Ruk Jana Nahi Result 2022 हुआ घोषित, शत प्रतिशत छात्र हुये पास?, कैसे चेक करे अपना रिजल्ट

Ruk Jana Nahi Result 2022
Ruk Jana Nahi Result 2022

Ruk Jana Nahi Result 2022 : रूक जाना नहीं योजना कक्षा 10वीं एवं 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित – रुक जाना नहीं योजना की माह जून 2022 में आयोजित परीक्षा के परिणाम आज घोषित किये गये।

1. कक्षा 12 वी में 56894 विद्यार्थी पंजीकृत किये गये थे। इस परीक्षा में 23350 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए अर्थात परीक्षा परिणाम 41.04% रहा। इसमें से 3499 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में 18145 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 1706 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किये गये।

2. इसी प्रकार कक्षा 10वीं में 77449 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इन विद्यार्थियों में से 17948 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये अर्थात परीक्षा परिणाम 23.17% रहा। इसमें से 1009 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 15042 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 1897 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किये गये।

Join

3. उक्त परीक्षा में जो भी विद्यार्थी सफल नहीं हो पाये है उन्हें चिन्तित होने की आवश्यकता नहीं है। वे विद्यार्थी दिसम्बर 2022 में होने वाली रुक जाना नहीं द्वितीय अवसर की परीक्षा के लिए एम.पी आनलाइन कियारक पर जाकर दिनांक 28 जुलाई 2022 से आनलाइन आवेदन कर सकते है।

4. ऐसे विद्यार्थी जो रुक जाना नहीं योजना के प्रथम अवसर में अपना पंजीयन नहीं करवा सके थे, ये विद्यार्थी भी माह दिसम्बर 2022 में होने वाली रुक जाना नहीं द्वितीय अवसर की परीक्षा हेतु आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो विद्यार्थी माशिमं की पूरक परीक्षा में किसी कारण नहीं बैठ पाये थे व भी द्वितीय अवसर के लिये आवेदन कर सकते हैं. इन्हें केवल एक ही अवसर उपलब्ध होगा।

5. रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत माह जून 2022 में सम्पन्न परीक्षा के परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल म. प्र. राज्य गुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in तथा मोबाइल एप mpsos पर अपने अनुक्रमांक के आधार पर देख सकते हैं।

Ruk Jana Nahi Yojana Result 2022 Date Overview

BoardMPSOS
ExamRuk Jana Nahi Exam 
Year2022
Exam Date04 June to 27 June 2022
Result26 July 2022
Result ModeOnline
Official websitempsos.nic.in

 

Ruk Jana Nahi Result 2022
Ruk Jana Nahi Result 2022

एमपी बोर्ड द्वारा जारी अफिशल लैटर की कॉपी आप नीचे देख सकते हो – 

Ruk Jana Nahi Result 2022
Ruk Jana Nahi Result 2022

Ruk Jana Nahi Yojana Result 2022 Check Online

  1. Ruk Jana Nahi Result Check करने के लिए सबसे पहले आपको  मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जाना होगा.
  2. इसके बाद आपके सामने होमपेज ओपन हो जाएगा और होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक के दिखाई देगा.
  3. इसके बाद आपको रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  4. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी जिसमें 10th/12th रुक जाना नहीं रिजल्ट का विकल्प दिखाई देगा.
  5. इसके बाद आपको यहां पर आपका एग्जाम सेलेक्ट करके अपने एडमिट कार्ड में से नंबर को भरना है. इसके बाद आपको यहां पर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है.
  6. जिसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
  7. अंत में आप अपने रिजल्ट को प्रिंटआउट करके भी निकलवा सकते हैं.
OFFICIAL WEBSITE Check ResultCLICK HERE
JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE
About Atul 1527 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.