PayTm Se Paise Kaise Kamaye 2022 : ये है पेटीएम से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके

नमस्कार दोस्तों! क्या आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं….? या ghar baithe paise kaise kamaye 2022 की तलाश कर रहे हैं। अगर हां तो आप सही जगह आए हैं क्योंकि आज हम आपको paytm se paise kaise kamaye इस विषय पर जानकारी देने वाले हैं। दोस्तों आपने PayTM App के बारे में तो सुना ही होगा और आपमें से कई लोग PayTM ऐप का यूज भी करते होंगे। पेटीएम का युज करने वाले लोग ये जानते ही होंगे की paytm ने कई मुश्किल कामों को आसान कर दिया है वहीं कुछ ऐसे काम भी है जिसके लिए घर से निकलना जरूरी होता था लेकिन पेटीएम ने अब उसे भी लगभग आसान कर दिया है। बिजली, पानी के बिल भुगतान से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग और बैंक मनी ट्रांजेक्शन आप सब इस ऐप के जरिए बड़ी आसानी से कर सकते हैं। और आज के लेख में तो हम आपको कई ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे आप घर बैठे paytm se paise kama sakte हैं। तो फिर देर किस बात की इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़िए और paytm se paise kaise kamaye जान जाइए। तो चलिए शुरू करते हैं आज का हमारा आर्टिकल 

PayTm App क्या है

Paytm app लोगों के बीच काफी पॉपुलर है जो की डिजिटल वॉलेट की तरह काम करता है और इससे ऑनलाइन बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन मनी ट्रांजेक्शन, शॉपिंग जैसे काम बड़ी ही आसानी से घर बैठे ही हो जाते हैं। Paytm App की शुरुआत साल 2010 में की गई थी इसके ceo विजय शेखर शर्मा है और इसका हेडक्वार्टर नोएडा, उत्तर प्रदेश में स्थिति है। Paytm एप्लीकेशन की अगर बात करें तो यह एक सिक्योर app है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट से लिंक करके अपने बैंक से किसी दूसरी बैंक में ट्रांजेक्शन कर सकते हैं या फिर अपने ही पेटीएम वॉलेट से अपनी बैंक में पैसा भेज सकते हैं या उसी तरह बैंक से वॉलेट में पैसे सेंड कर सकते हैं। आप स्वयं से एक से ज्यादा बैंक खाते भी पेटीएम से लिंक कर सकते हैं।

Join

Paytm Se Paise Kaise Kamaye 2022

Paytm एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप पैसे का ऑनलाइन आदान प्रदान तो कर ही सकते हैं इसके साथ ही आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा भी कमा सकते हैं। ऐसे कई मध्यम है जिसके द्वारा आप paytm se paise kama सकते हैं जैसे पेटीएम से मिले कैशबैक के जरिए, पेटीएम के प्रोडेक्ट सेल करके या अपना खुदका प्रोडक्ट सेल करके, एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा आदि। इसके साथ ही आप प्रोमो कोड या गेम खेलकर भी पेटीएम से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको खुद पेटीएम का युज करना होगा एवं इसकी eKYC करवानी होगी जिसके बाद आप बड़ी आसानी से पेटीएम द्वारा ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।

PayTm Se Paise Kaise Kamaye 2022 Overview

TopicDetails
ArticlePayTm Se Paise Kaise Kamaye 
CategoryOnline Paise Kaise Kamaye
ApplicationPaytm
Paytm App Download Mention Below 
Established in 2010
CEO Vijay Shekhar Sharma
HeadquartersNoida, India
Year 2022
Official Websitehttps://Paytm.com

PayTm Se Paise Kaise Kamaye 2022
PayTm Se Paise Kaise Kamaye 2022

PayTm App Download Kaise kare

Paytm App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इस app को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना है और ये ऐप बड़ी आसानी से आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा।

  • Paytm App Download करने के लिए अपने फोन के प्ले स्टोर में जाएं।
  • अब यहां सर्च ऑप्शन में Paytm wallet and recharge टाईप करें।
  • अब आपको paytm wallet and recharge ऑप्शन को ओपन करना है और इंस्टॉल के बटन को दबाना है।
  • कुछ ही देर बार आपके मोबाइल में Paytm App Download हो जायेगा।
  • अब आपको Paytm App को ओपन करके login to Paytm पर क्लिक करना है
  • आगे की स्टेप में आपको create new account पर जाना है और वहां अपने मोबाइल नंबर को डालें और Proceed securely पर क्लिक करें।
  • आपके दर्ज किए हुए नंबर पर एक ओटीपी आयेगा जिसे आपको एंटर करना है।
  • इसके बाद आपसे कुछ पर्सनल डिटेल्स मांगी जाएंगी जैसे आपका नाम, जन्म तिथि, gender आदि। इन सभी डिटेल्स को भरकर आपको confirm बटन दबाकर सबमिट करना है।
  • इतना करते ही आपका Paytm App Account बनकर तैयार हो जाएगा।

दोस्तों ये था हमारा आज का आर्टिकल Paytm se paise kaise kamaye 2022 जिसके माध्यम से हमने paytm se earning kaise kare बताया है। उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी ऐसे ही हमारा साथ देने और आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Paytm se paise kaise kamaye

  • आप जब भी पेटीएम से मनी ट्रांजेक्शन करते हैं, या बिल पेमेंट करते हैं तो आपको इस पर कैशबैक मिलता है जिसका अमाउंट सीधे आपके paytm wallet में आता है।
  • आप पेटीएम पर अपना प्रोडक्ट बेच कर भी ghar baithe paise kama सकते हैं इसके लिए आपको अपना प्रॉडक्ट पेटीएम पर अपलोड करना है अब जब लोग उस product को देखेंगे और खरीदेंगे तो इससे आपकी earning होगी।
  • आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके और सेल करके भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
  • आप अपना रेफरल कोड सेंड करके भी पैसा कमा सकते हैं, जब आपके रेफरल कोड से कोई पेटीएम एप्लीकेशन डाउनलोड करता है तब आपको उसका अच्छा कैशबैक मिलता है।
  • इन सबके अलावा आप पेटीएम से गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं। जब आप इन गेम्स को खेलते हैं और जीतते है तो आपको इसके पैसे या ऑफर कूपन मिलते हैं 

FAQ related to PayTm Se Paise Kaise Kamaye

Q1. Paytm Account kaise banaye

Ans. Paytm Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में Paytm App को डाउनलोड करना होगा। जिसके बाद आप पेटीएम अकाउंट बना सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर आर्टिकल में बताई है।

Q2. PayTm app क्या है ?

Ans. Paytm एक एंड्रॉयड फोन एप्लीकेशन है जो की डिजिटल वॉलेट की तरह काम करता है जिसके इस्तेमाल से आप ऑनलाइन लेन – देन, शॉपिंग, बिल पेमेंट जैसे कामों के लिए कर सकते हैं।

APS Home PageClick Here

About Atul 1527 Articles
Atul was born in Ahmedabad. He began writing in 2021, and has contributed to the educational and finance content. He lives in Ahmedabad.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*