Rs 1000 New Note: नए साल में आ सकता है नए ₹1000 का नोट, ₹2000 के नोट के बंद होने की खबर

Rs 1000 New Note
Rs 1000 New Note

Rs 1000 New Note: अभी हाल ही में जहां एक और बड़ी करेंसी को बंद किए जाने का मुद्दा सांसद में उठाया जा रहा था। उसी बीच ये Rs 1000 New Note आने की खबरें आ रही हैं जिसके बाद अब दौहरी दुविधा से गुजर रहे हैं। क्योंकि अभी हाल ही में ये बताया गया था की 2000 हजार जैसी बड़ी करेंसी का उपयोग करना अर्थव्यस्था को किसी तरह से प्रभावित नहीं कर रहा है।

जिसके बाद 2 हजार के नोटो की छपाई के लिए किसी तरह का नया मांगपत्र नहीं जारी किया गया है। लेकिन इसे साथ ही अब 1000 के नए नोटों के आने की खबर सामने आ रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें Rs 1000 New Note आने की बात बताई जा रही है। आखिर Rs 1000 New Note खबर की पूरी सच्चाई क्या है आइए जानते हैं आज के आर्टिकल में.

Note Sell Tips 2022

old Notes and Coins

Earn Money From Old Notes 2022

How to sell Old notes 2022

Old 1 Rs Coin Sell

Table of Contents

Join

Rs 1000 New Note

सोशल मीडिया पर Rs 1000 New Note को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे लोग फॉरवर्ड कर रहे हैं। इस वीडियो में Rs 1000 New Note के बाजार में आने के बारे में बताया जा रहा है। वहीं ये भी कहा जा रहा है की 2 हजार के नोट मार्केट में बंद किए जा रहे हैं और इसके साथ ही 2 हजार के नोटो की छपाई भी रुकवा दी गई है।

पिछले कुछ दिनों पहले ही संसद में हुई बैठक में 2000 के नोटों का मुद्दा उठाया गया था। जिसमें बताया गया था की 2 हजार जैसे बड़े नोटों के प्रचलन से देश को अर्थव्यस्था को कोई खास लाभ नही पहुंच रहा है। कई बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में 200 डॉलर से बड़ी करेंसी उपलब्ध नहीं है। इसलिए जल्द ही भारत में 2 हजार जैसी बड़ी करेंसी को चरणबद्ध तरीके से बंद किया जाना चाहिए। इसके बाद ये बताया जा रहा है की 2 हजार के नोट जल्द ही बंद कर दिए जाएंगे।

Rs 1000 New Note Overview

TopicDetails
ArticleRs 1000 New Note
Category Indian Currency 
PlaceIndia
Year 2022
Official website Click Here

Rs 1000 New Note viral video

Rs 1000 new note को लेकर वायरल हो रहे वीडियो में लोगों को गलत खबरें दी जा रही हैं। 2000 के नोट पर बैन लगाने या 1000 रूपए के नोट वापस से प्रचलन में लाने के विषय पर अभी कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता। खैर अभी 2 हजार का नोटों पर बैन लगाने जैसा कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं को गई है लेकिन इन्हें अब बैंक और एटीएम में कम ही देखा जा रहा है।

Rs 1000 New Note
Rs 1000 New Note

 

जिसके बाद ये दावा किया जा रहा है की आने वाले कुछ समय में हो सकता है की 2 हजार के नोट बंद कर दिए जाएं। वहीं Rs 1000 new note को वापस लाने के लिए किसी भी तरह का कोई मांगपत्र जारी नहीं किया गया है। इसलिए वायरल हो रहे Rs 1000 new note वीडियो में गलत खबरें दी जा रही है।

Rs 1000 new note News

साल 2016 में हुई नोटबंदी में 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए गए थे। जिसकी जगह नए 500 और 2000 के नोटों को लाया गया था। Rs 1000 new note के वीडियो पर पीआईबी फैक्ट चेक के अधिकारियों ने ऐसी किसी भी तरह की खबर का खंडन किया है। इस विषय पर ट्वीट करते हुए उन्होंने बताया की Rs 1000 new note को लेकर किसी भी अफवाह या खबरों का विश्वास ना करें।

और ना ही Rs 1000 new note को लेकर किसी तरह का झूठा संदेश लोगों तक पहुंचाए। अभी आधिकारिक तौर पर 1000 रूपए के नए नोटों को लाने की किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है। इस प्रकार से समझा जा सकता है की बाजार में अभी हजार रुपए के नोट वापस नहीं आयेंगे। 

Rs 1000 new note News

आपको बता दें कि 1000 के नोट को बंद करने के बाद से अभी तक Rs 1000 new note को लेकर किसी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है न ही किसी प्रकार कोई नया मांगपत्र जारी किया गया है। ऐसे में Rs 1000 new note का वायरल हो रहे वीडियो पर अधिकारियों ने बयान देते हुए बताया है की ऐसी किसी भी भ्रम फैलाने वाली झूठी खबरों पर विश्वास न करें ना ही इन्हें फॉरवर्ड करें।

आपको बता दें कि हाल ही में संसद में वित्त मंत्रालय की ओर से एक लिखित प्रश्न के उत्तर में ये बताया गया है की वर्ष 2018-19 के बाद से 2 हजार रुपए के नोटों को छापने के लिए प्रेस के समक्ष किसी भी प्रकार का नया मांगपत्र जारी नहीं किया गया है। इसके साथ ही वित्त मंत्रालय ने नकली नोटों के प्रचलन पर बताया की 2021-22 के वित्त वर्ष में बैंकिंग प्रणाली में 2,30,971 नकली नोट का पता लगाया गया था। 

FAQs related to Rs 1000 New Note

1 हजार के नए नोट कब आयेंगे?

1 हजार के नए नोटों को लेकर अभी मंत्रालय द्वारा koo मांगपत्र जारी नहीं किया गया है

क्या 2 हजार के नोट बंद किए जा रहें?

अभी फिलहाल आम जनता के लिए 2 हजार नोट बंद होने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा जारी नहीं की गई है.

Join Whatsapp GroupClick Here
PH Home PageClick Here

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.