PTI Bharti 2022: 5546 पदों पर आई बंपर भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

आज के इस आर्टिकल में हम PTI Bharti 2022 के बारे में बात करने वाले हैं. यदि आपका सपना भी सरकारी अध्यापक बनना है तो यह सपना आपका अब पूरा हो सकता है. आगे इस आर्टिकल में हम PTI Vacancy in Rajasthan 2022 in Hindi के बारे में जानेंगे. साथ ही PTI qualification in Hindi पर भी चर्चा करेंगे. यदि आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए हम यहां  PTI Form Online भरना भी बताएंगे. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ते रहे जिससे कि कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी आप से ना छूटे. तो चलिए बिना देरी किए हैं इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानते हैं.

PTI Bharti 2022

हाल ही में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा RSMSSB PTI Notification जारी कर दिया गया है. जिसके लिए सभी योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. PTI Vacancy Rajasthan के लिए 5546 पद निर्धारित किए गए हैं जिसमें से 4899 पद नॉन टीएसपी और 647 पद टीएसपी के लिए आरक्षित है. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 23 जून 2022 से शुरू होने वाली है वही PTI Form last date 22 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है. यदि कोई भी उम्मीदवार PTI Bharti 2022 के लिए आवेदन करना चाहता है तो वह RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है यदि आपको आवेदन करना नहीं आता है तो भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि हम इस आर्टिकल में आगे PTI Form Online भरने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ते रहे जिससे कि कोई भी महत्वपूर्ण बिंदु आप से ना छूटे.

Join

PTI Vacancy in Rajasthan 2022 in Hindi

राजस्थान में PTI Bharti 2022 4 वर्षों के बाद हो रही है यहां भर्ती पिछली बार 2018 में आयोजित की गई थी. इस भर्ती के माध्यम से शारीरिक शिक्षा अध्यापक के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा. पहले इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होगी जो कि 460 अंकों की होगी जिसमें 2 प्रश्न पत्र होंगे. पहला पेपर 200 नंबर का और दूसरा पेपर 260 नंबर का होगा वही स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम 40 नंबर दिए जा सकते हैं. PTI Recruitment 2022 के लिए उम्मीदवारों के लिए ₹450 आवेदन शुल्क रखा गया है वही आरक्षित वर्गों के लिए ₹350 और ₹250 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. PTI Recruitment 2022 के लिए चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 10 के अंतर्गत सैलरी प्रदान की जाएगी. PTI Exam Date 2022 के बारे में बात करें तो PTI Exam Date 2022 25 सितंबर को निर्धारित की गई है. आइए अब इस भर्ती के लिए Rajasthan PTI Eligibility के बारे में जानते हैं.

PTI Bharti 2022 Overview

BoardRajasthan Staff Service Commission
BhartiPTI Bharti
Year2022
PostPhysical Training Instruction Grade III
Vacancy5546
Last Date for Apply22 July 2022
Official Websitehttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/
PTI Bharti 2022
PTI Bharti 2022

Rajasthan PTI Eligibility

PTI Bharti 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास और सरकार या राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त शारीरिक शिक्षा में प्रमाणपत्र (CPED) या शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा (DPED) या शारीरिक शिक्षा में स्नातक (BPED) की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो इस भर्ती के लिए आवेदनकर्ता 1 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो और 40 वर्ष से अधिक का ना हुआ हो. सभी उम्मीदवार ध्यान दें इस भर्ती के लिए उम्र सीमा में और कई सारे प्रावधान रखे गए हैं साथ ही आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी इसलिए आपसे निवेदन है कि उम्र सीमा के बारे में अधिक जानकारी के लिए PTI Bharti notification 2022 डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं.

राजस्थान पीटीआई भर्ती 2022 Syllabus

PTI Bharti Syllabus of General Knowledge of World & India 

  • Global strategies
  • Population trend and distribution
  • Fundamental Rights
  • Globalization and its impacts
  • India and U.N.O
  • Major Political Parties
  • Continents
  • Oceans and their characteristics
  • Monsoonal system
  • Global wind system
  • Environmental problems
  • Features of India’s foreign policy

Rsmssb PTI Geographical, Historical Culture and General Knowledge of Rajasthan Syllabus 

  • Literacy
  • Sex ratio
  • Religious composition
  • Industries
  • Planning
  • Budgetary
  • Trends
  • Location
  • Extent
  • Relief features
  • Climate
  • Drainage
  • Vegetation
  • Agriculture
  • Livestock
  • Dairy development
  • Population distribution
  • Growth
  • Major tourist centers
  • Ancient Culture & Civilization of Rajasthan, Kalibangan, Ahar, Ganeshwar, Barath
  • History of Raj from 8th to 18th Century
  • Integration of Rajasthan
  • History of freedom struggle in Rajasthan
  • Role of women during a Medieval and Modern period
  • Society and Religion

RSMSSB PTI 3rd Syllabus 2022  – Educational Psychology 

  • Learning
  • Development of Learner
  • Personality
  • Motivation
  • Intelligence and creativity
  • Individual differences
  • Development and implications in education

Rajasthan PTI Syllabus 2022- PTI Education and Games Psychology

  • Psychology
  • Sports Psychology
  • Psycho-physical unity
  • Individual differences
  • Transfer of training
  • Growth and Development
  • Importance of Psychology in Education

Rajasthan PTI Syllabus 2022 – Current Affairs 

  • Games and sports aspects
  • Major current issues and happenings at state level related to socioeconomic
  • Political
  • Physical Education
  • Biological Foundation
  • Psychological foundation
  • Physical Fitness
  • Kinesiology
  • Physical and Health-related fitness test
  • Games and Sports as cultural heritage
  • Law of Motion
  • Common Postural Deviations/deformities
  • Sports Massage
  • Therapeutic Modalities in Rehabilitation
  • Prevention and First Aid for Common Sports Injuries

RSMSSB PTI Teacher Syllabus 2021 Theories of Training and Decisions

  • Sports Training
  • Motor Abilities
  • Training Load and Periodization
  • Coaching
  • Officiating
  • Qualities, Qualifications & Responsibilities of a Good Official

RSMSSB PTI Grade III Syllabus – Entertainment Camp and Yoga

  • Recreation
  • Asanas and Its Advantage
  • Theories of Play
  • Organization and Administration
  • Camping
  • Types of Recreational Activities
  • Yoga
  • Pranayama

General Knowledge of Sports, Physical Education and its current affairs

  • Measurement of Playfields and Specifications of Sports Equipment of Above Game / Sports
  • Sports Associations or Federations
  • Modern Olympic Games
  • Fundamental Skills of Above Games / Sports
  • Sports Personalities
  • Latest General Rules of Above Games / Sports
  • Related Sports Terminologies of Above Games / Sports
  • Sports Awards
  • Proper Sports Gear of Above Games / Sports
  • History of Above Games / Sports
  • Important Tournaments and Venues

PTI Form Online कैसे भरें?

  1. PTI bharti के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा. 
  2. इसके बाद आपको होम पेज पर 3rd grade PTI Recruitment 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  3. अब यहां मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियों को दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें.
  4. आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  5. इस तरह आप PTI Form Online भर सकते हैं.

FAQs related to PTI Bharti 2022

Q1. PTI bharti official website क्या है?

Ans. PTI bharti official website https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ है.

Q2. PTI Recruitment 2022 कितने पदों पर निकली है?

Ans. PTI Recruitment 2022 5546 पदों पर निकली है.

Q3. राजस्थान पीटीआई भर्ती 2022 Syllabus क्या है?

Ans. राजस्थान पीटीआई भर्ती 2022 Syllabus ऊपर बताया गया है.

APS Home PageClick Here
About Atul 1526 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*