physics class 12 test 1 विद्युत आवेश तथा क्षेत्र

 कक्षा 12 भौतिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न

पाठ – 1 विद्युत आवेश तथा क्षेत्र

                             टेस्ट -1

1. दो बिंदु आवेशों के मध्य लगने वाले आकर्षण बल अथवा प्रतिकर्षण बल के लिए कूलाम के नियम का वेक्टर स्वरूप लिखिए।

Join

 

2. वैद्युत द्विध्रुव से आप क्या समझते हो? उदाहरण लिखिए।

उत्तर – वह निकाय जिसमें दो बराबर परंतु विपरीत प्रकार के बिंदु आवेश एक दूसरे से अल्प दूरी पर स्थित हो वैद्युत द्विध्रुव कहलाता है। उदाहरण – HCL, H2O

3. 3.2 कूलाम आवेश कितने इलेक्ट्रॉनों द्वारा निर्मित होगा?

 

4. एक माइक्रो कूलाम के दो बराबर एवं विपरीत प्रकार के आवेश 2 मिली मीटर दूर रखे हैं। इस वैद्युत द्विध्रुव का द्विध्रुव आघूर्ण ज्ञात करो।

physics

5. किसी गोली पृष्ठ के अंदर यदि +q आवेश रख दिया जाए तो संपूर्ण पृष्ठ से निकलने वाला वैद्युत फ्लक्स कितना होगा?

 

 

6.

7. स्थिर विद्युत की में गौस के नियम का उल्लेख करो।

 

8. विद्युत क्षेत्र की तीव्रता क्या होती है? इसका मात्रक भी लिखो।

उत्तर – विद्युत क्षेत्र में किसी बिंदु पर रखे परिक्षण आवेश पर लगने वाले वैद्युत बल तथा परीक्षण आवेश के अनुपात को उस बिंदु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता कहते हैं। इसका मात्रक न्यूटन प्रति कूलाम है।

9. रेखीय आवेश घनत्व से क्या तात्पर्य है?

उत्तर – किसी एक समान आवेशित अनंत लंबाई के तार की प्रति एकांक लंबाई पर आवेश की मात्रा को रेखीय आवेश घनत्व कहते हैं। इसे लेमदा से प्रदर्शित करते हैं।

10. विद्युत फ्लक्स की परिभाषा मात्रक तथा विमा लिखो।

उत्तर – किसी विद्युत क्षेत्र में स्थित किसी काल्पनिक पृष्ठ से, पृष्ठ के लंबवत दिशा में गुजरने वाली कुल विद्युत बल रेखाओं की संख्या को उस पृष्ठ से बद्ध वैद्युत फ्लक्स कहते हैं।

इसका मात्रक न्यूटन वर्ग मीटर प्रति कूलआम अथवा वोल्ट मीटर है।

इसका विमीय सूत्र [ ML3T-3A-1]

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

About Atul 1510 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*