Post Office Recruitment 2022 – सुनहरा मौका, जल्दी करो आवेदन

Post Office Recruitment 2022 – दोस्तों भारतीय डाक विभाग की तरफ से इंडिया पोस्ट ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप इंडिया पोस्ट में सीधे नौकरी पाना चाहते हैं तो Post office recruitment 2022 पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होगी। दोस्तों इंडिया पोस्ट ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें ग्रामीण डाक सेवक, मल्टी टास्किंग स्टाफ, पोस्टल असिस्टेंट, पोस्ट मेन, साॅर्टिेंग असिस्टेंट, मेल गार्ड जैसे कई पदों पर Post office recruitment 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। जो भी उम्मीदवार इन पदों में कार्य करना चाहते हैं वह Post office recruitment 2022 के लिए निर्धारित तिथि के पहले आवेदन कर सकते हैं।

Post office recruitment 2022

दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि इंडिया पोस्ट एक सरकारी डाक विभाग है। इस सरकारी विभाग में जाॅब पाना एक खुश किसमती है। अगर आपको पता चल जाए कि इंडिया पोस्ट में जाॅब करने के क्या फायदे हैं तो आप भी Post office recruitment 2022 के लिए आवेदन करना चाहेंगे। दोस्तों इंडिया पोस्ट में जाॅब करने के कई फायदों में से एक बड़ा फायदा यह होता है कि इस विभाग में जाॅब करने वालों को ज्यादा काम नहीं करना पड़ता है। इनमें कई कार्यों को ऑनलाइन माध्यम से संचालित किया जाता है। यहां कम कार्य करने की वजह से हर कोई इंडिया पोस्ट में जाॅब पाना चाहता है और कई उम्मीदवारों ने तो Post office recruitment 2022 के लिए आवेदन भी कर दिया है।

Join

दोस्तों इंडिया पोस्ट ऑफिस हेड क्वार्टर दिल्ली में स्थित है। जो कि मिनिस्ट्री ऑफ कम्यूनिकेशन एंड डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के अंतर्गत आता है। Post office recruitment 2022 में आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता, पात्रता और आयु सीमा के बारे में पता होना जरूरी है, यदि वह Post office recruitment 2022 के लिए पात्र हैं तभी वह आवेदन कर सकेंगे, अन्यथा उनका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

Post office recruitment 2022 age limit

दोस्तों बात करें Post office recruitment 2022 में आवेदन हेतु निर्धारित आयु सीमा की तो Post office recruitment 2022 में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जिसकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष हो।

Post office recruitment 2022 education qualification

किसी भी भर्ती में आवेदन करने से पहले अथ्यर्थियों को पता होना चाहिए कि उस भर्ती के लिए योग्यता क्या है। बता दें कि Post office recruitment 2022 में आवेदन हेतु शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है।

  • उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
  • साथ ही केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए संस्थानों से संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण के 60 दिनों की अवधि का कम्प्यूटर सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

Post office recruitment 2022 overview

TopicPost office recruitment 2022
OrganizationIndia Post Office Govt. of India
Article typeGovt. Job
Apply modeonline
Apply last dateplease read article carefully
Age limitMinimum age 18syears & Maximum age 40 years
Eligibility10th pass + Computer Certificate
Job locationAll over India
PostMulti Tasking Staff, Postal Assistant, Post Men, Sorting Assistant, Mail Guard & 1 other
Official websiteindiapost.gov.in
Post Office Recruitment 2022
Post Office Recruitment 2022

Required documents for Post office recruitment 2022

दोस्तों आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह निम्नलिखित दस्तावेजों को तैयार कर लें ताकि Post office recruitment 2022 में आवेदन करते समय कोई परेशानी न हो।

  • (पासपोर्ट साइज) फोटोग्राफ की स्केन काॅपी
  • सिग्नेचर की स्केन काॅपी
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • 10वीं कक्षा अंकसूची प्रमाण पत्र
  • जति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग हेतु)
  • कम्प्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट
  • विकलांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)

Post office recruitment 2022 last date

दोस्तों भर्ती में आवेदन हेतु महत्वपूर्ण तिथि नीचे बताई गई है जिसके अनुसार आपको पता चल जाएगा कि आप कब से और कब तक Post office recruitment 2022 में आवेदन कर सकते हैं।

Post office recruitment 2022 last date (expected)
विवरण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भिक तिथिजुलाई 2022 का दूसरा सप्ताह
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिजुलाई 2022 का चैथा/अंतिम सप्ताह
नोटिफिकेशन जारी करने की तिथिजुलाई 2022 का दूसरा सप्ताह
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिजुलाई 2022

Post office recruitment state wise vacancy

S.No.StatePost vacancies
1महाराष्ट्र2428
2बिहार1940
3छत्तीसगढ़1137
4केरल1421
5आंध्र प्रदेश2296
5दिल्ली233
6तेलंगाना1150
7कर्नाटक2443
8गुजरात1826
9पंजाब516
10झारखण्ड1118
11उत्तर – पूर्वी948
12कुल भर्ती14898

Post office recruitment 2022 exam pattern

दोस्तों Post office recruitment 2022 में आवेदन करने के बाद नियमित तिथि में उम्मीदवारों की परीक्षा ली जाएगी जिसका पैटर्न इस प्रकार होगा

SubjectsNo. of QuestionsMarksTime period
Reasoning Analytical Ability (GK)25253 Hours
Mathematics25253 Hours
English25253 Hours
Hindi25253 Hours
Total data1001003 Hours

Post office recruitment 2022 application fees

दोस्तों कवीर्ड में आवेदन करने के लिए आपको शुल्क का भुगतान भी करना होगा। नीचे हमने वर्ग के अनुसार बताया है कि किस वर्ग के उम्मीदवार को कितने रूप्ये शुल्क के रूप में देना होगा

CategoryApply fees
General100/-
OBC/SC/ST/EWSNill

Post office recruitment 2022 apply online

दोस्तों अगर आपने Post office recruitment 2022 पोस्ट पढ़ लिया है ओर इस भर्ती के लिए पात्र हैं तो नीचे हमने पूरी प्रक्रिया बताई है कि किस प्रकार आप Post office recruitment 2022 में आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • उसके बाद आपको होम पेज पर Registration बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद स्वंय को मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्टर करना है।
  • अब आपको आवेदन शुल्क जमा करना है।
  • अब आपको Registration नंबर और अपनी बेसिक जानकारी अनुसार आवेदन फाॅर्म भरना है।
  • उसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा।
  • अब अपने आवेदन का एक प्रिंटआउट निकाल लेना है।

FAQs about Post office recruitment 2022

#1 इस भर्ती में कौन आवेदन कर सकता है?
दोस्तों इस भर्ती में फ्रेशर और अनुभवी दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए शैक्षणिक योग्यता को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

#2 इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
दोस्तों जुलाई 2022 तक उम्मीदवार Post office recruitment 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

#3 क्या इंडिया पोस्ट में भर्ती के लिए हमें परीक्षा देनी होगी?
जी हां दोस्तों आपको भर्ती में आवेदन के बाद परीक्षा देनी होगी जिसके आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से Post office recruitment 2022 में स्वंय ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दोस्तों इसी तरह की जाॅब अपडेट पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिए।

Official WebsiteClick Here
APSMHOW HOME PAGEClick Here
About Atul 1527 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*