PNB mudra loan Yojana 2022: ऐसे लें आसानी से लोन

PNB mudra loan Yojana 2022 
PNB mudra loan Yojana 2022 

PNB Bank सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा और सबसे अधिक ग्राहक वाला बैंक है। पीएनबी बैंक की स्थापना 1894 ईसवी में हुई थी। स्थापना के 23 वर्ष बाद पीएनबी बैंक की 6940 ब्रांच स्थापित हो गई थी जो 764 शहरों में फैली हुई हैं, पीएनबी बैंक के 10681 एटीएम संपूर्ण भारत में उपलब्ध हैं। पीएनबी बैंक के लगभग 8000000 ग्राहक हैं पीएनबी बैंक हिंदुस्तान में विभिन्न क्षेत्रों जैसे कॉरपोरेट बैंक जैसी सामाजिक पब्लिक क्षेत्रों में अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाता है यही तक नहीं पंजाब नेशनल बैंक की विदेशों में भी कई शाखाएं हैं। दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक mudra loan भी उपलब्ध करवाता है।आज के आर्टिकल में आप PNB mudra loan yojna 2022 , General guidelines for mudra loan , how to apply for mudra loan yojna , PNB mudra loan documents , Punjab National Bank mudra loan application form pdf , mudra loan pnb , आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

PNB Mudra loan Yojana 2022

दोस्तों आज हम आपको PNB Mudra loan Yojana 2022 के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे यहां हम आपको स्पष्ट करवा दें, कि पंजाब नेशनल बैंक लोन स्कीम अपने ग्राहकों को एक बहुत बड़ी संख्या में सुविधाएं उपलब्ध करवाता है इन सुविधाओं में savings account , credit card , debit card , online banking आदि मुख्य हैं। दोस्तों इन सब सुविधाओं के अलावा पंजाब नेशनल बैंक आपको एक और मुख्य सुविधा उपलब्ध करवाता है। इस सुविधा का नाम है PNB mudra loan yojana 2022 आज के लेख में हम इसी पर चर्चा करने वाले हैं। अतः इस PNB mudra loan yojana 2022 के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहिए।

Join

General guidelines for mudra loans

  • पंजाब नेशनल बैंक बड़ी आसानी से लोगों को mudra loan उपलब्ध करवाता है। साथ ही साथ बहुत कम ब्याज लेता है।
  •  इसका परिणाम यह होता है किसानों के ऊपर कोई लोड नहीं रहता।
  • पंजाब नेशनल बैंक ने ब्याज चुकाने के लिए रेश्यो तय किए हैं जिससे कि किसानों को ब्याज चुकाने में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।
  • पंजाब नेशनल बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड पर दो पर्सेंट की ब्याज दर लगाती है।
  • इसके तहत यदि आपने ₹100000 का लोन लिया तो दो परसेंट के हिसाब से किसानों को महज₹2000 प्रतिवर्ष चुकाने होंगे।
  • अगर किसानों को ₹160000 लेने हैं तो यहां तक उसे कोई भी सिक्योरिटी प्रूफ नहीं देना होगा और हां यदि ₹160000 से ऊपर का लोन लेना है तो फिर उसे कुछ सिक्योरिटी या सुरक्षा दस्तावेज देने होंगे।
  • किसानों को किसी आपदा में एक कर्ज में डूबने की नौबत ना आने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के ऊपर बीमा भी किया जाता है।
  • पंजाब नेशनल बैंक अधिकतम ₹300000 का लोन देता है।
  •  जब फसल काट जाती है।तभी भुगतान अवधि तय की जाती है।

 

PNB mudra loan Yojana 2022 Overview

Article namePNB Mudra loan yojana 2022
Mudra loan types1.Shishu loan , 2.kishor loan , 3. Tarun loan
Interest rate9.6 prcent per year
Year2022
ObjectiveMudra loan
BankPunjab national bank
Official websitehttps://www.mudra.org.in 
PNB mudra loan Yojana 2022 
PNB mudra loan Yojana 2022

How to apply for PNB mudra loan yojana 2022

1. Online apply

  • जो भी किसान व्यक्ति PNB mudra loan Yojana 2022 लेने के इच्छुक हैं उनको सबसे पहले पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको Instant loan का ऑप्शन चुनना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको mudra loan 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • यहां पर आपसे आपका मोबाइल नंबर और आधार नंबर मांगा जाएगा।
  • जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर एंटर करेंगे तब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा 
  • आपको यह ओटीपी दर्ज करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना पड़ेगा। आपको अपने आधार नंबर कंफर्म करके अपने बारे में संपूर्ण जानकारी सबमिट करनी पड़ेगी।
  • यहां पर आपसे और भी डिटेल मांगे जा सकते हैं आपको इन्हें भी भरना पड़ेगा।
  • जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे आपसे आपके बिजनेस के बारे में जानकारी मांगी जाएगी आपको इसे भी भरना पड़ेगा।
  • इसके बाद बैंक आफ से पूछेगा कि आप को कितनी राशि का लोन चाहिए। आपको यह भी दर्ज करना पड़ेगा।
  • इतना करने के बाद आपको बैंक ब्यौरा भरना पड़ेगा।
  • यहां पर आप को बैंक से लोन लेने का जो कारण है भरना पड़ेगा।
  • इसके बाद आप लोन अप्लाई का शुल्क अदा करेंगे।
  • सिस्टम स्वता ही आपके लोन की मांगी गई राशि और आपकी इनकम की गणना करेगा।
  • इस तरह आपका pnb mudra loan आवेदन हो चुका है।
  • आप इसके साथ-साथ अपना एप्लीकेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

2. Offline apply

  1. सबसे पहले आपको PNB mudra loan yojana  ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mudra.org.in पर जाना होगा।
  2. यहां पर आपको लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना पड़ेगा।
  3. यहां हम आपके सामने स्पष्ट कर दें शिशु लोन के लिए फॉर्म अलग होता है और किशोर और तरुण  लिए लोन फॉर्म अलग होता है।
  4. आपको अपने लोन के एप्लीकेशन फॉर्म में मोबाइल नंबर , आधार नंबर , नाम , पता सभी प्रकार की जानकारियां देनी पड़ेगी।
  5. और आपको अपने एप्लीकेशन फार्म में दो पासपोर्ट साइज फोटो भी चिपकाने पढ़ेंगे।
  6. फॉर्म भरने के बाद आपको किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट बैंक में जाना होगा और समस्त प्रक्रियाएं पूरी करनी पड़ेगी।
  7. ब्रांच मैनेजर आपसे आपके कामकाज के बारे में जानकारी लेंगे आधार पर आपका mudra loan मंजूर करेंगे।

PNB mudra loan documents

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सरकार द्वारा दिया गया कोई पहचान पत्र
  • डिफेंस कार्ड
  • टेलीफोन बिल
  • बिजली बिल
  • पानी का बिल
  • राशन कार्ड
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • ओबीसी, एससी, एसटी सर्टिफिकेट

Mudra loan PNB

आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम पीएनबी मुद्रा लोन के बारे में बता रहे हैं। पीएनबी मुद्रा लोन एक बहुत ही सहज और आसान लोन है इस लोन के तहत किसान लोन लेकर के बड़ी आसानी से उसका ब्याज चुका सकते हैं। यहां आपके सामने स्पष्ट कर दे पंजाब नेशनल बैंक मुद्रा लोन 9.60 परसेंट की वार्षिक ब्याज पर देता है या दूसरे शब्दों में ऐसे कह लीजिए कि बैंक ₹100 के 1 वर्ष के ₹9.60 ब्याज के रूप में लेता है। हालांकि बैंक का ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर या आप किस चीज का बिजनेस शुरू करने वाले हैं इस पर भी निर्भर करता है। Mudra loan PNB का लाभ प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां पार्टनरशिप फर्म, या कोई कृषि संबंधी बिजनेस आज शुरू करने वाले व्यक्ति ही इस लोन को ले पाएंगे ।

PNB mudra loan तीन प्रकार की श्रेणियों में प्राप्त होता है।

  1. शिशु लोन इस लोन के अंतर्गत आपको सिर्फ ₹50000 का लोन ही प्राप्त होता है।
  2. किशोर लोन इस प्लान में आपको ₹50000 से लेकर ₹500000 तक का लोन मिल जाता है।
  3. तरुण लोन इस लोन के अंतर्गत आपको ₹500000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन मिल जाता है।

FAQs related pnb mudra loan Yojana 

प्रश्न 1 PNB Mudra loan कितनी प्रकार के श्रेणियों का होता होता है?

उत्तर pnb mudra loan 3 प्रकार के श्रेणियों का होता है। 1.शिशु लोन , 2. किशोर लोन , 3. तरुण लोन

प्रश्न 2  पीएनबी मुद्रा लोन pnb mudra loan ki website kya hai?

उत्तर pnb mudra loan वेबसाइट है । https://www.mudra.org.in 

Telegram GroupClick Here
Home PageClick Here

 

About Touseef 3649 Articles
Tauseef was born in Deharadoon, Uttarakhand. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Nainitaal.