Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा हर साल के तरह इस साल भी ग्रुप D भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे l इच्छुक उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं l इस बार ग्रुप D के पोस्ट पर लगभग 32,000 रिक्तियों की पूर्ति की जाएगी l जिसमे आवेदन की प्रक्रिया जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी l
Railway Group D Bharti 2025 in hindi
आज की पोस्ट में हम आपको Railway Group D Bharti 2025 के बारे में बताएँगे l रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा ग्रुप D के पोस्ट पर बम्पर भर्ती निकाली गई है l जिसके लिए आवेदन 23 जनवरी 2025 से शुरू किये जायेंगे l इस भर्ती में कक्षा 10वीं पास आईटीआई कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं l
Railway Group D Bharti 2025 notification
दोस्तों रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड हर साल ग्रुप D के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in में आधिकारिक अधिसूचना जारी करता है, लेकिन अभी RRB के तरफ से Railway Group D Bharti 2025 notification जारी नहीं किया गया है l चूँकि अभी वर्ष 2025 में कुछ दिनों का समय है l अनुमान के मुताबिक ये notification जनवरी के पहले सप्ताह या 12 जनवरी 2025 तक जारी कर दिया जाएगा l
Railway Group D Bharti 2025 overview
Bharti | Railway Group D Bharti 2025 in hindi |
Organization | Railway Recruitment Board (RRB) |
Post | Group D |
Number of Posts | 32,000 |
Apply start | January 2025 |
last date to apply | To be announced soon |
Apply mode | Online |
Eligibility | 10th pass ITI |
Official website | www.rrbapply.gov.in |

Railway Group D Bharti age limit
दोस्तों हम जानते है कि हर भर्ती/जॉब के लिए कोई न कोई आयु सीमा निर्धारित की जाती है l इस भर्ती के लिए भी आयु सीमा निर्धारित की गई है l जिसका विवरण कुछ इस प्रकार है l
कम से कम आयु | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु | 36 वर्ष |
आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट | सरकारी नियमानुसार रहेगी |
Railway Group D Bharti 2025 last date
इस भर्ती के लिए आवेदन 23 जनवरी 2025 से शुरू किये जाएँगे और आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 है l notification जारी होने पर महत्वपूर्ण दिनांक में परिवर्तन संभव है l
Railway Group D Bharti 2025 apply online
दोस्तों जैसा कि आप जानते है कि इस भर्ती के लिए अभी आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है l लेकिन इसमें आवेदन के लिए ऑनलाइन ही सुविधा रहेगी जिसका तरीका कुछ इस प्रकार है l
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाए
- उसके बाद Recruitment/Advertisement सेक्शन पर क्लिक करें
- अब Notification को अच्छे से पढ़ें
- इसके बाद Apply online लिंक पर क्लिक करें
- अब User Registration करें
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें
- अब मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करें
- इसके बाद Application fees का भुगतान करें (यदि लागू हो तो)
- अब आपने पूर्णत: Railway Group D Bharti 2025 apply online कर दिया है
अंत में आपको अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ज़रूर निकाल लेना है l