Railway Exam News 2022: रेलवे ग्रुप B में हुए बड़े बदलाव,अब से ऑनलाइन होगी ग्रुप B की परीक्षाएं

Railway Exam News 2022
Railway Exam News 2022

नमस्कार मित्रों!आज के इस आर्टिकल में हम Railway Exam News 2022 के बारे में जानने वाले हैं. साथ ही Railway group B में किए गए बदलाव के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा करने वाले हैं. और अगर आपके मन में भी Railway group B exam में किए गए बदलाव को लेकर कुछ सवाल है तो हम आपके उन्हीं सवालों का उत्तर देने के लिए आप से इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं आखिरकार Railway group B main kya kya बदलाव किए गए हैं क्योंकि खबरों के मुताबिक यह बताया जा रहा है.कि ग्रुप बी के एग्जाम अब ऑनलाइन मोड में करवाए जाएंगे जो कि एक बहुत बड़ा बदलाव हैं हालांकि railway group B syllbus में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया गया हैं. परंतु कई लोगों के मन में यह सवाल हैं.कि परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने के साथ कहीं सिलेबस में भी बदलाव तो नहीं किए गए तो दोस्तों आप सिलेबस को लेकर बेफिक्र हो जाइए क्योंकि रेलवे एग्जाम में सिर्फ और सिर्फ परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने का ही फैसला लिया है बाकी किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है पेपर का पैटर्न वही पहले जैसा ही रखा गया है. बाकी और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे साथ अंत तक जुड़े रहे हैं. हम आपसे Railway group B exam से जुडी़ हर खबर से रुबरु करवाएंगे.

Railway Exam News 2022

Railway group B की विभागीय परीक्षा की बात करें तो Railway group B exam में बहुत बड़ा बदलाव किया है बदलाव के अंतर्गत रेलवे ग्रुप बी की परीक्षा पहले ऑफलाइन करवाई जाती थी परंतु अब परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन करवाया जाएगा.हालांकि पेपर का पैटर्न तथा सिलेबस पहले जैसा ही है. बस बदलाव किया गया है तो परीक्षा के मोड मैं रेलवे विभागीय परीक्षा में पेपर का पैटर्न ऑनलाइन होने के कारण परीक्षार्थियों को थोड़ी ज्यादा सूज भुज रखकर प्रश्नों के उत्तर देने होंगे प्रश्नों के उत्तर सटीक होने चाहिए क्योंकि पेपर में ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाने हैं इस में नेगेटिव मार्किंग का समावेश किया गया है नेगेटिव मार्किंग के कारण परीक्षार्थियों के सामने चुनौती का लेवल बढ़ जाता है.

Join

Railway Group B Exam Pattern 

 Railway group B ke exam pattern की बात करें ऑनलाइन होने वाली इस रेलवे ग्रुप बी की परीक्षा में कुल डेढ़ सौ ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे यह 150 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का पेपर परीक्षार्थियों को 3 घंटे के अंदर पूरा करना होगा  जो कि ऑनलाइन करवाया जाएगा इस परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार के पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न के चार चार जवाब होगें.जिनमें से आपको एक सही उत्तर का चयन करना होगा  रेलवे की विभागीय परीक्षाओं में क्लर्क से लेकर सुपरवाइजर स्तर तक के कर्मचारियों को अधिकारी के रूप में प्रमोशन देने और  साथ ही अधिकारी को ज्यादा मौके उपलब्ध करवाने के लिए परिवर्तन किए हैं.

Railway Group B Exam overview

Exam Group B
DepartmentDepartment of Railway
Session2022
Negative Marking⅓ Per Question
Total Question150(MCQ)
Exam ModeOnline
Official Websiteindianrailways.gov.in
Railway Exam News 2022
Railway Exam News 2022

Railway Group B Exam Online

 पहली बार इस परीक्षा का आयोजन सेंट्रलाइज स्तर से रेलवे भर्ती बोर्ड बड़ोदरा के माध्यम से किया जाएगा. ग्रुप बी के तहत भर्ती पदों में से 30 फीसदी पद उन रेल कर्मियों के प्रमोशन के लिए रिजर्व रखे जाते हैं जो 5 साल की सेवा पूरी कर लेते हैं.बचे हुए 70 फ़ीसदी पर 5 साल से अधिक की सेवा कर चुके रेल कर्मियों के लिए होते हैं इन सभी रेल कर्मियों को परीक्षा में शामिल होना पड़ता है पात्रता आने पर ही उन्हें ग्रुप बी में प्रमोशन मिलता है 

Railway Exam Group Wise Posts Detail

भारतीय रेलवे बोर्ड, आमतौर पर ग्रुप वाइज भर्ती अधिसूचना की घोषणा करता है रेलवे विभाग के तहत सभी पदों को राजपत्रित और अराजपत्रित श्रेणियों में बांटा गया है राजपत्रित में शामिल हैं (समूह ‘ए’ और ‘बी’) पद और अराजपत्रित शामिल (समूह ‘सी’ और ‘डी’) पद नीचे हमने पदवार शेक्षिण योग्यता का विवरण दिया हैं.

Group “A”ग्रुप ए श्रेणी के तहत पदों को आमतौर पर यूपीएससी द्वारा सिविल सेवा परीक्षा, इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा और संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा आयोजित करके किया जाता है.
Group “B”ग्रुप बी पोस्ट सेक्शन ऑफिसर ग्रेड- अपग्रेडेड पदों को ग्रुप ‘सी’ रेलवे कर्मचारियों से प्रतिनियुक्ति के आधार पर जोड़ता है।
Group “C”ग्रुप सी श्रेणी के तहत पदों में आमतौर पर स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर, क्लर्क, वाणिज्यिक अपरेंटिस, सुरक्षा कर्मचारी, ट्रैफिक अपरेंटिस, इंजीनियरिंग पद (इलेक्ट्रिकल, सिग्नल और दूरसंचार, सिविल, मैकेनिकल) आदि शामिल होते हैं
Group “D”ग्रुप डी श्रेणी के तहत पदों में ट्रैक-मैन , हेल्पर, असिस्टेंट पॉइंट्स मैन, सफाईवाला/सफाईवाली, गनमैन, चपरासी और रेलवे विभाग के विभिन्न प्रकोष्ठों और बोर्ड में विभिन्न पद शामिल हैं।

FAQs related to Railway Group” B”Exam

Q.1 रेलवे ग्रुप बी एग्जाम के लिए ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

ans.रेलवे ग्रुप बी एग्जाम के लिए ऑफिशल वेबसाइट indianrailways.gov.in हैं

Q.2 रेलवे ग्रुप बी  एग्जाम में क्या बदलाव किए गए हैं?

ans. अब रेलवे ग्रुप बी का एग्जाम ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन आयोजित करवाया जाएगा

Q.3 रेलवे ग्रुप बी एग्जाम के सिलेबस में किस प्रकार के परिवर्तन किए गए हैं?

ans. रेलवे ग्रुप बी एग्जाम के सिलेबस में किसी प्रकार के परिवर्तन नहीं किए गए हैं.

OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
PHYSICSHINDI HOMECLICK HERE

 

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.