आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि PM Daksh Yojana Kya Hai? इस आर्टिकल में हम आपको PM Daksh Yojana Online Registration कैसे करना है. PM Daksh Yojana last date क्या है आदि सभी के बारे में जानेंगे. इसके साथ ही बहुत सारे लोग PM DAKSH Yojana Courses list के बारे में भी जानना चाहते हैं उनको भी हम इस बारे में जानकारी देंगे कि आखिर इस योजना के अंतर्गत कौन-कौन से कोर्स सम्मिलित हैं. सरकार ने इस योजना को क्यों शुरू किया है. PM-DAKSH Yojana launch date के बारे में भी जानेंगे कि आखिर इस योजना को कब शुरू किया गया है और इस योजना का उद्देश्य क्या है. आदि सभी चीजों के बारे में हम चर्चा करने वाले हैं. यदि अभी तक भी प्रधानमंत्री दक्ष योजना के बारे में जानकारी नहीं है तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप PM-DAKSH online training लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.
PM Daksh Yojana 2022
भारत सरकार द्वारा भारत के लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए भरपूर प्रयास करती रहती हैं. इसलिए सरकार आए दिन नई नई योजनाएं शुरू करती रहती है. इसी तरह केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता (एम्पावरमेंट) मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार जी द्वारा 7 अगस्त 2022 को प्रधानमंत्री दक्षता और कौशलता संपन्न हितग्राही योजना की शुरुआत की गई है. पीएम दक्ष योजना की शुरुआत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय व राष्ट्रीय ई-गवर्नेस डिवीज़न (NEGD) दोनों ने मिलकर की है. इस योजना के अंतर्गत आरक्षित वर्ग के लोगों और कर्मचारियों को कोर्स करवाकर ट्रेनिंग दी जाएगी और उनके कौशल को अधिक विकसित किया जाएगा और जिनके पास पहले से ही कौशल है उनको और एडवांस बनाया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग से संबंध रखने वाले नागरिक, सफाई कर्मियों के टारगेट किये गए लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी.
PM Daksh Yojana 2022
यह योजना सभी लोगों के लिए समान रूप से लाभकारी होने वाली है PM Daksh Yojana 2022 के अंतर्गत अप स्किलिंग, री स्किलिंग, शार्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम, लॉन्ग टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम और एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग मिलेगी और जिन लोगों की अटेंडेंस 80% से ऊपर होगी उन लोगों को ट्रेनिंग समयावधि में ₹1000 से लेकर ₹15 तक का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. इसके माध्यम से सरकार विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों की तलाश कर उचित व्यक्ति को कौशल के अनुसार काम देगी. इस तरह देश में बेरोजगारी की दर कम होगी. लोगों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा PM दक्ष पोर्टल व मोबाइल एप भी लॉन्च किया गया है. जिससे कि कोई भी आवेदन करता घर बैठे हुए ही आसानी से अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है.
- pm kisan 12 kist kab aayegi 2022
- PM Kisan Yojana Beneficiary Status Update
- PM Kisan 12th Installment Date 2022
- Pradhan Mantri Awas Yojana 2022 New List
- PM Kisan 12th Payment Status Check 2022
- PM Kisan Tractor Yojana
- PM Awas Yojana Gramin
- PM Kisan Tractor Scheme
PM Daksh Yojana Kya Hai Overview
Yojana | PM Daksh Yojana |
Started In | 07 August 2022 |
Started By | केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता (एम्पावरमेंट) मंत्री श्री वीरेंद्र कुमार जी द्वारा |
Under | Central |
Beneficiary | Indian Citizens |
Benefits | Training |
Official Website | pmdaksh.dosje.gov.in |

PM DAKSH Yojana Courses list
इस योजना के अंतर्गत 4 तरह के कार्यक्रम रखे गए हैं जो कि प्रधानमंत्री दक्ष योजना के अंतर्गत लोगों को प्रदान किए जाएंगे. PM DAKSH Yojana Courses list निम्नलिखित है
- Long Term Training Programmes ( 6 Months to 1 Year)
- Short Term Training Programmes (upo 500 hours)
- Upskilling programmes (32-80 hours)
- Entrepreneurship Development Programmes ( upto 90 hours)
Documents List for PM Daksh Yojana 2022
- आवास प्रामाण पत्र
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
- आय प्रमाण पत्र
- व्यापार प्रमाणपत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
PM Daksh Yojana Online Registration
- PM Daksh Yojana Online Registration करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री दक्ष योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmdaksh.dosje.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको होम पेज पर उम्मीदवार पंजीकरण / Candidate Registration वाले विकल्प पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा.
- इसके बाद मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी सावधानीपूर्वक सही-सही दर्ज करें इसके साथ ही आपको अपना फोटो भी अपलोड करना होगा.
- अब आपको आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा.
- यह पूरा हो जाने के बाद आपको प्रशिक्षण विवरण / Training Details दर्ज करनी होती है.
- इसके बाद आपको अपना बैंक का अकाउंट भी ऐड करना होगा.
- अंत में आप अपने आवेदन पत्र का फाइनल सबमिट कर दें.
FAQs Related to PM Daksh Yojana Kya Hai
Q1. PM Daksh Yojana last date क्या है?
Ans. प्रधानमंत्री दक्षि योजना की लास्ट डेट के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है.
Q2. PM Daksh Yojana Online Registration कैसे करें?
Ans. ऊपर बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
JOIN TELEGRAM GROUP | CLICK HERE |
PHYSICSHINDI HOME | CLICK HERE |