RDVV Jabalpur Recruitment 2022 : Online apply, last date, Eligibility

RDVV Jabalpur Recruitment 2022
RDVV Jabalpur Recruitment 2022

RDVV Jabalpur Recruitment 2022 में दिलचस्पी रखते हैं तो यह पोस्ट जरूर पढ़ें l मध्य प्रदेश की पॉपुलर यूनिवर्सिटी जो मध्य प्रदेश के जिला जबलपुर में है – रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय l दोस्तों रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में RDVV jabalpur recruitment 2022 निकाली गई है l विभिन्न पदों पर RDVV jabalpur recruitment 2022 के लिए आवेदन किए जा रहे हैं l उम्मीदवार यदि किसी विशेष विषय से ग्रेजुएट अथवा पोस्टग्रेजुएट किया हुआ हो तो वे इसके लिए जरूर आवेदन करें l

RDVV Jabalpur Recruitment 2022

आज की पोस्ट में हम आपको मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा निकाली गई RDVV jabalpur recruitment 2022 की तमाम जानकारी देने वाले हैं l अगर आप भी एक प्रोफेसर के रूप में मध्य प्रदेश की यूनिवर्सिटी में कार्य करना चाहते हैं, तो आप भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं l उम्मीदवारों को ध्यान देना है कि आवेदन से पहले शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, पात्रता व अन्य संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें l ताकि बाद में कोई कंफ्यूजन ना रहे l

Join

दोस्तों रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में विभिन्न पदों पर RDVV jabalpur recruitment 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित की जा रही हैं आपको बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है l 2 अप्रैल से आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आवेदक 2 मई 2022 तक RDVV jabalpur recruitment 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं l

RDVV jabalpur recruitment 2022 overview

Topic RDVV jabalpur recruitment 2022
Organization Ministry of Higher Education Department, Govt. of MP
State Madhya Pradesh
Disrtrict Jabalpur MP
type of Institute University
Name of University Rani Durgavati Vishv Vidyalaya
Apply start date 2 april 2022
Apply last date 2 May 2022
Apply mode offline
Apply process please read article carefully
Official website rdunijbpin.org

 

RDVV jabalpur recruitment 2022 post details

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एक नहीं बल्कि 3 पदों पर भर्तियां निकाली गई है जो कि आप टेबल में देख सकते हैं l आपको बता दें कि कुल 48 पदों पर भर्ती निकाली गई है l

1. Professor
2. Assistant Professor
3. Associate Professor

 

RDVV Jabalpur Recruitment 2022
RDVV Jabalpur Recruitment 2022

RDVV jabalpur recruitment 2022 salary

दोस्तों विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया के बाद उसकी सैलरी लेवल 8 में 32800 से लेकर 136000 रुपया निश्चित की गई है l

RDVV jabalpur recruitment 2022 last date

दोस्तों रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में RDVV jabalpur recruitment 2022 के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं l आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है l यदि आप RDVV jabalpur recruitment 2022 के लिए इच्छुक हैं और पात्रता रखते हैं तो आप 2 मई 2022 तक RDVV jabalpur recruitment 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं l 2 मई शाम 4:30 बजे के बाद से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे l

RDVV jabalpur recruitment 2022 fees

दोस्तों किसी भी भर्ती में आवेदन करने के लिए शुल्क निर्धारित किया गया होता है l RDVV jabalpur recruitment 2022 में भी आपको आवेदन तो ऑफलाइन करना होगा लेकिन इसके लिए आपको आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा l नीचे आप अपने वर्ग के अनुसार देख सकते हैं कि आपको कितना भुगतान करने हैं l

Category Apply fees
OBC/SC/ST 300
General 1000

 

RDVV jabalpur recruitment 2022 age limit

दोस्तों RDVV jabalpur recruitment 2022 में आवेदन करने से पहले आपको आयु सीमा पता होनी चाहिए l वे उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं जिस की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 65 वर्ष हो l

RDVV jabalpur recruitment 2022 eligibility

दोस्तों बात करें पात्रता की तो हर वह उम्मीदवार RDVV jabalpur recruitment 2022 के लिए आवेदन कर सकता है जिसके पास मास्टर डिग्री हो या संबंधित विषय से पीएचडी कर रहा हो l

RDVV jabalpur recruitment 2022 selection process

दोस्तों आवेदन करने के बाद आपके आवेदन की जांच की जाएगी उसके बाद एक इंटरव्यू दिया जाएगा जिसकी जानकारी आपको दे दी जाएगी l इंटरव्यू के लिए आपको संबंधित विश्वविद्यालय में उपस्थित होना होगा जिसका पूरा खर्चा स्वयं की जिम्मेदारी पर होगा l

RDVV jabalpur recruitment 2022 apply

दोस्तों यदि आप RDVV jabalpur recruitment 2022 के लिए इच्छुक हैं और पात्रता भी रखते हैं, तो आप हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके ऑफलाइन मोड में बड़े ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं l

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर देना
  • उसके बाद आवेदन का प्रिंट आउट निकाल कर मुझे जानकारी भरना है
  • आपको सभी आवश्यक दस्तावेज की छाया प्रति संलग्न करनी है
  • उसके बाद आपको नीचे दिए गए आवेदन के माध्यम से या खुद जाकर जमा करना है

Address : रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, डुमना रोड, जबलपुर (मध्य प्रदेश)

RDVV jabalpurn recruitment 2022 terms & condition

  • आवेदन पद कार्यालय से निर्धारित शुल्क रू. 300/- जमा कर प्राप्त करें। डॉक द्वारा आवेदन पत्र मंगाये जाने पर 350/- की राशि का बैंक ड्राफ्ट “कुलसचिव रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर” के नाम भेजना होगा।
  • अनारक्षित प्रवर्ग के उम्मीदवारों को 1000/- की राशि का बैंक ड्राफ्ट “कुलसचिव रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर” के नाम पर देय होगा, संलग्न करना आवश्यक है।
  • मध्यप्रदेश के महिला उम्मीदवारों को मध्यप्रदेश शासन के नियमानुसार आरक्षण प्रदान किया जावेगा। किसी भी प्रवर्ग में मध्यप्रदेश की मूल निवासी महिलाओं के लिये आरक्षित पद उपयुक्त महिला अभ्यार्थी के अभाव में उसी प्रवर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के चयन द्वारा भरे जा सकेंगे।
  • दिनांक 26/01/2006 के बाद जिस आवेदक की दो से अधिक संताने होंगी वह नियुक्ति हेतु अपात्र होगा। संतानों की जानकारी शपथ पत्र के साथ देनी होगी।
  • दो पासपोर्ट साइज के अद्यतन छायाचित्र लगे हो। समस्त प्रमाण-पत्र एवं छायाचित्र राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित होना अनिवार्य है एवं लिफाफे पर विज्ञापन क्रमांक दिनांक तथा आवेदित पद का उल्लेख करना अनिवार्य है।
  • यदि किसी आवेदक के विरूद्ध किसी भी माननीय न्यायालय में अपराधिक प्रकरण चल रहा हो कोई प्रकरण पंजीबद्ध हुआ हो, तो इसका पूर्ण विवरण एवं माननीय न्यायालचीन निर्णय की जानकारी शपथ-पत्र में देना अनिवार्य होगी।
  • विभागीय कर्मचारी यदि निर्धारित पात्रता रखते हैं तो वे अपने विभागीय अधिकारी के अनापत्ति प्रमाण-पत्र सहित आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
  • निःशक्तजनों के लिये मध्यप्रदेश शासन के नुसार आरक्षण प्रदा किया जावेगा।
  • अभ्यार्थी द्वारा प्रस्तुत किसी भी अर्हता को तभी मान्य किया जा सकेगा, जब उक्त संदर्भ के स्वप्रमाणित दस्तावेज संलग्न हो।
  • उम्मीदवार द्वारा API स्कोर से संबंधित दस्तावेज की स्वयं प्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगी।

FAQs about RDVV jabalpur recruitment 2022

1. RDVV jabalpur recruitment 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है ?

Ans – दोस्तों यदि आपके पास मास्टर डिग्री आजा संबंधित विषय से पीएचडी कर रखी है भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं l

2. RDVV jabalpur recruitment 2022 में आवेदन कब तक स्वीकार किए जाएंगे?

Ans -उम्मीदवार 2 मई शाम 4:30 बजे तक RDVV jabalpur recruitment 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं l

Official website CLICK HERE
Official Notification CLICK HERE
Application Form CLICK HERE
PH Home Page CLICK HERE