PM Kisan Yojana 11th Kist 2022: 11वी किस्त जल्दी आएगी, ऑफिसियल तारीख घोषित

PM Kisan Yojana11th Kist 2022
PM Kisan Yojana11th Kist 2022

PM Kisan Yojana 11th Kist 2022 : नमस्कार दोस्तों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी | अब तक लगभग 10 करोड़ से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल चुका है | पीएम किसान सम्मान निधि योजना का दसवीं किस्त 1 जनवरी 2022 को ट्रांसफर कर दी गई थी अब  सभी किसान पीएम किसान 11वीं क़िस्त की का बेसब्री से इंतजार कर रहे है | अब पीएमओ के एक बयान के अनुसार 11वीं किस्त 2000 रूपए की पीएम किसान  सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में स्थानांतरित की जाएगी | केंद्र सरकार किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने लेकर आई है । सभी किसान मित्रों को बताया जाता है कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत जल्दी किसानों को यह किस्त का पैसा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

पीएम किसान 11वीं किस्त कब आयेगी

केन्द्र सरकार ने अभी 11वीं क़िस्त किसानो के खाते में जमा करने की समय सीमा निर्धारित नहीं की  है, लेकिन अनुमान है कि संभवतः इसे मई 2022 में डाल दी जाएगी। अभी किसानो की ekyc करने की अंतिम तिथी भी बड़ा दी गई है , इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है, पीएम किसान की 11वीं क़िस्त किसानो के खाते में जल्द ही आ सकती है किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 11 बी किस का फायदा लेना चाहते हैं। तो आपको ई केवाईसी करवाना बहुत ही जरूरी और अति आवश्यक है। यदि ekyc नहीं किया गया तो फिर आपका पैसा रुक सकता है इसलिए वे किसान जिन्होंने ekyc नहीं किया करवा ले.

पीएम की इस योजना के अंतर्गत दसवीं किस्त का पैसा 1 जनवरी 2022 को ही किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिया गया था देश के करोड़ों किसान के खाते में ₹2000 रूपये आ गए.

Read This Also –

Join

PM Kisan Yojana 11th Kist 2022 Overview

Name of the scheme Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana
regulated by central government
When was launched  2018
launched by PM Narendra Modi
Beneficial small and marginal farmers
Profit Rs.6000 per annum
PM Kisan 11th installment likely to be released August 2022
Mode  DBT
Current Status 11th Installment
Official website pmkisan.gov.in
PM Kisan Yojana11th Kist 2022
PM Kisan Yojana11th Kist 2022

 

पीएम किसान योजना का पैसा कितना आता है 

जैसा कि हम  सभी जानते है कि पीएम किसान योजना केंद्र सरकार द्वारा केवल किसानों के लिए शुरू की है, पी एम किसान योजना के अंतर्गत सभी पात्र किसानों के खाते में  वार्षिक 6000/- रूपए तीन सामान किस्तों में दिए जाते है। प्रत्तेक क़िस्त में 2000 रूपये की धनराशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किये जाते है। यह रकम किसानो के खाते में आ जाती है 

पीएम किसान योजना के 11वी किस्त के लिए ई केवाईसी कैसे किया जाता है 

  • ✔️ सबसे पहले को आपको PM kisan की Officially https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
  • ✔️ इसके बाद आपको अपने स्क्रीन पर राईट साइड में सबसे ऊपर ekyc का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • ✔️ आपको आपको इस ekyc वाले आप्शन को क्लिक करना होगा।
  • ✔️ अब आप  अपना आधार नंबर दर्ज कीजिये।
  • ✔️ इसके बाद आपको captcha कोड एंटर करके search button press करना होगा।
  • ✔️ अब आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
  • ✔️ इसके बाद आपके द्वारा भरी गई सभी डिटेल्स वैलिड हो जाएंगी तो आपका ई केवाईसी प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
  • ✔️ अगर आप का प्रोसेस नहीं हुआ तो आपको इनवेलिड ई केवाईसी का मैसेज मिलेगा।
  • ✔️ इसको आप नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर ठीक करवा सकते हैं।

आइए जानते हैं 11वी किस्त की कुछ विशेष जानकारी को

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत उनकी पहली किस्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच आया था। वहीं दूसरी किस्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच ट्रांसफर किया जाता है। इसके अलावा तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 30 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है। इस हिसाब से अगर देखा जाए तो अप्रैल के शुरुआत में किसानों के खाते में गाड़ी में किस्त का पैसा आ सकता है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है अप्रैल महीने में शुरुआत या लास्ट में यह पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

कभी-कभी किसानों के खाते में यह पैसा नहीं आता है

यदि आपके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं installment नहीं आई है तो हो सकता है।आपके डॉक्यूमेंट में कोई कमी हो या आप आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ हो । आपके द्वारा दी डिटेल्स  आधार अकाउंट नंबर और बैंक के अकाउंट नंबर में से कुछ भी गलत हो सकता हाउ जिसके कारण आपके अकाउंट में क़िस्त नहीं आई आपको अपने कागज फिर से चेक करना चाहिए pmkisan-ict@gov.in इस ईमेल आईडी के माध्यम से आप अपना कंप्लेंट दर्ज कर सकते हो

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर

  1. ✔️ पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266
  2. ✔️ पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261
  3. ✔️ पीएम लैंडलाइन नंबर 011- 23381092, 23382401
  4. ✔️ पीएम किसान न्यू हेल्पलाइन नंबर11-24300606, 0120-6025109

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना स्टेटस कैसे चेक करें

  • ✔️ सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट कीजिये
  • ✔️ वेबसाइट पर जाने के बाद राईट साइड  किसान कॉर्नर क्लिक कीजिये ।
  • ✔️ बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक कीजिये 
  • ✔️ स्टेटस चेक करने के लिए आपको आधार नंबर मोबाइल नंबर और कुछ डिटेल्स डाल दीजिये
  • ✔️ सभी प्रोसेस पूरा होने के बाद लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
TELEGRAM GROUP CLICK HERE
PH HOME PAGE CLICK HERE