Railway Group D Bharti 2025 in hindi : 32,000 रिक्तियां, 10वीं पास करें आवेदन

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा हर साल के तरह इस साल भी ग्रुप D भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे l इच्छुक उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं l इस बार ग्रुप D के पोस्ट पर लगभग 32,000 रिक्तियों की पूर्ति की जाएगी l जिसमे आवेदन की प्रक्रिया जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी l

Railway Group D Bharti 2025 in hindi

आज की पोस्ट में हम आपको Railway Group D Bharti 2025 के बारे में बताएँगे l रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा ग्रुप D के पोस्ट पर बम्पर भर्ती निकाली गई है l जिसके लिए आवेदन 23 जनवरी 2025 से शुरू किये जायेंगे l इस भर्ती में कक्षा 10वीं पास आईटीआई कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं l

Join

Railway Group D Bharti 2025 notification

दोस्तों रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड हर साल ग्रुप D के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in में आधिकारिक अधिसूचना जारी करता है, लेकिन अभी RRB के तरफ से Railway Group D Bharti 2025 notification जारी नहीं किया गया है l चूँकि अभी वर्ष 2025 में कुछ दिनों का समय है l अनुमान के मुताबिक ये notification जनवरी के पहले सप्ताह या 12 जनवरी 2025 तक जारी कर दिया जाएगा l

Railway Group D Bharti 2025 overview

BhartiRailway Group D Bharti 2025 in hindi
OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
PostGroup D
Number of Posts32,000
Apply startJanuary 2025
last date to applyTo be announced soon
Apply modeOnline
Eligibility10th pass ITI
Official websitewww.rrbapply.gov.in
Railway Group D Bharti 2025 in hindi
Railway Group D Bharti 2025 in hindi

Railway Group D Bharti age limit

दोस्तों हम जानते है कि हर भर्ती/जॉब के लिए कोई न कोई आयु सीमा निर्धारित की जाती है l इस भर्ती के लिए भी आयु सीमा निर्धारित की गई है l जिसका विवरण कुछ इस प्रकार है l

कम से कम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु36 वर्ष
आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूटसरकारी नियमानुसार रहेगी

 

Railway Group D Bharti 2025 last date

इस भर्ती के लिए आवेदन 23 जनवरी 2025 से शुरू किये जाएँगे और आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 है l notification जारी होने पर महत्वपूर्ण दिनांक में परिवर्तन संभव है l

Railway Group D Bharti 2025 apply online

दोस्तों जैसा कि आप जानते है कि इस भर्ती के लिए अभी आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है l लेकिन इसमें आवेदन के लिए ऑनलाइन ही सुविधा रहेगी जिसका तरीका कुछ इस प्रकार है l

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाए
  2. उसके बाद Recruitment/Advertisement सेक्शन पर क्लिक करें
  3. अब Notification को अच्छे से पढ़ें
  4. इसके बाद Apply online लिंक पर क्लिक करें
  5. अब User Registration करें
  6. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें
  7. अब मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करें
  8. इसके बाद Application fees का भुगतान करें (यदि लागू हो तो)
  9. अब आपने पूर्णत: Railway Group D Bharti 2025 apply online कर दिया है

अंत में आपको अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ज़रूर निकाल लेना है l