रमुख के खिलाफ शिकायत (Subrata Roy FIR) दर्ज की है। सुब्रत राय पर कई वीर आरोप लगाए जा रहे हैं इसके अलावा सुब्रत के सही 8 पद अधिकारियों के खिलाफ भी फ्रॉड करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। जिन पर धारा 420 409 और 120 के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है।
Sahara India Refund Apply Online
SAHARA Fraud
SAHARA कंपनी के खिलाफ शिकायतों का सिलसिला नहीं थम रहा है। निवेशक आए दिन सहारा कंपनी को लेकर नए खुलासे कर रहे हैं और SAHARA Fraud के आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में सहारा कंपनी और सुब्रत राय मुश्किलों में फंस गए हैं। गौरतलब है कि एमपी नगर थाना पुलिस द्वारा सहारा कंपनी के प्रमुख सुब्रत रॉय एवं उनकी सहारा परिवार कंपनी के मध्य प्रदेश के क्षेत्रीय प्रबंधक जॉन प्रबंधक समेत कंपनी के निदेशक मिलाकर करीब 8 लोगों पर धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दर्ज की गई है। जिसमें कंपनी आर के चेयरमैन और संस्थापक सुब्रत राय के साथ जोनल प्रबंधक शिवाजी सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक सत्य प्रकाश श्रीवास्तव निदेशक बीके श्रीवास्तव और अलग सिंह करुणेश अवस्थी एवं दिनेश कुमार श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी के साथ कई आरोप लगाए गए हैं।
SAHARA Fraud overview
Topic | Details |
Article | SAHARA Fraud |
Category | SAHARA pariwar Fraud |
Place | India |
Company name | Sahara India pariwar |
Chairman | Subrat Roy |
Year | 2023 |
83 investors filed case against Sahara India company
सहारा कंपनी के खिलाफ 83 निवेशकों ने शिकायत दर्ज करवाई थी। निवेशक को का कहना है कि सहारा कंपनी ने उनसे कई योजनाओं के नाम पर निवेश करवाया था जो कि एक निश्चित अवधि के लिए था लेकिन समय अवधि और मैच्योरिटी पूरी होने के बाद भी कंपनी ने निवेशक को की राशि का भुगतान नहीं किया यह राशि करीब 92 करोड़ रुपए है। निवेशको का कहना है कि मैच्योरिटी पूरी होने के बाद सहारा कंपनी निवेशक के 1.92 करोड़ रुपए लौटाने से मुकर गई है। जिसके बाद उन्होंने कंपनी के प्रमुख एवं अन्य अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

Investors filed case against Sahara Chairman and other 8 Company officers
सहारा कंपनी लोगों से पैसे ले रही है लेकिन मैच्योरिटी पूरी होने के बावजूद भी निवेशकों को उनके पैसे और ब्याज की राशि वापस नहीं लौटा रही है। ऐसे में देश के विभिन्न प्रदेशों Sahara India Fraud के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे ही एमपी नगर जोन एक में सहारा इंडिया का कार्यालय स्थित है। जहां भोपाल निवासी जगदीश मूलचंदानी एवं अन्य लोगों ने एमपी नगर थाने में सहारा कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है निवेशकों का कहना है कि सहारा ने उनसे पैसे लगते हैं इस मामले की जांच अधिकारी एसआई आर के मिश्रा का कहना है कि सभी पीड़ित निवेशकों द्वारा सहारा इंडिया की कंपनी की अलग-अलग योजनाएं और फिक्स्ड डिपॉजिट में करीब 80 लाख रुपए निवेश किए गए थे इन्वेस्टमेंट के पूर्ण होने पर निवेशकों को लाभ के 91 करोड़ 61 लाख ₹36000 मिलने वाले थे।
Investors invested their money in Sahara India Since 2012
सहारा कंपनी में निवेशक 2012 से निवेश कर रहे हैं। कंपनी ने निदेशकों को कई झांसे और योजनाओं का लाभ दिखाकर अपनी कंपनी में पैसे निवेश करने के लिए राजी किया था। लेकिन मेच्योरिटी डेट पूरी होने के बाद भी एक भी निवेशक को उनके पैसे और ब्याज वापस नहीं मिला है। जिसके लिए करीब 83 निवेशकों ने शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि सहारा ने उनके लाभ के पैसे में मेच्योरिटी डेट पूरी होने के बाद भी नहीं लौट आए हैं।
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह जल्द ही गिरफ्तारी करेंगे। यह पहली बार नहीं है जब सहारा कंपनी पर निवेशकों के पैसे हड़पने का आरोप लगाया हो। सहारा दे बचत योजनाओं के नाम पर पूरे उत्तर भारत में योजनाओं के नाम पर लोगों से पैसे हड़पे हैं। निवेशक आए दिन सहारा इंडिया को लेकर शिकायतें दर्ज करते हैं। पुलिस ने Sahara chairman subrata Roy और अन्य 8 अधिकारियों की खिलाफ धारा 420, 409 और 120 के तहत FIR दर्ज की है।
FAQs related to SAHARA Fraud
SAHARA Fraud क्या है?
सहारा इंडिया परिवार कंपनी ने निवेशकों को योजनाओं और एफडी के नाम पर पैसे निवेश करवाए हैं लेकिन मैच्योरिटी डेट पूरी होने के बाद भी सहारा ने निवेशकों को उनके पैसे नहीं लौटाएं हैं।
सहारा इंडिया का संस्थापक का नाम क्या है?
सहारा इंडिया का संस्थापक का नाम सुब्रत रॉय है।
Join Whatsapp Group | Click Here |
PH Home Page | Click Here |