RSSB Prahari bharti 2025 : 10वीं पास करें आवेदन, पोस्ट, दस्तावेज़, अंतिम तिथि

RSSB Prahari bharti 2025 : स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड राजस्थान (RSSB) ने जेल प्रहरी में भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है l जो भी कैंडिडेट इसमें आवेदन करना चाहते हैं वो दिनांक 22 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट www.sso.rajasthan.gov.in पर जाकर कर सकते हैं l

RSSB Prahari bharti 2025

आज की पोस्ट में हम आपको RSSB Prahari bharti 2025 के बारे में विस्तार से बताने वाले है l अगर आप राजस्थान के मूल निवासी हैं और आप एक सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपको RSSB Prahari bharti 2025 के लिए ज़रूर आवेदन करना चाहिए l RSSB Prahari bharti 2025 eligibility, RSSB Prahari bharti 2025 apply online, RSSB Prahari bharti 2025 post details इत्यादि जानने के लिए आर्टिकल आखिर तक पढ़ें l

Join

Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2024 Form Date

जेल प्रहरी के लिए लगभग 800 से ज्यादा पोस्ट हैं और इसके लिए महत्वपूर्ण दिनांक भी जारी कर दी गई है l RSSB Prahari bharti 2025 के लिए दिनांक 24 दिसम्बर 2024 से आवेदन शुरू हो जाएँगे और दिनांक 22 जनवरी 2025 तक आवेदन किये जा सकते हैं l साथ ही इस भर्ती के लिए दिनांक 9, 10, 12 अप्रैल 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी l

Rssb prahari bharti 2025 rajasthan overview

TopicRSSB Prahari bharti 2025
OrganizationRajasthan Staff Selection Commission
StateRajasthan
Apply modeOnline
Number of Posts803
Apply last date22 January 2025
Official websitewww.sso.rajasthan.gov.in
RSSB Prahari bharti 2025
RSSB Prahari bharti 2025

Jail Prahari Vacancy 2024 Qualification

दोस्तों इस भर्ती की खास बात ये है कि इसके पात्रता मापदंड में केवल कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है l साथ ही CET exam देना भी ज़रूरी नहीं है l इसके अलावा दौड़ की बात करें तो लडको को 25 minute में 5km और लड़कियों को 35 minute में 5km की रफ़्तार से दौड़ की हैबिट होना चाहिए l

RSSB prahari bharti 2025 application fees

इस भर्ती में आवेदन के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा, शुल्क अभ्यर्थियों के वर्ग पर निर्भर करती है जिसका विवरण इस प्रकार है l

CategoryApplication fees
General600/-
OBC600/-
SC/ST400/-

इसके अलावा यदि आप फॉर्म भर देते हैं और इसमें कोई करेक्शन/सुधार करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 300/- और देना होगा l

Rssb prahari bharti 2025 apply online

  1. सबसे पहले इस वेबसाइट www.sso.rajasthan.gov.in पर जाए
  2. इसके बाद Registration करें
  3. अब सम्बंधित भर्ती पर क्लिक करें
  4. एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  6. अब Submit पर क्लिक करें

अंत में अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें l दोस्तों अब आपने सफलतापूर्वक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है l

Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2024 admit card

दोस्तों Rajasthan Jail Prahari Vacancy 2024 के लिए परीक्षा अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएगी जिसके लिए एडमिट कार्ड मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है l