राशन कार्ड को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है, जिसका जानना है राशन कार्ड धारकों के लिए बेहद जरूरी है l असम राज्य में भी अब राशन कार्ड कोड गिरिडीह सर्विस शुरू कर दी गई है l साथ ही एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड कार्यक्रम भी देशभर में लागू किया जा चुका है l इन सभी अपडेट की बारे में आईए विस्तार से जानते हैं l देशभर में Ration card new rules 2022 लागू किए जा रहे हैं, उन्हीं में से असम राज्य में भी अब राशन कार्ड को लेकर Ration card new rules 2022 जारी किए हैं l तो अगर आप भी हैं राशन कार्ड धारक, तो यह पोस्ट आपके बड़े काम की है, इसे आखिर तक जरूर पढ़ें और जानिए Ration card new rules 2022 क्या क्या है l
Ration card new rules 2022
जानकारी के मुताबिक असम में भी राशन कार्ड पोटेबिलिटी सर्विस शुरू कर दी जा चुकी है l साथ ही केंद्र का एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड” कार्यक्रम भी लागू कर दिया गया है l तो अगर आपके पास भी राशन कार्ड है और आप सरकारी अनाज चावल राशन कार्ड के तहत लेते हैं तो आपको Ration card new rules 2022 पता होना चाहिए l राशन कार्ड के नियमों और सुविधाओं में बदलाव कर दिए गए हैं l जैसा कि हमने आपको बताया कि हम भी राशन कार्ड को लेकर Ration card new rules 2022 लागू किया गया है l
- MP Board marksheet correction update 2022
- Free Ration update 2022
- Old Note price 2022
- SBI FD interest rate 2022
- Driving license new rules 2022
- Indian Airforce Agniveer Bharti Yojana 2022
- Jio phone recharge plan 2022
- Jio Free 4G phones 2022
- Subsidy On Gas Cylinder
- Jee main admit card 2022
Ration card new rules 2022 overview
Title | Ration card new rules 2022 |
Organization |
National Food Security Act
|
Session | 2022 |
Location | All India |
state | specially assam |
beneficiary | Ration card users |
Application name | Mera Ration |
Programm | “One Nation, One Ration Card” |
Official website | nfsa.gov.in |

राशन कार्ड धारकों को होगी यह सुविधा
दोस्तों अगर आसन कार्ड धारकों को किसी भी राशन की दुकान अथवा राशन केंद्र से कोटा दिया जा सकेगा l मतलब कि उन्हें संबंधित राशन की दुकान से तो राशन मिलेगा ही, लेकिन वह चाहे तो किसी दूसरी राशन की दुकान से भी अपना कोटा प्राप्त कर सकते हैं l मिली जानकारी के मुताबिक ONORC के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 (NFSA) के अंतर्गत जितने भी लोगों को लाभार्थी में शामिल किया गया है वह अपनी पसंद के किसी भी E-POC (Electronic Point of Sell Device) less राशन की दुकानों से सब्सिडी वाले अनाज, चावल व अन्य सामग्री ले सकेंगे l
राशन कार्ड धारकों का होगा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण
दोस्तों अब से राशन कार्ड धारकों का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करना होगा l तभी वह राशन कार्ड का उपयोग कर पाएंगे l आपको बता दें कि असम ONORC (One Nation, One Ration Card) लागू करने वाला 36 वा राज्य है l साथ ही यह कार्यक्रम अन्य सभी राज्य और केंद्र में भी लागू किया जा चुका है l
One Nation, One Ration Card details
दोस्तों One Nation, One Ration Card की शुरुआत अगस्त 2019 में की गई l एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड का लाभ उठाने और इसमें आसानी हो इसके लिए शासन ने Mera Ration मोबाइल ऐप लॉन्च किया है l जिसके माध्यम से राशन कार्ड धारकों को वर्तमान समय पर हर प्रकार की सूचना उपलब्ध होती रहती है l साथ ही इस ऐप में आपको 13 भाषा मिलेगी l बात करें रैंकिंग की तो अब तक 2000000 लोगों से अधिक लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर दिया है और का लाभ ले रहे हैं l
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013
विश्व स्तर पर खाद्य सुरक्षा की मूल अवधारणा यह सुनिश्चित करना है कि सभी लोगों को, हर समय, अपने सक्रिय और स्वस्थ जीवन के लिए बुनियादी भोजन तक पहुंच प्राप्त हो और भोजन की उपलब्धता, पहुंच, उपयोग और स्थिरता की विशेषता हो। हालांकि भारतीय संविधान में भोजन के अधिकार के संबंध में कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है, संविधान के अनुच्छेद 21 में निहित जीवन के मौलिक अधिकार की व्याख्या मानवीय गरिमा के साथ जीने के अधिकार को शामिल करने के लिए की जा सकती है, जिसमें भोजन का अधिकार और अन्य बुनियादी आवश्यकताएं शामिल हो सकती हैं।
एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड के तहत जिम्मेदारियां
एनएफएसए केंद्र और राज्य/संघ राज्य क्षेत्र सरकार की संयुक्त जिम्मेदारी को परिभाषित करता है। जबकि केंद्र राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को आवश्यक खाद्यान्नों के आवंटन के लिए जिम्मेदार है, प्रत्येक राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में निर्दिष्ट डिपो तक खाद्यान्न का परिवहन और राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को निर्दिष्ट एफसीआई गोदामों से एफपीएसएस के दरवाजे तक खाद्यान्न की डिलीवरी के लिए केंद्रीय सहायता प्रदान करता है, राज्य/संघ राज्य क्षेत्र अधिनियम के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार हैं l
जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ पात्र परिवारों की पहचान, उन्हें राशन कार्ड जारी करना, उचित मूल्य की दुकानों (एफपीएस) के माध्यम से पात्र परिवारों को खाद्यान्न पात्रता का वितरण, उचित मूल्य के लिए लाइसेंस जारी करना शामिल है। दुकान के डीलर और उनकी निगरानी, प्रभावी शिकायत निवारण तंत्र की स्थापना और लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (टीपीडीएस) का आवश्यक सुदृढ़ीकरण है l
FAQs about Ration card new rules 2022
1. क्या असम राज्य में भी एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड कार्यक्रम लागू किया गया है ?
Ans. जी हां! दोस्तों असम राज्य में भी अब से एक राष्ट्र एक राशन कार्ड लागू किया जा चुका है l
2. ONORC क्या है ?
Ans. दोस्तों इस का फुल फॉर्म One Nation, One Ration Card (एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड) है l
2. राष्ट्रीय खाद्य अधिनियम सुरक्षा क्या है ?
Ans. इसके लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें l
TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
PHYSICSHINDI HOME | CLICK HERE |